पूरे साल हम इंतजार करते हैं दीपावली का, ताकि घर की साज-सज्जा से जुड़ी शॉपिंग दिल खोल कर कर सकें। मगर बात तो तब है, जब शॉपिंग पॉकेट पर भी बहुत भारी ना पड़े और घर भी मन मुताबिक सज जाए। इसके लिए एक दिन निकालें और अपनी लोकल मार्केट का जायजा लें। होम डेकोर की ऐसी चीजें खरीदें, जो बहुत महंगी ना हों, मगर उनसे कलात्मकता झलके। बहुत छोटी-छोटी चीजों से भी घर को पिक्चर परफेक्ट लुक दिया जा सकता है। समय हो तो कुछ चीजें घर में भी बना सकती हैं, कुछ पुरानी और कुछ नयी चीजों का मिक्स एंड मैच करके देखें। रीडिजाइन-रीअरेंज करें और घर सजा लें।

- घर की सजावट में जो आनंद ताजे फूल-पत्तियों का है, वह और किसी चीज में नहीं। ड्रॉइंगरूम के एक कॉर्नर पर छोटे-बड़े प्लांटर्स, वासेज की ग्रुपिंग करें और ताजे फूल-पत्तियों से सजाएं। दीवाली की रात इन पर फेयरी लाइट्स लगा दें।
- अगर घर के बाहर लॉन या गार्डन है तो कुछ पेपर कंदील वहां लगा कर देखें। रात में इनकी रौनक अलग ही नजर आएगी।
- त्योहार के आसपास लगने वाले मेलों में भी कई बार होम डेकोर से जुड़ी कलात्मक चीजें मिल जाती हैं। सुंदर चित्रकारी वाले वासेज या कलाकृतियां घर के एंट्रेंस, ड्रॉइंगरूम या बालकनी में रंग बिखेर देंगे।

- लिविंग रूम या बालकनी-टैरेस गार्डन में वॉटर एलिमेंट जोड़ें। बुद्ध प्रतिमा के साथ पानी की धीमी आवाज मधुर संगीत का अहसास कराएगी।
- दीवाली पर मेहमानवाजी तो होगी ही ! अपनी टेबल को सुंदर क्रॉकरी, फ्रेश फ्लावर्स और कटलरी से सजाएं।
- मंदिर या एक कॉर्नर पर खूबसूरत दीयों व कैंडल्स का अरेंजमेंट ऐसे करें कि सबकी नजर ठहर जाए।
- वॉल कैंडल होल्डर भी लगा सकती हैं। कंसोल पर एक प्लांट लगाएं और ऊपर कैंडल होल्डर में कैंडल जलाएं।
- बालकनी में मनीप्लांट या लतरों वाले प्लांट पर गेंदे के फूलों की लड़ियां लटकाएं। आसपास हैंगिंग लालटेन, मिट्टी के हैंगिंग दीये या बंदनवार की ग्रुपिंग करें। एक अलग ही छटा बिखरेगी।
- भोग-प्रसाद के लड्डू हमेशा सामान्य प्लेट में क्यों रखें ! दिलचस्प शेप वाली प्लेट्स लाएं या फिर पाम, केले के पत्तों को शेप दे कर उन पर मिठाइयां सजाएं।
- एक कॉर्नर में मिट्टी या मेटल के पॉट में पानी भरें, इनमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें और फ्लोटिंग अरोमा दीये जला दें। चंद घंटों तक ये दीये कमरे को प्रकाशित व सुवासित रखेंगे।

- नर्सरी से छोटे पॉट्स लाएं या पुराने पॉट्स को पेंट करें। इनमें डेकोरेटिव प्लांट्स लगाएं।