Tuesday 25 July 2023 03:04 PM IST : By Nishtha Gandhi

लिविंग रूम अरेंजमेंट आइडियाः सजाएं सपनों का आशियाना

interior-1

घर चाहे कितना ही साधारण हो, हम सभी चाहते हैं कि लिविंग रूम दिखने में सुंदर और करीने से सजा हो। छोटा या बड़ा, यह कमरा कैसा भी हो, हर कोई इसे अपनी रुचि के अनुरूप सजाता है। अगर आप भी अपने घर के इंटीरियर में कुछ बदलाव करना चाहते हैं, तो जयपुर की इंटीरियर डिजाइनर सुनीता कासलीवाल द्वारा बताए टिप्स पर गौर फरमाएं-

फ्लोटिंग शेल्व्स लगाएंः फ्लोटिंग शेल्व्स आपको किसी भी दुकान में या फिर ऑनलाइन बेहद आसानी से मिल जाती हैं। ये कई कलर्स, शेप्स व साइज में आती हैं। दीवार के पेंट व फर्नीचर के कलर्स के हिसाब से आप ये शेल्व्स खरीद सकती हैं। इन पर किताबें, फ्लावर वास, छोटे प्लांट्स, फोटो फ्रेम्स, डेकोरेटिव आइटम्स जैसी कई चीजें आप सजा सकती हैं। छोटे स्पेस को सजाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इससे आपके कमरे में बहुत ज्यादा सामान और फर्नीचर जमा नहीं होता।

बड़े सोफे की जगह बेंच और स्टूल्स लगाएंः यह जरूरी नहीं है कि आप के ड्रॉइंगरूम में फाइव सीटर सोफा ही हो। यह ज्यादा जगह घेरता है और खासकर दूसरे शहरों में जा कर नौकरी करने वाले युवा दंपती बहुत ज्यादा फर्नीचर इकट्ठा करना पसंद भी नहीं करते। इससे घर शिफ्ट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे तो बेहतर है कि घर में बड़े सोफे की जगह टू सीटर सोफा और उसके साथ बेंच व स्टूल्स लगाए जाएं। ये कम जगह घेरते हैं और इन्हें अपनी सहूलियत के हिसाब से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना भी आसान होता है। खासकर लकड़ी के बेंच का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि समय-समय पर इन्हें अलग रंग में पेंट करवा कर आप कमरे का लुक बदल सकते हैं। इन्हें कंफर्टेबल बनाने के लिए इन पर बैठने के लिए पतली गदि्दयां जरूर रखें।

interior

विंडो के पास वर्क स्टेशनः बहुत सी कंपनियों में अभी वर्क फ्रॉम होम जारी है। अब घर में इसके लिए भी जगह बनानी जरूरी हो गयी है। जगह की कमी हो और बाकी मेंबर्स को डिस्टर्ब भी ना करना चाहते हों, तो एक छोटी कंप्यूटर टेबल खिड़की के पास लगाएं। नेचुरल लाइट आने से काम करते समय आप फ्रेश महसूस करेंगे। अपने वर्क स्टेशन के आसपास हैंगिंग प्लांट्स भी लगाए जा सकते हैं।

सीलिंग की हाइट के हिसाब से फर्नीचरः पुराने स्टाइल के घरों में सीलिंग की हाइट काफी ज्यादा रखी जाती थी। अगर आपका घर भी ऐसा है, तो फर्नीचर उसी हाइट का खरीदें। ऊंची छत वाले घरों में लंबा फर्नीचर लगाएं। ऐसा सोफा व कुर्सियां जिनकी बैक ऊंची हो, लंबा बुकशेल्फ या कॉर्नर स्टैच्यू ऐसी चीजें हैं, जो आपके कमरे को बैलेंस्ड लुक देंगी।

पॉट्स के बजाय हैंगिंग प्लांट्स लगाएंः पौधे लगाने से घर में पॉजिटिविटी बढ़ती है। छोटी जगह हो, तो पॉट्स में पौधे लगाने से काफी स्पेस इस्तेमाल हो जाती है। इसकी बजाय हैंगिंग प्लांट्स लगाए जा सकते हैं। अगर वे पसंद ना हों, तो वर्टिकल शेल्फ में आप पॉट्स रख सकती हैं। वर्टिकल गार्डन यानी एक फ्रेम में भी आप कई तरह की लताअों वाले पौधे लगा कर घर सजा सकती हैं।