Friday 31 March 2023 02:35 PM IST : By Ruby Mohanty

सभी स्किन टाइप के लिए है नरीशिंग मास्क

घर में ऐसे फेस मास्क बनाएं, जो हर स्किन पर सूट करते हों, जिनके इस्तेमाल करने के बाद त्वचा को पोषण और नमी मिले। इनसे त्वचा ग्लो करेगी और हमेशा स्वस्थ रहेगी।

1973915627

टोमैटो बादाम पैकः 2 बड़े चम्मच चावल का आटा, 2 टमाटर का जूस, 1 छोटा चम्मच बादाम पाउडर । सभी को मिक्स करें। कच्चे दूध से चेहरा साफ करें और तैयार पैक पर लगाएं। बीस मिनट के बाद चेहरा धो लें। मॉइस्चराइजर लगाएं। यह पैक हफ्ते में दो-तीन बार लगाएं।

1660349047

टर्मरिक दही पैकः 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 2 बड़े चम्मच ताजा दही और 1/2 छोटा चम्मच ऑलिव ऑइल मिक्स करें। चेहरा साफ करने के बाद फेस पैक लगाएं और सूखने पर धो लें। इस पैक से झांइयां और दाग दूर हो जाते हैं। इसे हफ्ते में 3 बार लगाएं।

mask-5

एंटी एजिंग पैकः 2 बड़े चम्मच जौ का आटा, 1 बड़ा चम्मच शहद और 1/2 छोटा चम्मच बादाम का पाउडर। सभी चीजों को मिला लें। चेहरा और गरदन साफ करें। फेस पैक लगाएं। 20 मिनट तक रखने के बाद चेहरा धो लें। यह पैक त्वचा पर ना सिर्फ ग्लो लाता है, बल्कि महीन झुर्रियां भी दूर होती हैं।

533487490

स्किन टाइटनिंग पैकः 2 बड़े चम्मच जौ का आटा, 2 बड़े चम्मच अंगूर का रस और 2 बड़े चम्मच दही को मिक्स करें। क्लींजिंग मिल्क से चेहरा साफ करके तैयार पैक लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरा साफ कर लें। इस पैक से चेहरे पर कसावट आएगी।

1538967899

एंटी रिंकल पैकः 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल, 2-3 बूंद टी ट्री ऑइल, 1 अंडे का सफेद हिस्सा। सभी चीजों को मिक्स करें। साफ चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें और धो लें। चेहरे की रंगत साफ होगी और महीन रेखाएं दूर होंगी।