Tuesday 23 August 2022 11:57 AM IST : By Ruby Mohanty

हेल्थ के साथ स्किन का भी रखवाला है नारियल

coconut

कोकोनट त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं। यह स्किन की टैनिंग दूर करता है, डेड स्किन हटाता है व स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। इससे सेंसेटिविटी भी कंट्रोल होती है।

- कोकोनट वॉटर को पूरे चेहरे पर ओवरनाइट लगा कर रखें। यह एक्ने प्रोन स्किन के लिए असरदार है। 

- कोकोनट ऑइल बहुत चिपचिपा होता है, पर बड़ी उम्र की त्वचा के लिए असरदार है। कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑइल का इस्तेमाल सही है। एक स्पून कोकोनट ऑइल और ताजा एलोवेरा लें और मिक्सी में ग्राइंड करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। यह गरमी में होनेवाली त्वचा की ईचिंग और लालिमा को दूर करता है। त्वचा की झांइयां भी दूर होती हैं। पपड़ीदार स्किन के लिए यह बढि़या है और एक्ने के लिए भी असरदार है। 

- कोकोनट वॉटर में विटामिन बी की अच्छी मात्रा होती है। इससे महीन रेखाएं दूर होती हैं और चेहरे की चमक बरकरार रहती है। स्किन की इलास्टिसिटी कायम रहती है। कोलेजन का प्रोडक्शन होता है। स्किन हाइड्रेटेड होती है। 

- कोकोनट वॉटर में मुलतानी मिट्टी और जौ का आटा मिक्स करके लगाएं। एक चम्मच शहद भी मिक्स करें। बड़ी उम्र की स्किन के लिए यह पैक फायदेमंद है। 

- कोकोनट मिल्क में विटामिन बी2 और बी3 होते हैं। इसे जौ के पाउडर और दही में मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। यह सेंसेटिव स्किन और ऑइली स्किन के लिए बढि़या है। कोकोनट मिल्क से चेहरे पर चिकनाई नहीं आएगी।

- कोकोनट वॉटर से टोनर तैयार करें। एक मुट्ठी चावल को कोकोनट वॉटर में 24 घंटे भिगो कर रखें। इसे छान लें। पानी को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्किन को रिजुविनेट करने के लिए अच्छा है। इससे स्किन की ओपन पोर्स की परेशानी दूर होती है। 

- कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑइल में कॉफी मिक्स करें। हनी मिला कर स्क्रब तैयार करें। पैक की तरह लगाएं। 15 मिनट के बाद हल्के हाथ से स्क्रब करें। डार्क सर्कल्स की परेशानी दूर होगी। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होने की वजह से यह पॉल्यूशन से प्रभावित त्वचा के लिए बढि़या है। 

- एक प्लेट पर कॉटन की पतली परत बिछाएं, जितना आपके फेस पर सेट हो जाए। इस पर कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑइल में आधे नीबू का रस व शहद मिक्स करें। इस कॉटन शीट को उठा कर चेहरे पर लगाएं। यह डिहाइड्रेटेड स्किन के लिए बढि़या है। 

- अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आप कोकोनट ऑइल को मेकअप रिमूवर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद चेहरा धो कर यों ही छोड़ दें। रूखी त्वचा को नरिशमेंट भी मिलेगी और त्वचा से गंदगी भी अच्छी तरह से साफ होगी।