Tuesday 07 November 2023 04:28 PM IST : By Nishtha Gandhi

बच्चों का कमरा सजाते समय ना करें फेंग शुई के अनुसार ये गलतियां

768096673

ज्योतिषाचार्य और वास्तु एक्सपर्ट डॉ. आरती दहिया से लें बच्चों के कमरे के लिए फेंग शुई टिप्स-

1 फेंग शुई नेगेटिव एनर्जी को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बच्चा अगर पढ़ाई में नर्वस होता है और नेगेटिव बातें ज्यादा सोचता है, तो इसे दूर करने के लिए उनके कमरे में ईविल आई लगाएं। इसका उनकी सोच पर पॉजिटिव असर पड़ता है।

2 जो बच्चे पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सपना देखते हैं, उनकी स्टडी टेबल पर क्रिस्टल ग्लोब होना चाहिए। यह बच्चों के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है।

3जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता या फिर वे अच्छे मार्क्स नहीं ला पाते, एेसे बच्चों के लिए फेंग शुई ग्रीन लैंप बहुत मददगार है। इसे घर की उत्तर दिशा में लगाएं। इससे पढ़ाई में मन लगता है और रिजल्ट भी बहुत अच्छा आता है।

4 बच्चों की स्टडी टेबल का मुंह दीवार व दरवाजे की तरफ नहीं होना चाहिए और ना ही इसे कमरे के बीचोंबीच रखना चाहिए। इसे कमरे की नॉर्थ-ईस्ट दिशा में खिड़की के दायीं तरफ रखें। अगर खिड़की ना हो, तो बायीं तरफ एक मिरर टांग दें। स्टडी टेबल पर क्रिस्टल बॉल रखना भी फायदेमंद है।

5 विंड चाइम के हिलने से आती मधुर ध्वनि नेगेटिव एनर्जी दूर करती है। इसी तरह स्टडी टेबल की नॉर्थ-ईस्ट दिशा में एमेथिस्ट ट्री लगाने से बच्चों की याददाश्त तेज होती है।

6 बच्चों के कमरे में लाइटिंग अच्छी होनी चाहिए। स्टडी टेबल के दोनों तरफ अच्छी रोशनी वाले लैंप रखें और इनके कमरे में फ्लोरोसेंट लाइट्स ना लगाएं।

7 बच्चों का कमरा हो या स्टडी रूम, इसे हमेशा साफ-सुथरा व क्लटर फ्री रखें। बेकार की चीजों को फेंक दें, किताबें करीने से सजा कर रखें और कपड़े यहां-वहां फेंकने के बजाय अलमारी में रखें।