Monday 28 February 2022 12:13 PM IST : By Ruby Mohanty

बदलते मौसम हेल्दी स्किन के लिए लगाएं तरह-तरह के ऑइल्स

beauty-oil

कोकोनट का करिश्मा: गुनगुनी धूप में देर तक बैठना किसे अच्छा नहीं लगता, पर कुछ समय के बाद धूप से त्वचा रूखी और बेजान महसूस होने लगती है। इस परेशानी को दूर करने के लिए रात को सोने से पहले चेहरे को साफ करें। चेहरे पर नमी रहते हुए हथेली पर दो बूंदें वर्जिन कोकोनट ऑइल डालें और हल्के हाथ से मालिश करें। इसे सुबह ना लगाएं, क्योंकि सुबह लगाने से हो सकता है, इसमें मौजूद सेचुरेटेड फैट की गरमी से स्किन पर रैशेज शुरू हो जाए। 

एप्रिकॉट ऑइल स्क्रब: कॉफी पाउडर, अखरोट पाउडर, काला नमक और एप्रिकॉट का तेल मिला कर स्क्रब बनाएं। यह स्क्रब सनटैन को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे बांहों, कोहनियों, गरदन और चेहरे पर लगा कर मलें और 5 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

बादामी बाम: सरदियों में होंठ फटने की परेशानी आम है। लेकिन रात को सोने से पहले शहद और देसी घी मिक्स करके लगाएं और चाहें, तो रात को इसे लगा कर सोएं। सरदियाें में मैट लिपस्टिक लगाने से बचें। मॉइश्चराइजर रिच लिपस्टिक लगाएं। इससे होंठ सॉफ्ट रहेंगे। चीनी का बूरा और शहद मिक्स करके होंठों पर लगा कर कुछ देर मलें। कुछ देर रख कर धो लें।

रोज ऑइल: ब्यूटी ऑइल में रोज ऑइल त्वचा पर काफी जादुई असर करता है। मेकअप करने से पहले लगाएं और कुछ देर छोड़ दें। ऑइल जज्ब होने के बाद चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। उसके बाद फेस पाउडर लगाएं और एक्स्ट्रा पाउडर फैन ब्रश से निकाल दें। कुछ देर बाद आप देखेंगी कि स्किन में फाउंडेशन सेट हो गया है और रोज ऑइल की वजह से चेहरा ग्लो कर रहा है। यह डे या ईवनिंग मेकअप में असरदार है। 

ऑलिव ऑइल: ऑलिव ऑइल को कैरिअर ऑइल कहते हैं, जिसमें आप असेंशियल की कुछ बूंदें डाल कर ब्यूटी ऑइल तैयार कर सकती हैं। फेस मसाज के लिए ऑलिव ऑइल के साथ बादाम का तेल मिक्स करें। रात को सोने से पहले इसे चेहरे और गरदन पर लगाएं और अपस्ट्रोक के साथ मालिश करें। कुछ देर बाद फेस पैक लगाएं। 

beauty-oils

मोरिंगा मैजिकः मोरिंगा ऑइल में विटामिन ई, एंटी ऑक्सीडेंट और बिहेनिक एसिड मौजूद होते हैं, जो पुरानी झांइयाें, दाग और सनटैन को दूर कर करते हैं। सोने से पहले हथेली पर मोरिंगा ऑइल की 2 बूंदें डालें और चेहरे व गरदन पर लगाएं। सरदियों में स्किन टैनिंग दूर होगी।