Monday 01 August 2022 04:30 PM IST : By Nishtha Gandhi

जब फैमिली में हो मानसून वेडिंग

monsoon-wedding-4

बरसात का सीजन रोमांस का सीजन हो सकता है, लेकिन अगर इस सीजन में शादी करने के बारे में सोचेंगे, तो यह बखेड़े का सीजन साबित हो सकता है। सोच कर तो यह बहुत अच्छा लगता है कि आसमान से छमाछम पानी बरस रहा हो और आप सात फेरे ले रहे हों, लेकिन हकीकत में यह आइडिया आपके लिए बहुत सी उलझनें ले कर आ सकता है। बरसात के समय में अगर आपकी फैमिली में कोई शादी है, तो आपको इसके लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना होगा। बरसते पानी के अलावा चिपचिपाहट, उमस, पसीने जैसी कई समस्याएं इस मौसम में आपको परेशान कर सकती हैं। 

द ए क्यूब प्रोजेक्ट की फाउंडर और लग्जरी इवेंट डिजाइनर अंबिका गुप्ता का कहना है, ‘‘बरसात के मौसम की पार्टी में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं, जैसे कि सामान की डिलीवरी में देरी, ट्रैफिक की समस्या आदि। इसके अलावा शादी के वेन्यू को बरसात से बचाना, गेस्ट्स को सभी सर्विसेज समय पर पहुंचाना जैसी कई और चुनौतियां भी इस मौसम में झेलनी होती हैं। हालांकि अगर इस समय शादी की सही प्लानिंग की जाए, तो मानसून वेडिंग वाकई किसी सपने से कम नहीं होगी और एक यादगार बन जाएगी। बरसात में शादी प्लान करते समय जो सबसे जरूरी बात है, वह यह है कि इस सीजन में कोई भी काम आखिरी समय के लिए छोड़ा नहीं जाना चाहिए।’’

वेन्यू और मेन्यू का चुनाव 

मानसून के दिनों में शादी हो, तो वेन्यू और मेन्यू दोनों ही जरूरी हो जाते हैं। शादी का वेन्यू जहां तक हो सके, कवर्ड ही रखें। किसी ओपन ग्राउंड के बजाय कोई मैरिज हॉल, होटल ही चुनें। आप चाहें, तो मैरिज हॉल की किसी बड़ी कांच की खिड़की को खुला छुड़वा सकते हैं, ताकि बाहर के सुहाने मौसम का लुत्फ उठाया जा सके। कुछ होटल्स में टैरेस को ग्लास सीलिंग से कवर इसीलिए किया जाता है, ताकि आसमान दिखायी दे। इससे गेस्ट को यह महसूस होता है कि जैसे वे आउटडोर लोकेशन में हों। बरसात के मौसम में ऐसे वेन्यू बेस्ट रहते हैं। शादी के वेन्यू में पार्किंग स्पेस कितनी है, इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है। कहीं ऐसा ना हो कि आपके गेस्ट पार्किंग एरिया से शादी के वेन्यू तक आने में ही तरबतर हो जाएं। अगर पार्किंग से वेन्यू तक आने की दूरी ज्यादा हो, तो गेस्ट को बारिश से बचाते हुए वेन्यू तक लाने का इंतजाम करवाएं। 

इस सीजन में वेन्यू के डेकोरेशन के लिए फूलों का इस्तेमाल कम से कम करें। चिपचिपे मौसम में फूलों की गंध से हॉल में गेस्ट को घुटन महसूस हो सकती है। इनकी बजाय लाइट फैब्रिक के दुपट्टों, परदों, कांच के शोपीस, छतरी, मोमबत्तियों जैसे प्रॉप्स का इस्तेमाल करें। डिजाइनर अंबिका गुप्ता का कहना है, ‘‘इस सीजन में असली फूलों से डेकोरेशन करनी हो, तो शोला फ्लॉवर, फ्रेश ट्रॉपिकल प्लांट्स का इस्तेमाल करें। पेपर या कपड़े से बने हाइपर रियलिस्टिक फूलों का इस्तेमाल भी आप सजावट में कर सकते हैं।’’ इसके अलाव लाइटिंग इफेक्ट से भी आप वेन्यू में ड्रामा क्रिएट कर सकते हैं।

monsoon-wedding-2

खाने के मेन्यू में वही चीजें रखें, जो इस मौसम में हेल्थ खराब ना करें। इस मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों जैसे पालक, ग्रीन चिकन, हरा भरा कबाब जैसी चीजें ना बनवाएं। अगर मेन्यू में नॉन वेज रखना चाहते हैं, तो भी इस मौसम में सी फूड से परहेज रखें। वरना पेट में इंफेक्शन होने का डर रहता है। चाहें, तो एक मानसून स्पेशल फूड काउंटर रखवा सकते हैं, जिसमें चाय, पकौड़े, जलेबी, राम लड्डू जैसी चीजें हों। 

