Saturday 26 March 2022 11:19 AM IST : By Ruby

स्किन पर ग्लो लाने के लिए लगाएं फेस मास्क

mask

अब ज्‍यादातर जगहों में लॉकडाउन खुल चुका है। शादी-ब्‍याह और घर में मेहमानों की आवाजाही फिर से शुरू हो गयी है। इसीलिए त्‍वचा हमेशा स्‍वस्‍थ दिखनी चाहिए, ताकि कभी भी लाइट मेकअप करें, तो यह त्‍वचा पर जंचे और नेचुरल दिखे। चाहे आप किसी अवसर पर वर्चुअल तौर पर किसी से जुड़ें या खुद सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए कहीं जाएं, दोनों ही सूरतों में आप मान सकती हैं कि यह अच्‍छा वक्‍त है, जब त्‍वचा की ताजगी को तरह-तरह के फेशियल मास्‍क से बरकरार रखा जाए। बाजार में आजकल तरह-तरह के सीरम युक्त रेडीमेड मास्क मिल रहे हैं, कम समय के अंदर त्वचा पर तुरंत असर करते हैं। 

पील ऑफ मास्‍क 

किसी काम की जल्‍दी हो और फटाफट चेहरे को ब्राइट लुक देना है, ऐसे में पील ऑफ मास्क बहुत काम का है। चेहरे को क्‍लींजिंग मिल्‍क से साफ किया, धोया, थपथपा कर सुखाया और हल्‍का सूखने पर पील ऑफ मास्‍क लगा कर सूखने का इंतजार किया... और बस हल्‍के हाथ से मास्‍क को चेहरे से ऊपर की ओर खींचते हुए निकाल लिया। कुछ ही मिनटों में स्किन को फेशियल जैसा रिजल्‍ट मिलेगा। यह मास्‍क स्किन के पोर्स से गहरे तक गंदगी निकाल कर क्‍लीन और फ्रेश लुक देता है। अपनी स्किन टाइप के मुताबिक पील ऑफ मास्‍क खरीदें। लेमन, मिंट, टी ट्री ऑइल युक्‍त पील ऑफ एक्‍ने प्रोन स्किन के लिए है, फ्रूट बेस पील ऑफ मास्‍क सामान्‍य त्‍वचा के लिए है, गोल्‍ड और विटामिन सी युक्‍त पील ऑफ मास्‍क बड़ी उम्र की त्‍वचा के लिए उपयोगी है।

मल्‍टी मास्‍किंग 

सुन कर बहुत अजीब लगेगा कि एक साथ 2-3 तरह के मास्‍क लगा कर चेहरे को लंबे समय तक स्‍वस्‍थ रखा जाता है। धीरे-धीरे यह मास्‍क पसंद किया जा रहा है, चेहरे के कई हिस्‍से ऐसे हैं, जो अलग-अलग तरह की देखभाल मांगते हैं। जैसे टी जोन, गाल, ठोड़ी और गरदन का ऊपरी हिस्‍सा। बदरंग त्‍वचा पर मल्‍टी मास्किंग काफी अच्‍छे नतीजे देती हैं। जैसे तीन तरह के मास्‍क लें। नरीशिंग मास्‍क, एंटी पिंपल मास्‍क या ऑइल कंट्रोल मास्‍क और हाइड्रेटिंग मास्‍क। अब अपने चेहरे पर गौर करें, टी जोन की जगह ऑइल कंट्रोल मास्‍क लगाएं, क्‍योंकि यहां पर खासतौर पर ऑइल ग्‍लैंड्स एक्टिव होते हैं। गालों और ठोड़ी व माथे के किनारे के हिस्‍सों में हाइड्रेटिंग मास्‍क और गरदन के ऊपरी हिस्‍से पर नरीशिंग मास्‍क लगाएं। जब सभी मास्‍क को 20 मिनट के बाद बाद उतारें, तब फर्क दिखेगा। बदरंग त्‍वचा खिल उठेगी। 

एंटी एजिंग मास्‍क 

बड़ी उम्र की त्‍वचा में ज्‍यादातर नमी की कमी दिखती है। ऐसे में एंटी एजिंग मास्‍क फायदेमंद है। इसमें मौजूद अल्‍फा हाइड्रो एसिड त्‍वचा की महीन रेखाएं दूर करने में मदद करता है। त्‍वचा की रंगत साफ होती है। त्‍वचा पर कोलेजन बनना शुरू हो जाता है, जिससे कम समय में त्‍वचा जवां और खूबसूरत दिखायी देने लगती है। टिशूनुमा यह मास्क सीरम में डूबा हुआ रहता है और इसे उठा कर धीरे से फोल्ड खोल कर लगाया जाता है। जो एक्स्ट्रा सीरम बच जाता है उससे कुछ देर बाद दोबारा फेस पर टचअप कर सकती हैं। 

ओवरनाइट मास्‍क 

सोच कर देखें रातोंरात चेहरे पर ऐसा जादू हो जाए कि सुबह उठने पर चेहरा सुंदर और सॉफ्ट दिखायी दे। अगर ओवरनाइट मास्‍क लगाया जाए, तो चेहरे पर ऐसा जादू हो सकता है। यह इस्‍तेमाल करने में बहुत आसान है। चेहरा साफ करके ओवरनाइट मास्‍क लगा कर छोड़ दें। लंबे समय तक चेहरे पर रह कर यह मास्‍क त्‍वचा की डेड स्किन, दाग व बदरंग होने की परेशानी को दूर करता है। सुबह इसे उतारने के बाद चेहरे पर ऐसी ताजगी दिखती है जैसे अपनी स्किन पर कोई खास ब्‍यूटी ट्रीटमेंट कराया हो। इसीलिए जब त्‍वचा बहुत थकी, बेजान और बुझी-बुझी दिखायी दे, तो इस तरह के ओवरनाइट मास्‍क ट्राई करें।

शीट मास्‍क

mask-1

त्‍वचा की रोजमर्रा की जरूरत है, नमी और उसकी पौष्टिकता। अगर चेहरे पर इंस्‍टेंट ग्‍लो चाहिए या त्‍वचा को पौष्टिकता प्रदान करनी हो, तो शीट मास्‍क असरदार है। आजकल स्किन टाइप के मुताबिक तरह-तरह के शीट मास्‍क बाजार में उपलब्‍ध है। चेहरा साफ करके शीट मास्‍क को खोल कर चेहरे पर लगाएं और लेट जाएं। शीट सूखने लगेगा और शीट में मौजूद सीरम त्‍वचा पर पूरी तरह जज्‍ब हो जाएगा। त्‍वचा बहुत मुलायम और चमकदार हो जाएगी। विटामिन सी सीरम युक्‍त शीट मास्‍क हर मौसम के लिए उपयोगी है। 

बबल मास्‍क

नए ब्‍यूटी ट्रेंड में बबल मास्‍क पसंद किया जा रहा है। बबल मास्‍क बहुत असरदार है। जब यह त्‍वचा पर लगाया जाता है, इसके कार्बोनेट बबल्‍स त्‍वचा पर तुरंत ही काम करना शुरू कर देते हैं। एक तरह से झाग से चेहरा भरने लगता है, जिससे त्‍वचा की भीतर तक अच्‍छी तरह सफाई होती है, डेड स्किन निकलती है, त्‍वचा को पौष्टिकता और स्किन सेल्‍स को पर्याप्‍त मात्रा में ऑक्‍सीजन मिलती है। यह लाइट मेकअप रिमूव करने में उपयोगी है। आप भी बबल मास्‍क ट्राई करें।