Saturday 26 March 2022 03:13 PM IST : By Ruby

स्किन को हेल्दी रखने के लिए कीजिए एपल ट्रीटमेंट

apple-beauty

सेब खाने में टेस्टी है, हेल्थ के लिए अच्छा है साथ में आपकी स्किन के लिए भी बेहतरीन है, जानें इसे कैसे शामिल करें अपने स्किन केअर रूटीन में-

फेस स्क्रब

रेगुलर फेस स्क्रब के लिए 2-3 टुकड़े सेब का पेस्ट बनाएं। इसमें जौ का आटा दूध के साथ मिलाएं। चेहरा साफ करके यह पेस्ट लगाएं और 5 मिनट के बाद चेहरा ठंडे पानी से हल्के हाथ से मलते हुए धो लें। इसे लगाने पर डेड स्किन दूर होगी और रंग निखरेगा। गरमियों में यह खासतौर पर स्किन के एक्टिव ऑइल ग्लैंड्स को कंट्रोल करेगा, जिससे स्किन पर रैशेज, मुंहासे और ईचिंग की परेशानी नहीं होगी। स्क्रब के इस्तेमाल करने के बाद फेस पैक भी लगाएं ।

फेस पैक

2-3 एपल क्यूब्स, 1 एग योक, थोड़ा सा दूध और थोड़ा सा शहद लें। सभी को मिक्स करें और साफ चेहरे पर लगाएं। तीस मिनट के बाद चेहरा धो लें। एंटी एजिंग एपल फेस पैक में 1 बड़ा चम्मच एपल प्यूरी, 2 बड़े चम्मच दही और 1 छोटा चम्मच लेमन का जूस मिक्स करें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने के बाद ना सिर्फ बदरंग त्वचा निखरेगी, बल्कि दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे हल्के होने लगेंगे। 

एपल फेस टोनर

सेब का सिरका एस्ट्रिंजेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। दो बड़े चम्मच एपल साइडर विनेगर, 1 गिलास पानी, 1 छोटा चम्मच रोज वॉटर, 2-3 ड्रॉप्स असेंशियल ऑइल, लैवेंडर और कैमोमाइल, 1 छोटा चम्मच विच हेजल (ऑइली स्किन के लिए) लें। सभी चीजों को एक बोल में मिक्स करें। चेहरा साफ करने के बाद एपल विनेगर को रुई में भिगो कर चेहरे और गरदन पर लगाएं। आधे घंटे के बाद धो लें। बचे टोनर को कांच के जार में फ्रिज में रखें।