Wednesday 20 April 2022 03:44 PM IST : By Pariva Sinha

मेटावर्स की दुनिया बिल्कुल असली जैसी

metaverse

मेटावर्स के बारे में हम कई दिनों से सुन रहें हैं लेकिन क्या हम पूरी तरह इसे समझते हैं। कई बड़ी कंपनियां इसमें रुचि दिखा रहीं हैं और अपनी कंपनी को इसका हिस्सा भी बना चुकी हैं। 

मेटावर्स क्या है ? ये शब्द मेटा-यूनिवर्स से बना है। मेटावर्स सोशल कनेक्शंस के लिए बनी एक तरह की थ्री डी वर्चुअल दुनिया है। इस न्यू एज डिजिटल दुनिया का अनुभव वर्चुअल और वी आर हेडसेटस के जरिए किया जा सकता है। वर्चुअल टेक्नोलॉजी में यह बहुत बड़ा कदम है।

मेटावर्स में सोशल एंटरटेनमेंट के लिए बहुत कुछ है। जैसे -

वर्चुअल अवतारः आप मेटावर्स में अपनी पसंद के अवतार बना सकते हैं। आपकी पसंद का अवतार कैसा भी हो सकता है, कोई भी हेअर कलर कैसी भी बॉडी आप किसी भी फिक्श्नल किरदार का अवतार बना सकते हैं। मेटावर्स में कई फेमस फिल्मों के किरदारों के अवतार भी चुने जा सकते हैं।

गेमिंग का फ्यूचरः मेटावर्स ने गेमिंग का फ्यूचर बदल दिया है। एेसा माना जा रहा है कि मेटावर्स की शुरुआत गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हुई थी। यहां आप गेम्स खेल ही नहीं बल्कि वर्चुअल और वी आर हेडसेट्स के जरिए गेम की दुनिया का हिस्सा बन सकते हैं। कई गेम्स कमाने का मौका भी देते हैं, जिन पर जीते हुए कैश प्राइज आपके क्रिप्टो खाते में जाएंगे।

रियल एस्टेटः मेटावर्स में प्लेटफॉर्म्स को जमीन के ब्लॉक में बांटा गया है जिन्हें पार्सल कहते हैं। क्रिप्टो करंसी टोकन के जरिए इन पार्सल्स को खरीदा जा सकता। आप खरीद कर इन्हें वी आर इवेंट और गेनाइजरस को बेच सकते हैं।

एंटरटेनमेंट का अड्डाः मेटावर्स में आप अपने इवेंट्स जैसे म्यूजिक कॉन्सर्ट, फैशन शो या किसी भी पब्लिक इवेंट के लिए रियल एस्टेट में जगह ले सकते हैं। इन इवेंट्स के टिकट को बेच कर मॉनेटाइज भी किया जा सकता है।

सोशलाइजिंगः मेटावर्स के जरिए आप बिना घर से निकले नए लोगों से मिल सकते हैं। कई गेम एेसे बने हैं, जो मल्टीप्लेयर हैं, जिन्हें आप अलग अलग लोगों के साथ खेल सकते हैं। हाल ही में मेटावर्स में शादी भी हुई है। यही नहीं कपल के कई दोस्त इस वर्चुअल शादी में शामिल हुए ।

शॉपिंग और डिजाइनिंगः मेटावर्स में आप अपनी टीम के साथ प्रोटोटाइप डिजाइन कर सकते हैं और उन्हें टेस्ट भी कर सकते हैं, जो वर्चुअल दुनिया में सस्ता पड़ता है। मेटावर्स में आर्ट गैलरी बनाई जा सकती है आर्ट वर्क को एन एफ टी के रूप में खरीदा जा सकता है। मेटावर्स के डेवलपमेंट के साथ कई अलग तरह की नौकरियों के अवसर भी बनेंगे, जैसे मेटावर्स के इवेंट अॉर्गेनाइजर, टूर गाइड्स, इवेंट होस्ट या रियल एस्टेट एजेंट। 

मेटावर्स की दुनिया में हर कल्पना संभव है। गेम्स की दुनिया जो आपको वर्चुअल रिएलिटी में ले जाएगी वी आर हेडसेट की मदद से आप इस दुनिया का हिस्सा बन सकते हैं और कई इवेंट्स और एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।