Friday 25 March 2022 02:43 PM IST : By Nishtha Gandhi

लक्मे फैशन वीक के पहले दिन दिखा आने वाले समय का जलवा

launchpad

डे 1 की खासीयत रहा आईएनआईएफडी का लॉन्च पैड शो

आईएनआईएफडी के 20 टैलेंटेड छात्रों ने पहले ही दिन अपने टैलेंट से सभी दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया। इस ग्रुप में भारत के अलग-अलग शहरों के छात्र शामिल थे। कलर्स, स्टाइल और डिजाइनिंग का ऐसा सुंदर समां इस शो के दौरान बंधा कि देखने वाले देखते रह गए। सभी छात्रों को डिजाइनिंग के लिए पहले से ही थीम्स दी गयी थीं, जिनमें शामिल हैं रिबेल, कॉरपोरेट ग्लैम, पैरिस ठुमकदा, शीक शेल्बी, रीवैम्प, मोनहजोदाड़ो, ब्लैक पैंथर, लेडी बॉन्ड आदि। सोहा अली खान इसमें शो स्टॉपर रहीं।

डिजाइनर काबिया और साशा ग्रेवाल ने लक्मे फैशन वीक में एटलियर का खाता खोला

ateliar-jewellery

कबीर और साशा ने अपने ब्रांड आउटहाउस के तहत अोह डोपामाइन कलेक्शन लॉन्च किया, जिसमें स्त्री और पुरुषों दोनों के लिए ज्वेलरी और एक्सेसरीज शामिल हैं। ये फ्यूचरिस्टिक डिजाइंस हैं, जिनमें मोती, रेसिन, सीड बीड, फेदर्स, राइनस्टोन, राफिया और मीनाकारी का काम शामिल है। इनके अलावा ज्वेलरी को ग्लैमरस लुक देने के लिए मैट सिल्वर प्लेटिंग और क्रिस्टल्स का भी इस्तेमाल किया गया। लेकिन सबसे ज्यादा दिल लूटा अोह डीएनए बैग्स कलेक्शन ने। पीटा से अप्रूव किए गए वीगन लेदर से बने ये बैग्स मैटैलिक अंडरटोन लिए हुए थे। अपने कलेक्शन के बारे में काबिया और साशा का कहना है, ‘‘हमारी कलेक्शन क्लासिक और पुराने जमाने को याद करने की एक कोशिश है। हमारे इस कलेक्शन में पुरुषों के लिए भी स्टाइलिश ज्वेलरी शामिल है, इसके अलावा मिनिमलिज्म को बढ़ावा देने वाली एक्सेसरीज बनाने की हमने कोशिश की है। 

टू राइजिंग स्टार्स ने दिखायी नेक्स्ट जनरेशन फैशन की झलकियां

soham-acharya

सोहम आचार्या और श्रिया खन्ना ने लक्मे फैशन वीक के पहले दिन नेक्स्ट जनरेशन फैशन की झलकियां दिखायीं। सोहम आचार्या का द ईडन गार्डन कलेक्शन नेचर से इंस्पायर्ड था, जिसमें कलर्स का सुंदर संयोजन था, वॉर्म और कूल टोन के मेल से बने सोहम के कलेक्शन में डूपियन सिल्क, कॉटन सिल्क और कॉटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।

shriya-soham

कलेक्शन को सजाने के लिए बीड्स, थ्रेड्स और वूल मुख्य हैं। वहीं श्रिया खन्ना का कलेक्शन 20-40 साल के लोगों के लिए बनाया गया था, यह कलेक्शन पीटर कॉलिंगवुड के मैक्रो गॉज के काम से इंस्पायर्ड था। इसकी सबसे बड़ी खासीयत थी डिजिटलर कट फैब्रिक्स, जिन्हें एक साथ सिला गया था। 

शांतनु और निखिल ने फैशन से जोड़ी न्यू टेक्नोलॉजी

shantanu-nikhil

फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल ने मोबाइल ब्रांड यिलमी के साथ जुड़ कर इको फ्रेंडली, सस्टेनेबल और इनोवेटिव फैशन डिजाइंस पेश किए। इनके कलेक्शन का नाम नोमैड है, जिसमें सिंबल्स, टेक्सचर्स, शेप्स और पैटर्न्स के द्वारा पूरे विश्व के फैशन की झलक दिखायी गयी। इस कलेक्शन में रफ निट स्वेटर्स, लेपर्ड प्रिंट की बड़ी जैकेट्स, अोवरसाइज्ड स्वेटशर्ट्स, बड़े बैग्स, विंटेज फिशर हैट्स आदि शामिल हैं। 

रंगों और फैब्रिक का रहा जलवा

shruti-rara-avis

सोनल वर्मा के लेबर रारा अविस और श्रुति संचेती के अल्केमी कलेक्शन में दिखा रंगों और एंबेलिशमेंट का जादू।उज्बेकी हैंडलूम सिल्क, इंडिशन मशरू और तरह-तरह के कॉटन फैब्रिक से सजा ब्राइट कलेक्शन था सोनल वर्मा का हॉडोफोलिक कलेक्शन और श्रुति संचेती का एल्केमी कलेक्शन। मैटेलिक कलर्स वाले महेश्वरी फैब्रिक, और पेस्टल रंगों में ट्रांसपेरेंट चंदेरी फैब्रिक की ड्रेसेज इस कलेक्शन की खासीयत रहीं। श्रुति का फोकस खासतौर से हेवी कढ़ाई पर रहा, जिसमें जर्मन सिल्वर डिस्कीट्स, मैटेलिक थ्रेड्स से मॉडर्न मोटिफ्स बनाए गए। मुख्य रूप से यह तकनीक मुगल कालीन आर्ट से इंस्पायर्ड है। रंगों में स्यान, ब्राइट अॉरेंज, मैटेलिक डीप ब्लू जैसे शेड्स का इस्तेमाल किया गया।