Thursday 02 November 2023 05:32 PM IST : By Ruby Mohanty

घर सजाते हुए 4 c’s का रखें ध्यान

decor-3

होम डेकोर के 4 C’s हैं -क्रिएटिविटी, कंफर्ट, कलर कंट्रास्ट और कंटेंपरेरी। वर्ष 2023-24 में पहले की तुलना में पर्यावरण और लोगों की जरूरत व पसंद के मुताबिक होम डेकोर ने अपना रूप और रंग बदला है। शिकागो बेस्ड इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट डिजाइनर वशिष्ट राजानी नए ट्रेंड पर दे रहे हैं अपनी कुछ विशेष सलाह-

सस्टेनेबल और इको फ्रेंड्ली डिजाइन-पर्यावरण को ले कर सजगता की वजह से इको फ्रेंड्ली डेकोर ऑप्शन की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है। इन दिनों इंटीरियर में रिसाइकिल और अपसाइकिल मटीरियल का प्रयोग किया जा रहा है। बजट लाइट्स, इको फ्रेंड्ली पेंट्स, कम से कम वेस्ट और ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को सुरक्षित रखनेवाले होम डेकोर को सराहा जा रहा है।

decor-2

अर्दी और नेचुरल-इस साल वॉल डेकोर में नेचर इंस्पायर्ड अर्दी कलर्स को पसंद किया रहा है। दरअसल, कोविड जैसी महामारी के बाद लोग प्रकृति की सुरक्षा को ले कर सोचने लगे हैं। इसीलिए होम डेकोर में अर्दी टोन का इस्तेमाल उन्हें सुरक्षा का अहसास कराता है। लोग इंटीरियर में वॉर्म शेड जैसे टेराकोटा, डीप ग्रीन, सैंडी बेज, रिच ब्राउन की मांग कर रहे हैं। इन कलर्स के साथ तालमेल बैठाने के लिए वुड, स्टोन और जूट अच्छे लग रहे हैं, जोकि फर्नीचर, फ्लोरिंग, एक्सटीरियर डेकोरेशन में इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

मॉडर्न और विंटेज डेकोर-मॉडर्न और विंटेज यानी नए और पुराने का बैलेंस इस साल के डेकोर ट्रेंड में दिख रहा है। स्लीक, कंटेंपरेरी फर्नीचर और एंटीक डेकोरेटिव पीस इस साल होम डेकोर ट्रेंड को खास बना रहे हैं। लिविंग स्पेस में इस ट्रेंड का असर ज्यादा दिख रहा है।

decor-1

ज्योमेट्रिकल डेकोर ट्रेंड-फर्नीचर, डेकोरेटिव पीस, वॉल डेकोर पीस, लाइट्स के शेप एंड साइज में ज्योमेट्रिकल टच दिख रहा है। यह डेकोर को लाइट लुक देता है।

मैक्सीमिलिज्म-काफी समय से मिनीमिलिज्म को डेकोर ट्रेंड में प्राथमिकता दी जा रही थी। लेकिन मैक्सीमिलिज्म भी डेकोर की दुनिया में लौटने लगा है। जो लोग अपने घर को अपनी इंडिविजुएलटी के साथ दिखाना चाहते हैं, वे अपने घर में खास बोल्ड कलर्स, इंट्रिकेट (पेचीदा) पैटर्न, मिक्स टेक्सचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह चॉइस युवाओं के बीच भी पॉपुलर हो रही है। अगर आप मैक्सीमिलिज्म डेकोर में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सिंगल बड़े फर्नीचर, पूरी दीवार पर बोल्ड कलर का बड़े आर्टिस्टिक फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते हैं। पर सबसे अहम बात कि आपके पास स्पेस कितना है।

decor-4

हैंडीक्राफ्ट और होम डेकोर-हस्तशिल्प कलाओं को बढ़ावा देने के लिए हैंडमेड सिरामिक, हस्तशिल्पवाले फर्नीचर और होम डेकोर के स्पेशल पीस खासे पॉपुलर हैं।

मल्टीफंक्शनल स्पेस-छोटे कमरे को बड़ा दिखाना है, तो दीवारों पर हल्के या सफेद रंग करने की सलाह दी जाती है। एक ही कमरे को कुछ समय के लिए लिविंग रूम और कुछ समय के बाद बेडरूम में तब्दील कर सकते हैं, जिसके लिए मल्टीफंक्शनल फर्नीचर काफी मददगार साबित हो रहे हैं। स्टडी टेबल, सोफा, कन्वर्टेबल बेड, डाइनिंग टेबल जैसे फर्नीचर काफी उपयोगी दिख रहे हैं।

सस्टेनेबल लाइटिंग-एलईडी जैसे एनर्जी एफिशियंट और सस्टेनेबल लाइटिंग ऑप्शन इस साल भी डेकोर ट्रेंड में रहेंगे। इससे बिजली की खपत भी कम हो रही है।

बोहेमियन डेकोर ट्रेंड-इस डेकोरेशन में ढेर सारे शोख रंग, लाइट्स, मिक्स फैब्रिक टेक्सचर, रंगबिरंगे गमलों में लगे पौधों का प्रयोग किया जाता है।