Tuesday 01 August 2023 11:36 AM IST : By Pariva Sinha

करण जौहर ने दिखाया दम, पढ़ें फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का रिव्यू

rocky-aur-rani

डायरेक्टर करण जौहर के कमबैक को मिली है ग्रैंड ओपनिंग। करण 7 साल के लंबे ब्रेक के बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे हैं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए। फिल्म थिएटर में फ्राइडे को रिलीज हुई है और शानदार ओपनिंग की हकदार रही। फिल्म को आईएमडीबी ने 6.7 की रेटिंग दी है लेकिन आप रेटिंग पर न जाएं, रिव्यू जरूर पढ़ें। वनिता की तरफ से फिल्म को मिले हैं 10 में से 7 नंबर।

वेस्ट दिल्ली के रईस, लाउड से पंजाबी रॉकी रंधावा ( रणवीर सिंह) के दिल के तार जब दिल्ली की बंगाली फैमिली की वेल एजुकेटेड और सोफिस्टिकेटेड सी रानी ( आलिया भट्ट) से जुड़ते हैं तब आता है कहानी में फैमिली ड्रामा और खूब सारा एंटरटेनमेंट। फिल्म में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की ड्राइविंग सीट पर फैमिली बैठती है, जिससे बहुत सारा फैमिली ड्रामा होता है।

रॉकी की दादी का क्रिएट किया हुआ ड्रामा फिल्म को इमोशनल रोलरकोस्टर पर ले जाता है। रणवीर की परफार्मेंस फिल्म में कॉमेडी बनाए रखती है। बात करें, लीड आलिया की तो उनका कॉस्ट्यूम उनकी एक्टिंग को ओवरपोवर करता है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर कॉमिक टाइमिंग तक परफेक्ट हैं लेकिन एक चीज जो थोड़ी चुभती है वह है आलिया का बीच-बीच में अपना कैरेक्टर ड्रॉप करना। वे बंगाली टोन में बोलते-बोलते मुंबइया में बोलने लगती हैं। शबाना आजमी व धर्मेंद्र की परफार्मेंस फिल्म को इंट्रेस्टिंग बनाए रखती है। फिल्म के हीरो तो सपोर्टिंग रोल में भी छिपे हैं, जैसे रणवीर की मां का रोल में क्षिति जोग और बहन के रोल में बेनजीर शेख की परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है।

सालों बाद अभिनेता धर्मेंद्र परदे पर दिखायी दिए हैं। फिल्म में शबाना अाजमी अौर धर्मेंद्र के किसिंग सीन की भी खूब चर्चा हो रही है।

फिल्म में रोमांस और फैमिली ड्रामा के जरिए कई सारी सामाजिक व्यहारों में सुधार की जरूरत पर भी बात की गई है जैसे आज कल का कैंसल कल्चर जिससे रिश्ते टूट जाते हैं या फिर हर घर में हो रही लड़कियों की फैट शेमिंग का मुद्दा भी उठाया गया है। वूमेन एंपावरमेंट से लेकर लव फॉर ऑल एजेस तक इतने सारे सोशल मुद्दों को उठाना कहीं-कहीं फिल्म को भारी बना देते हैं। लेकिन बहुत सारे लाइट हार्टेड कॉमेडी वाले सीन आपका मन लगाए रखेंगे।

रणवीर का एंट्री सॉन्ग काफी मजेदार है। वॉट झुमका और तुम क्या मिले तो पहले ही धूम मचा चुके हैं।

फिल्म आपको साल 2000 का सिनेमा एक्सपीरियंस देगी, जब फिल्मों में हीरो हीरोइन दोनों के परिवार जो लव मैरिज के लिए नहीं होते थे तैयार और फिर होता है ढेर सारा फैमिली ड्रामा जिसमे इमोशन और कॉमेडी दोनों हैं और मन लगाए रखने के लिए डांस नंबर से लेकर कश्मीर में रोमांटिक सीक्वेंस भी हैं। यानी पूरी फैमिली के लिए एंटरटेनमेंट पैकेज है फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी। देखें और एंजॉय जरूर करें।