Monday 26 September 2022 11:59 AM IST : By Pariva Sinha

एक बार आजमा कर देखें स्किन केअर में ऑलिव ऑइल

olive-oil

ऑलिव ऑइल स्किन और हेअर के डैमेज रिपेअर करने के साथ कई तरह से काम आता है। आप चाहें, तो इसे कुकिंग में इस्तेमाल करें या इससे मेकअप रिमूव कर लें, बेस्ट रिजल्ट मिलेगा।

ऑलिव ऑइल को गोल्डन ऑइल भी माना जाता है। इस लिक्विड गोल्ड ने किचन से निकल कर हमारे ड्रेसिंग टेबल पर भी अपनी जगह बना ली है। ऑलिव ऑइल खाना बनाने के लिए अच्छा होने के साथ स्किन हेअर और हेल्थ के लिए भी काम आता है। 

स्किन मॉइस्चराइजर ऑलिव ऑइल में ज्यादा एंटी ऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई होने की वजह से यह अच्छा मॉइस्चराइजर है। एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल से बॉडी मसाज कर सकती हैं। यह हर तरह की स्किन टाइप पर लगाया जा सकता है। ड्राई स्किन होने पर इसे सीरम की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

एंटी एजिंग एंटी ऑक्सीडेंट्स होने की वजह से ऑलिव ऑइल एंटी एजिंग में मदद करता है। यह फाइन लाइन और रिंकल्स से स्किन को बचाता है और स्किन को नरिश भी करता है। ऑलिव ऑइल में सी सॉल्ट और नीबू मिला कर स्क्रब कर लें।

मेकअप रिमूवर मेकअप रिमूव करने के लिए बने कई प्रोडक्ट्स स्किन के लिए हार्श होते हैं। ऑलिव ऑइल में कॉटन बॉल डिप करें और मेकअप रिमूव करें। यह रिमूवर के साथ स्किन भी मॉइस्चराइज करेगा। 

हेल्दी हेअर ऑलिव ऑइल बालों के लिए बायोटिन से भी ज्यादा फायदेमंद होता है। नेचुरल कंडीशनर होने के साथ स्कैल्प में इरिटेशन भी कम करता है। शैंपू से पहले ऑलिव ऑइल की मसाज बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाती है। 

फेस पैकः ऑलिव ऑइल का फेस पैक स्किन की ड्राईनेस को हटा कर उसे सॉफ्ट बनाता है। फेस पैक बनाने के लिए 1 चम्मच ऑलिव ऑइल में 2 चम्मच दही व आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं।

तरह-तरह के ऑलिव ऑइल

ऑलिव ऑइल अपने फ्लेवर, शेल्फ लाइफ और टेक्सचर के आधार पर अलग-अलग तरह के होते हैं। 

वर्जिन ऑलिव ऑइलः ऑलिव ऑइल को पसंद करनेवाले वर्जिन ऑलिव ऑइल में खाना बनाते हैं, क्योंकि इसमें एसिडिक कंटेंट कम होता है। किफायती होने की वजह से भी इसे पसंद किया जाता है।

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइलः ऑलिव्स को कोल्ड प्रेस करके एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल बनाया जाता है, जिससे यह हेल्थ के लिए बेहतर माना जाता है। ऑइल निकालने के लंबे प्रोसेस की वजह से यह महंगा भी पड़ता है।

प्योर ऑलिव ऑइलः प्योर ऑलिव ऑइल रिफाइंड और एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल को मिला कर बनता है, लेकिन हाई एसिडिक होने की वजह से कुकिंग में इस्तेमाल नहीं किया जाता।