Tuesday 14 September 2021 04:48 PM IST : By Poonam

आजमाएं घर सजाने की ये 7 ट्रिक्स

interior-1

आजमाएं घर सजाने की ये 7 ट्रिक्स

एक बार फिर अपने घर को नया-नया सा और खिला-खिला सा देखना चाहते हैं, तो इन ट्रिक्स को आजमा कर देखें, बात बनती नजर आएगी। चारदीवारी में रह-रह कर उसके लुक से बोरियत होने लगी है, तो बस थोड़ी-सी सूझबूझ का इस्तेमाल कर घर के हर कोने को पॉजिटिविटी से भर दें। नए अंदाज से भरे आशियाने को पहचान नहीं पाएंगे। 

1 टेबल-चेअर पर बैठ कर काम करने से बोरियत हो गयी है, तो फ्लोर सिटिंग अरेंजमेंट करें। मुलायम गद्देदार कालीन को फर्श पर बिछाएं। इसे मैचिंग कुशन से सजाएं। खाली समय में यहां लेट कर कहानियां पढ़ने में मजा आएगा। 

2 कमरे में उदासी का माहौल लग रहा हो, तो वहां लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था करें। हैंगिंग लाइट्स लगाने से यहां रौनक बढ़ जाएगी। ब्राइट कलर्स की अपहोल्सट्री से भी यहां रंगत बिखेरी जा सकती है। इससे पॉजिटिविटी आएगी। 

interior-2

3 घर के कुछ कैबिनेट्स को देख कर उकताहट हो रही है, तो उसके शेल्व्स को अलग-अलग रंगों से रंगें। एक साधारण सा शेल्फ भी बोरियतभरे कमरे को खूबसूरती से भर देगा। इसके लिए नियॉन कलर्स का इस्तेमाल करके देखें। 

interior-3

4 बालकनी या टेरेस के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए वहां झूला लगाएं। झूले को एक ही कलर के अलग-अलग शेड्स और शेप्स के कुशन्स से सजाएं। इस जगह का आकर्षण पहले से ज्यादा बढ़ाने के लिए झूले के लिए कालीन भी बिछाया जा सकता है। 

interior

5 अगर दिनभर लैपटॉप पर बैठ कर काम करना पड़ रहा हो, तो उस जगह पर कुछ प्लांट्स लगाएं। मन को सुकून मिलेगा और इससे आंखों की थकान भी दूर होगी। 

6 ड्रॉइंगरूम में बहुत बदलाव नहीं कर सकते हैं, तो केवल सेंटर टेबल को ही नया अंदाज दें। फूलों से भरा गुलदस्ता, कैंडल स्टैंड, शो पीस आपके सेंटर टेबल को न्यू लुक देगा। 

घर की बोर दीवारों को कैसे सजाएं

7 एक ही कलर के फर्नीचर, लैंपशेड, शो पीस लगा कर किसी भी कमरे को नया लुक दिया जा सकता है। कमरा ऑफवाइट या वाइट रंग से रंगा हो, तो रेड चेअर, रेड लाइट्स और रेड फोटो फ्रेम से सजा कर देखें।