जैसे चंदा और किरण का, जैसे बदरी और पवन का, जैसे धरती और गगन का...भाई-बहन का प्यार एेसा ही है, फिर वे आप और हम हों या फिर फिल्म या टीवी के कलाकार। पेश है कलाकारों की जबानी उनकी राखी के त्योहार से जुड़ी प्यार की मीठी कहानियां-

फिल्म अदाकारा पूनम ढिल्लन हर रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को याद करती हैं। उनके बड़े भाई बलजिंदर अब इस दुनिया में नहीं हैं। 1977 की मिस इंडिया रही मीठे चेहरेवाली यह अदाकारा बताती हैं कि भाई-बहनों के लिए बना यह खास दिन उनको उदास कर जाता है। वे कहती हैं, ‘‘अब इस दिन को मेरे और मेरी बहन के बच्चे मिल कर हमारे लिए स्पेशल बना देते हैं। इस खास मौके पर वे सब हमारी खुशियों का खयाल रखते हैं। हमें उपहार भी देते हैं। अपने प्यार से हमारी उदासी को भुलाने की कोशिश करते हैं।’’ पूनम ढिल्लन के 2बच्चे हैं, बेटा अनमोल ठाकरिया और बेटी पालोमा ठाकरिया। अनमोल ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ट्यूजडेज एंड फ्राइडेज से डेब्यू भी किया, वहीं उनकी बेटी पालोमा इंटरनेट पर छायी रहती हैं। उनको इंटरनेट की दुनिया का सेंसेशन माना जाता है। उन्हें फुटबॉल खेलना बेहद पसंद है। पूनम ढिल्लन ने प्रोड्यूसर अशोक ठाकरिया से शादी की। हालांकि यह शादी ज्यादा नहीं चली। इन दिनों वे मेकअप वैन बिजनेस चलाती हैं। इस बिजनेस का नाम ‘वैनिटी’ है।

राखी पर सगुन मिलने का इंतजार हर बहन को होता है। बड़ा भाई हो, तो आशीर्वाद की बौछार होती है और छोटा भाई हो, तो ढेर सारा प्यार लुटाता है। लेकिन इसके साथ उपहार मिल जाए, तो बहनों की लॉटरी लग जाती है। फिल्म अर्जुन रेड्डी फेम तेलुगू अदाकारा लहरी शरी हंसते हुए कहती हैं कि पिछले साल 2020 पर मुझे राखी पर ढेरों उपहार मिले, हैंडबैग, ड्रेस और कैश भी। यह अदाकारा जल्दी ही कन्नड़ फिल्म ग्रामा में नजर आएंगी। लहरी कहती हैं कि वे और उनके भाई बेस्ट फ्रेंड्स हैं। भाई को पेरेंट्स की डांट से बचाने के लिए कई बार उसकी शैतानियों का इल्जाम अपने सिर लिया है। उन्हें याद है कि इस खास दिन पर मां दोनों के लिए पायसम जरूर बनाती हैं। गुलाब जामुन भी उनके बनाए गए पकवानों में शामिल होता है। लहरी ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हैं। वे बताती है कि सालों पहले राखी को वेरा कंकंम के नाम से जाना जाता था।

एक्ट्रेस रूपल त्यागी के लिए रक्षाबंधन बहुत खास है। उनके जन्म के दस साल बाद भाई का जन्म हुआ। वे कहती हैं कि मैं भाई से उपहार मिलने का इंतजार नहीं करती, वह कह देता है कि मुझे जो भी पसंद हो मैं अपने मन से जा कर ले लूं। मैं ऐसा ही करती हूं। पर मुझे याद है कि जब मेरा भाई केवल 6 साल का था, मुझे उसने गले मिलते हुए 2 टेडी बीयर गिफ्ट किए थे, जो आज भी मेरे पास हैं। मेरा भाई वैसे तो मुझसे काफी छोटा है, लेकिन उससे ढेरों ज्ञान की बातें सुनने को मिलती हैं। उसके पास हर विषय की गहरी नॉलेज है। कई बार उसकी बातों को सुन कर मैं सोचती हूं कि यह छोटा नहीं मुझसे बड़ा है। मुझे आज भी अपनी पहली राखी याद है। तब वह एक साल का था और बेड पर लेटा था। मेरी मम्मी ने उसका खयाल रखने कहा था। लेकिन वह बेड से गिर गया। मैं बहुत रोयी थी। आज हम दोनों उस बात को ले कर एक-दूसरे को छेड़ते हैं।

सब टीवी के सीरियल कांटेलाल एंड सन्स की एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती कहती हैं कि बहनों के लिए तो राखी बहुत स्पेशल फेस्टिवल है। मुझे मजा आता है, जब मेरा भाई शगुन में मुझे कैश देता है। बहनों के बीच तो इस बात को ले कर भी कॉम्पीटिशन भी होता है कि किसे ज्यादा पैसे मिले। जिसे ज्यादा मिलता उसे ही दूसरी बहनों को चिढ़ाने का मौका मिल जाता कि भाई मुझसे ज्यादा प्यार करता है। पिछले साल मेरा सगा भाई मुझसे दूर कोलकाता में था और मैं मुंबई में। उस साल मैंने अपने मौसेरे भाई को राखी बांधी। भाई-बहन का प्यार बहुत अपनापनभरा होता है। एेसे में इस खास दिन एक साथ बैठ कर सेलिब्रेट करना। अपने प्यार को जताने का यह सुंदर अहसास है। इन रस्मों और परंपराअों की वजह से लोग रिश्तों को निभाना सीखते हैं। मेरा भाई तो मेरा बहुत ही खास दोस्त है, कॉलेज के दिनों जब भी वह मुझे अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमता देखता था, तो कभी भी मम्मी को नहीं बताता था। उसने मुझे कई बार मम्मी की डांट से बचाया है। मैं भी उसके स्कूल के दिनों में प्रोजेक्ट बनाने में उसकी मदद करती थी। वह दुनिया का सबसे अच्छा भाई है।