Friday 05 May 2023 12:30 PM IST : By Ruby Mohanty

पुरुषों को जब हो जाएं पिंपल्स

men-skin

मुंहासे होने की कई वजहें हैं। हारमोन्स में बदलाव मुख्य कारण है। इससे त्वचा के ऑइल ग्लैंड्स एक्टिव हो जाते हैं। इसे पूरी तरह कंट्रोल तो नहीं किया जा सकता, पर घर पर कुछ होममेड क्लींजर, टोनर व फेस पैक्स का इस्तेमाल करें, तो स्किन पर इसका पॉजिटिव असर दिखेगा।

- त्वचा की तैलीय ग्रंथियों के ओवर एक्टिव होने की वजह से ब्लैक हेड्स और मुंहासों का होना एक आम बात है।

- मिल्क बेस्ड लाइट फोम क्लींजर लगाएं। यह चेहरे की गंदगी को साफ करेगा। यह चेहरे को ड्राई किए बिना व रोमछिद्रों को ब्लॉक किए बिना, त्वचा को हेल्दी, फ्रेश और चमकदार बनाए रखता है।

- कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी और कुछ बूंदें नीबू का रस मिलाएं। चेहरे और गरदन पर लगा कर इसे छोड़ दें। भीगी रुई की सहायता से हल्के हाथ से मलते हुए चेहरा साफ करें। त्वचा को क्लीन करने के बाद टोनर का प्रयोग करें। इससे त्वचा तैलीय नहीं दिखेगी।

tulsi-skin-care

- 1 कप ताजी नीम की पत्तियों को 11/2 कप उबलते पानी में डालें और थोड़ी देर के बाद आंच से उतार कर ठंडा करें। छान कर इसे फ्रिज में रखें। क्लींजिंग के लिए इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

- 1/2 कप गुलाबजल और चुटकीभर कपूर मिक्स करके बोतल में रखें। क्लींजिंग के बाद इसे चेहरे पर 20 मिनट लगा कर धो लें।

- 1/2 कप गुलाबजल और 1 नीबू का रस मिक्स करके टोनर बनाएं। क्लींजर लगाने के बाद चेहरा धोएं।

- 1 कप फिल्टर वॉटर, 1 कप एपल साइडर विनेगर व 2-3 बूंद टी ट्री ऑइल मिक्स करें। चेहरा क्लीन करने के बाद इस टोनर का इस्तेमाल करें।

- मुलतानी मिट्टी को गुलाबजल के साथ मिक्स करें। चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

- मुलतानी मिट्टी में चंदन का पेस्ट, रोज वॉटर और नीम की सूखी पत्तियों का पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद धो लें।

- मुलतानी मिट्टी में कई तरह के मिनरल्स होते हैं। इसमें नीबू का रस व रोज वॉटर मिला कर पेस्ट बना कर चेहरे व गरदन पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। इससे तैलीय ग्रंथियां कम सक्रिय होंगी।