Wednesday 22 November 2023 05:35 PM IST : By Gopal Sinha

डेंटल केयर में नयी तकनीकें

body-3

डेंटल हेल्थ में अब काफी कुछ नया आ रहा है। लोग अपने दांतों की देखभाल को लेकर बहुत जागरूक हैं। सीनियर डेंटिस्ट डॉ. एस.पी. अग्रवाल बता रहे हैं डेंटल केयर में क्या हैं नयी तकनीकें-

वॉटर फ्लॉसर- वॉटर फ्लॉसर एक छोटा सा पोर्टेबल उपकरण है, जो दांतों और मसूड़ों के बीच उन जगहों तक पहुंच कर सफाई करता है, जहां ब्रश नहीं पहुंच सकता है।

डिजिटल एक्सरे- डिजिटल एक्सरे में इमेज कुछ ही सेकेंड में कंप्यूटर पर दिखायी देती है। डेंटिस्ट रोगी की ओरल हेल्थ के बारे में बेहतर आकलन करने के लिए इमेज को जूम कर सकते हैं।

इनविजलाइन- इनविजलाइन अदृश्य ब्रेसेज हैं, जो दांतों को धीरे से सीधा कर सकते हैं। सफाई के लिए इनविजलाइन ब्रेसेज को निकालना आसान है और किसी तरह के भोजन खाने पर रोक लगाने की आवश्यकता नहीं है। लेजर दंत चिकित्सा-लेजर दंत चिकित्सा तेज, दर्द रहित है और प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार के बैक्टीरिया को प्रभावी ढंग से समाप्त कर सकती है। डेंटल इंप्लांट-डेंटल इंप्लांट टूटे हुए दांतों के रूट के लिए स्क्रू रिप्लेसमेंट हैं।