Friday 09 July 2021 03:12 PM IST : By Rooma

पीरियड्स मिस हो गए क्या

pregnant

कुछ युवतियों के लिए पीरियड्स मिस होना गुड न्यूज हो सकती है, कुछ को डरा सकती है और किसी को बहुत परेशान कर सकती है। पर फिर चाहे वे लिव इन पार्टनर्स हों या कॉलेज कपल, मैरिड हो या अनमैरिड कपल। वे इस गुड न्यूज के लिए तैयार नहीं हैं या तैयार हैं, तो भी दोनों ही स्थिति में कहां जाएं, क्या करें, कौन से स्टेप्स लें, जिससे सब कुछ आसानी से हैंडल हो सके।

सिचुएशन 1: सुबह-सुबह कॉलेज कपल की गुडमॉर्निंग मैसेजिंग हुई। दोनों प्रेमी लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। गुलाबी गरमी और बैंगनी बादलों के बीच प्यारे सफेद कबूतरों से पंख फैलाए उड़ने को तैयार हैं, पर यह क्या? प्रेमिका का गुडमार्निंग मैसेजिंग के बाद से जी मिचला रहा है। दो-तीन बार उल्टियां भी हुईं। सुबह से घबराहट हुई कि वैसे भी पीरियड्स एक हफ्ते से नहीं हुए और अब ये उल्टियां! प्रेगनेंसी कंफर्म सी लग रही है। उफ! ऐसे में क्या करें?

सॉल्यूशन: मदरहुड हॉस्पिटल, नोएडा की गाइनीकोलॉजिस्ट डॉ. संदीप चड्ढा के मुताबिक, अगर आप अनसेफ सेक्स से गुजर चुकी हैं और लॉकडाउन की स्थिति में मालूम चला कि आप प्रेगनेंट हैं, तो टेंशन लेने से पहले यह तय कर लें कि क्या वाकई प्रेगनेंसी है भी या नहीं। अगर प्रेगनेंसी कंफर्म हो जाती है, तो डॉक्टरी राय लेनी बहुत जरूरी है। घरेलू उपाय ना करें। कोई इमरजेंसी पिल्स ट्राई ना करें। प्रेगनेंसी छिपाएं नहीं, घर में बताएं। अल्ट्रासाउंड कराने पर मालूम चलेगा कि प्रेगनेंसी कहां पर है, फेलोपियन ट्यूब में या यूटरस में है। अगर ट्यूब में है और किसी तरह की दवा खा ली, तो ट्यूब फटने का डर रहेगा। छोटी उम्र में प्रेगनेंसी और एबॉर्शन दोनों बहुत डरावने नतीजे देते हैं।

सिचुएशन 2: न्यूली वेड कपल शादी के बाद से कहीं हनीमून के लिए बाहर नहीं जा पाए। लॉकडाउन में ही होम हनीमून के मजे लिए। फैमिली प्लानिंग थी, पर फिर भी किसी वजह से कॉन्ट्रासेप्टिव ने काम नहीं किया। ऐसे में पत्नी को मालूम चला कि उसके पीरियड्स डेट पर नहीं आए। तो क्या करें?

सॉल्यूशन: सीके बिरला हॉस्पिटल, गुरुग्राम की गाइनीकोलॉजिस्ट डॉ. अरुणा कालरा के अनुसार, ऐसी स्थिति में दंपती बिना अफसोस किए प्रेगनेंसी कैरी करें। अगर प्रेगनेंसी प्लान नहीं की है और तब भी पत्नी प्रेगनेंट हुई हैं, तो यह आज के समय में बहुत खुशी की बात है। जिस तरह से तनाव और कई अन्य वजहों से महिलाओं की फर्टिलिटी पर बुरा असर पड़ा है, उसे देखते हुए बिना किसी गाइनीकोलॉजिस्ट की सलाह और कोशिशों के आप प्रेगगेंट हुई हैं, तो ईश्वर की यही मर्जी है। अपनी पहली प्रेगनेंसी को डिस्टर्ब किए बिना प्रेगनेंसी को कबूल करके खुशखबरी सभी को दें।

सिचुएशन 3: ऐसे दंपती जो बेबी प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें अचानक मालूम चलता है कि पत्नी के पीरियड्स की डेट ओवर हो चुकी है। वे खुश हैं कि अब तो कोशिशें कामयाब हुईं। पर वाकई ऐसा है या पीरियड्स मिस होने की कोई और वजह तो नहीं है। ऐसे में क्या करें? 

सॉल्यूशन: डॉ. संदीप चड्ढा सुझाव देती हैं कि दंपती तुरंत अपनी गाइनीकोलॉजिस्ट से वीडियो कॉलिंग के जरिए बात करें। वीडियो कंसल्टेंसी इस समय बहुत कारगर सॉल्यूशन है। वे जो भी प्रिकॉशन बताएं, उसे मानें।

सिचुएशन 4: याद नहीं पार्टी में कैजुअल सेक्स के दौरान प्रिकॉशन रखा था या नहीं। लॉकडाउन में पीरियड्स मिस हो गए हैं, ऐसे में परेशानी यह है कि अगर कंसीव कर लिया है, तो क्या करें?

सॉल्यूशन: डॉ. अरुणा ऐसी स्थिति में युवती को सलाह देती हैं कि वह किसी घरेलू नुस्खे को अपनाने के बजाय इमरेंसी पिल्स ले। आगे चल कर उसे भले ही पीरियड्स में गड़बड़ी हो सकती है, पर वर्तमान की इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा। यह बात हमेशा याद रहे कि इमरजेंसी पिल्स की ओवरडोज ना लें।