Tuesday 23 August 2022 02:00 PM IST : By Ruby Mohanty

सिर्फ 2 चम्मच दही आपकी स्किन को ऐसे चमकाएगा कि सब देखते रह जाएंगे

curd-pack

पार्लर का खर्च बचाना चाहती हैं, तो घर में ही दही से फेस पैक तैयार करें। यह त्वचा से टैनिंग दूर करके उसे हेल्दी बनाता है। दही को बेस बना कर अलग-अलग फेस पैक कैसे तैयार करें, बता रही हैं दिल्ली की सौंदर्य विशेषज्ञ कनिका टंडन । 

- दो चम्मच दही और 1/4 छोटा चम्मच शहद मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट तक लगाए रखें। शहद और दही दोनों ही स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। ठंडे पानी से धोने के बाद हाथों से थपथपा कर सुखा लें।

- अगर आपकी एक्ने प्रोन स्किन है, तो बेसन, एलोवेरा, हल्दी और दही मिक्स करके चेहरे पर लगा कर 15 मिनट तक सूखने दें। ठंडे पानी से धो लें। इस पैक में मौजूद बेसन स्क्रबिंग के लिए, एलोवेरा एक्ने की सेंसेटिविटी को दूर करने के लिए, हल्दी एंटीसेप्टिक का काम करने के लिए और दही स्किन को हाइड्रेट करने के लिए है। इसे रोज रात को इस्तेमाल करें, सुबह चेहरा फ्रेश मिलेगा। 

- जौ का आटा और दही मिक्स करके चेहरे और गरदन पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें। एक्ने और ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए यह असरदार पैक है। इसे धोते समय नाक और मुंह के आसपास के एरिया को थोड़ा स्क्रब करें। इसका रोज इस्तेमाल करें।

- दही और खीरा दोनों ठंडक पहुंचाने वाली चीजें हैं। गरमियों में अकसर हमारी स्किन पर सनबर्न हो जाता है। समर रैशेज में भी यह बहुत फायदेमंद है। खीरे को कस कर इसका रस निकालें और दही मिक्स करके चेहरे और खुले अंगों पर लगाएं। इससे धूप से हुई जलन शांत होगी। 

- दही और टमाटर का पल्प मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। टमाटर और दही दोनों सनटैन को दूर करने के लिए काफी असरदार हैं। 

- कच्चे आलू को कस कर जूस निकाल लें। दही के साथ मिक्स करके लगाएं। आलू में स्किन वाइटनिंग करने के गुण होते हैं। यह स्किन को हाइड्रेट भी करता है। 

- संतरे या कीनू के छिलके को छांव में सुखा लें। ग्राइंडर में डाल कर पाउडर बनाएं। जब भी यूज करना हो, 2 बड़े चम्मच दही में 1 छोटा चम्मच संतरे का पाउडर और कुछ बूंद शहद की मिलाएं और कुछ देर रहने दें। इसे चेहरे और गरदन पर लगाएं और सूखने दें। यह एंटी एजिंग का काम करता है। इससे फाइन लाइन दूर होती है और चेहरे पर प्रदूषण से खोयी चमक लौट आती है। 

- एक चम्मच मुलतानी मिट्टी, 2 बूंदें नीबू का रस, गुलाबजल, दही और शहद मिक्स करें। धूप से जब घर लौटें, तो इस पैक का इस्तेमाल त्वचा को ठंडक प्रदान करेगा। 

- समर रैशेज को दूर करने के लिए दही में लाल चंदन व नीम के फूलों का पेस्ट मिलाएं। चेहरे को साफ करके तैयार पैक लगाएं। सूखने के बाद धोएं। रक्तचंदन त्वचा पर गरमी के असर को कम करेगी और नीम के फूल से त्वचा के रैशेज और मुंहासे कंट्रोल होंगे।