Tuesday 10 December 2024 11:51 AM IST : By Pariva Sinha

महंगा फेशियल नहीं बस आलू से पाएं चमकती त्वचा

potato

स्किन पर कई तरह के प्रोडक्ट्स लगाने से रैश, इरिटेशन या किसी तरह का रिएक्शन भी हो सकता है। स्किन केअर में घर में मौजूद चीजें बहुत काम आती हैं। आलू से आप स्किन के लिए कई प्रोडक्ट्स नेचुरल तरीके से तैयार कर सकती हैं।

आलू का पानी स्किन के लिए अच्छा होता है। आलू विटामिंस और मिनरल्स में रिच होता है, जैसे विटामिन सी और पोटैशियम। आलू के पानी की मदद से डार्क स्पॉट्स कंट्रोल किए जा सकते हैं, स्किन को ब्राइट किया जा सकता है और नेचुरल ग्लो लाया जा सकता है।

काम का है आलू का पानी

आलू के पानी से टोनर और मास्क बना सकते हैं। आलू का पानी तैयार करने की विधि इस प्रकार है: आलू को छील कर घिस दें। घिसे हुए आलू को साफ कपड़े से निचोड़ कर उसका जूस निकाल लें। अगर आप कपड़े से आलू का जूस नहीं निकालना चाहतीं तो 2-3 आलू लें और उसे मिक्सर में पीस लें। पिसे हुए आलू को छलनी के ऊपर रख कर दबाएं, जिससे एक बार इस्तेमाल करने के लिए जूस निकल जाएगा।

कैसे करें इस्तेमाल

एक कॉटन बॉल लें। उसे आलू के पानी में डिप करें और चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक इसे लगे रहने दें। चेहरे को हल्के गरम पानी से धोएं। आलू के पानी का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

बनाएं फेस मास्क

आलू को छील और पीस कर निकाले गए पानी में शहद और दही मिलाएं। फेस पर मास्क की तरह लगाएं। इस मास्क को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इससे फेस पर नेचुरल ग्लो आ जाएगा।

नेचुरल टोनर

आलू के पानी को टोनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। टोनर बनाने के लिए उसमें कुछ मिलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आलू को घिस कर निचोड़ कर उसका पानी निकाल लें। स्प्रे बॉटल में रखें और टोनर की तरह इस्तेमाल करें।