Wednesday 15 June 2022 04:17 PM IST : By Pariva Sinha

इन टिप्स को आजमाएंगी, तो तपती गरमी में भी घर रहेगा ठंडा

home-cooling-idea

गरमियों में फोन की स्क्रीन पर ठंडी जगहों की फोटो देख कर मन लगा रहता है। दिनभर में 4 गिलास शरबत पीने और 3 बार नहाने से भी ना जाने वाली गरमी समस्या बन जाती है। गरमी से बचने के लिए हम हेल्थ और ब्यूटी की दुनिया के सारे उपाए अपना लेते हैं। लेकिन घर में जब गरमी लगती है, तो दिन में एसी लंबे समय तक चलाना किफायती नहीं है।

घर ग्राउंड फ्लोर पर हो या टॉप पर, गरमियों से बच नहीं पाता। घर की दीवारें आग फेंक रही होती हैं और बालकनी में जाने से हम बचने लगते हैं। गरमियों में बॉडी को ठंडा रखने के लिए हम बहुत कुछ करते हैं, घर को भी ठंडा करने के भी कई तरीके हैं-

ग्रीन से कूलिंग: अपने घर में इनडोर प्लांट्स लगाएं और अगर बालकनी में जगह है, तो वहां भी प्लांट्स जरूर लगाएं। शाम के समय पानी डालने से घर के बाहर ठंडक रहेगी। प्लांट्स घर को ठंडा करेंगे साथ ही घर की सुंदरता भी बढ़ाएंगे। 

कॉटन से करें दोस्ती: गरमियों में घर के परदे या सोफा कवर कॉटन के ही लगाएं। दूसरे फैब्रिक के मुकाबले कॉटन सबसे हल्का होता है। लाइट कलर्स में मिलने वाले कॉटन के कवर और परदे घर में वेंटिलेशन बनाए रखेंगे और घर को हल्का लुक भी देंगे।

वेंटिलेशन का ध्यान रखें: गरमियों में घर की खिड़कियों को वेंटिलेशन के लिए खुला रखें, जिससे हवा आने से घर ठंडा रहेगा । अपने घर की ट्यूबलाइट्स को सीएफएल या एलईडी लाइट्स से बदलें। लाइट से निकलने वाली गरमी भी घर को गरम कर देती है। 

बालकनी में ट्राई करें: बालकनी में अगर खस की चिक है, तो शाम के समय उस पर पानी डाल सकते हैं। इससे आसपास ठंडक रहेगी और लू जैसी लगनेवाली हवा भी ठंडी बयार लगेगी।

home-cooling-1

घर के बाहर भी ठंडक: शाम को घर की छत पर या आंगन में पानी डाल सकते हैं। जमीन गीली होने पर ठंडक बनी रहेगी और दिनभर की गरमी जमीन से निकल जाएगी। छत पर ग्रास का कार्पेट भी लगवा सकते हैं। अगर आप थोड़ा इन्वेस्ट करना चाहें, तो कमरे की दीवारों पर अंदर की ओर हीट रजिस्टेंट टाइल्स लगवा सकते हैं। यह टेंपरेचर को 5 डिग्री तक कम करके कंट्रोल करती हैं। आपका कमरा ठंडा भी रहेगा और सुंदर भी दिखेगा। 

ये करें: ये हैक आसान है। टेबल फैन के सामने स्टील के बडे़ कटोरे में बर्फ भर कर रखें और ठंडी हवा का मजा उठाएं।

ये ना करें: घर के आसपास लगे पेड़ ना कटने दें और इलेक्ट्राॅनिक उपकरण जैसे टीवी, कंप्यूटर या माइक्रोवेव ज्यादा देर अॉन ना छोड़ें।