अगर कपल्स बंद हॉल के बजाय ओपन एरिया में, बरसात की बूंदों के बीच फेरे लेने चाहते हैं, तो फेरों का मंडप ऐसा बनवाएं, जिसमें दूल्हा, दुलहन और मेहमान सभी आराम से बैठ सकें। पानी की छींटों से मेहमानों के जरी और सीक्वेंस वर्कवाले कपड़े खराब होने का डर रहता है। 

ड्रेस, मेकअप और ज्वेलरी 

शादी के दिन सजने-संवरने के अपने अरमान होते हैं, लेकिन इस सीजन में अपनी ड्रेस और मेकअप ट्रेडिशनल रखने के चक्कर में ना पड़ें। लहंगा पहनें या साड़ी उसके लिए नेट, जॉर्जेट जैसे लाइटवेट फैब्रिक का ही चुनाव करें। इस सीजन के लिए ट्रेडिशनल मैरून, रेड कलर के बजाय आप ग्रीन, पेस्टल पिंक, पीच, टोमैटो रेड, ब्लू कलर की ड्रेस का चुनाव कर सकते हैं। ज्वेलरी भी ज्यादा हेवी नहीं होनी चाहिए, वरना उमस और पसीने से स्किन पर रेशैज हो सकते हैं। आप किसी एक चीज पर फोकस करके अपना लुक डिफरेंट कर सकती हैं वाटरप्रूफ मेकअप इस सीजन के लिए बेस्ट होता है। इस सीजन में उमस जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है, पसीने से मेकअप बह ना जाए, यह ध्यान रखना भी जरूरी है। हेवी फाउंडेशन बेस लगाने का फैशन अब आउट हो चुका है। अगर ब्यूटीशियन ऐसा मेकअप कर रही है, तो उसे मना करें और नेचुरल मेकअप पर ही फोकस करें। शाइनी और ग्लॉसी मेकअप से परहेज करें। इससे स्किन अॉइली लगेगी। मैट ब्रॉन्जर चेहरे को खूबसूरत दिखाएगा। फुटवेयर का सिलेक्शन भी इस मौसम को ध्यान में रखते हुए करें। पेंसिल हील के बजाय स्टीलटोज या वेज हील पहनें। पेंसिल हील से आपके फर्श पर स्लिप होने का डर ज्यादा रहता है। 

प्री वेडिंग रस्में

monsoon-wedding-3

शादी से पहले की रस्मों जैसे कि संगीत और मेंहदी आदि को आप थोड़ा पर्सनल टच दे सकते हैं। आजकल ब्राइड्स के बीच मेंहदी में फूलों के गहने पहनने का चलन है। लेकिन मानसून में फूलों के गहने लंबे समय तक फ्रेश नहीं रहेंगे और चिपचिपाहट महसूस होगी। इनकी बजाय गोटा ज्वेलरी बनवाएं। सिर पर आर्टिफिशल फूलों का टियारा भी पहन सकती हैं। संगीत में मेकअप पर खास ध्यान दें, ताकि यह डांस करते समय खराब ना हो। मानसून में बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं, इसलिए बालों को खुला छोड़ने के बजाय स्टाइलिश ब्रेड या बन बनाएं और सुंदर एक्सेसरीज से सजाएं। 

आप चाहे लहंगा पहनें या गाउन, फैब्रिक का खास ख्याल रखें। बहुत फ्लेयर्स और लेयर्स वाली ड्रेस दिखने में हेवी लगती है, जो इस मौसम में सूट नहीं करती। प्लेन लहंगे को आप हेवी वर्क वाली चोली के साथ मैच कर सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा शिफॉन, जॉर्जेट या नेट का लें और इसे पिन-अप कर लें। फैला कर ना लें, गरमी लगेगी।

मेंहदी या संगीत के वेन्यू के डेकोरेशन में सीलिंग पर रंगबिरंगी छतरियां लगवाएं। कलरफुल बैकड्रॉप में फोटो भी अच्छी आएगी। अगर तेज बारिश हो रही हो, तो हॉल में वॉर्म येलो लाइट लगवाएं। वाइट लाइट से रूम और डार्क दिखेगा। बैचलर्स पार्टी के लिए रेन डांस बेहतरीन थीम है। आपको आर्टिफिशल रेन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। हां, इस दौरान गेस्ट के लिए वॉलेट, मोबाइल आदि रखने के लिए जिप पाउच की व्यवस्था जरूर करें।