Tuesday 07 November 2023 03:31 PM IST : By Pariva Sinha

इस दीवाली पर लाइटिंग ऐसी करें कि सब वाह वाह कर उठें

2104403456

घर के लिए लाइट चुनते समय कुछ बातों का खास खयाल रखें। लाइट कहां लगाना चाहते हैं, लाइट में किस तरह का टोन पसंद करते हैं और आपके घर में फिक्सचर किस तरह के हैं, यह देखना जरूरी है। लाइट की टोन और दिन के समय में उसका डिजाइन दोनों ही आपके घर के इंटीरियर डिजाइन का जरूरी हिस्सा बन जाता है। आपके घर में लाइटिंग का तरीका आपकी नॉलेज और पॉजिटिव एनर्जी के बारे में बहुत कुछ बताता है।

कैसे चुनें घर के लिए सही लाइट

लाइट चुनते समय रखें इन बातों का खयाल-

2150395937

मेजरमेंट्स: लिविंग रूम में शैंडलेयर लगाने से पहले या कोई भी स्टेटमेंट पीस लेने से पहले सही मेजरमेंट जरूर लें। ओवर साइज या बहुत छोटी लाइट रूम को हेवी या लाइट लुक दे सकती हैं।

मिनिमलिस्ट: मिनिमल लुक ट्रेंड में है। बहुत हेवी या ब्राइट लाइट्स ना चुनें। डेकोर को हल्का रखें।

मल्टीपर्पस लाइट: लाइट ऐसी लें, जिसका डिजाइन लाइट ऑफ होने पर भी घर काे काॅिम्प्लमेंट करे। ध्यान दें कि लाइट में डिम और ब्राइट करने का ऑप्शन रहे, जिससे आप मूड और जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकें।

रूम का एस्थेटिक देखें: रूम की स्टाइलिंग के हिसाब से लाइट चुनें। लिविंग रूम में खिड़कियां या लाइट सोर्स ज्यादा हैं, तो लाइट मिनिमल लें और डबल टोन वाली लें, जो वॉर्म मोड में भी हो। बेडरूम में वाॅर्म और ब्राइट लाइट अलग रखें और वॉर्म लैंप जरूर रखें। किचन में ब्राइट लाइट लगाएं और नेचुरल लाइट सोर्स के लिए खिड़की भी बनवाएं। बाथरूम के लिए सेंटर में ब्राइट एलईडी लाइट जरूर लगाएं, जहां रिलैक्स शावर के लिए वॉर्म लाइट रखें। बच्चों के रूम के लिए कलर पैलेट और थीम बोल्ड ही होती हैं, तो उससे जुड़ी लाइट्स लगाएं। सिंपल लाइट से मूड किल ना करें। आपके स्टडी रूम के लिए वाॅर्म लाइट के साथ रीडिंग लाइट अलग से जरूर लगाएं और बुक शेल्फ में भी लाइट लगाएं।

lights-2

गार्डन या आउटडोरः बालकनी में जूट या बैंबू की हैंगिंग लाइट इस्तेमाल करें और गार्डन के लिए रॉट आयरन के डिजाइनर लैंप और वॉल लैंप लगाएं। घर की एंट्रेंस को डार्क ना छोड़ें, वहां आप मिनिमल डिजाइन और वाॅर्म लाइट जरूर लगाएं, जो आपके घर के इंटीरियर की थीम में हो।