बॉलीवुड की हसीनाएं फुल मूड में हैं, लगता है।पिछले डेढ़ साल की चुप्पी के बाद इन दिनों पूरा बॉलीवुड हरकत में आ चुका है। ऐसे में हर दिल अजीज हीरोइनें कैसे पीछे रह सकती हैं भला। दिशा पाटनी, जाह्ववी कपूर, सोनम कपूर और बिपाशा बसु ने अपने-अपने इंस्टा अकाउंट्स से फैंस के लिए हॉट पिक्चर्स शेअर की हैं।

जाह्नवी इन दिनों दोस्तों के साथ बीच पर छुटि्टयां मना रही हैं और वहां से अपने सेक्सी तसवीरें शेअर करती रहती हैं।

वहीं दिशा पाटनी इस ब्लैक फ्लोई ड्रेस में गजब ढा रही हैं, वैसे पुरानी शराब बिपाशा के जलवे अभी भी ठंडे नहीं हुए हैं, वे अकसर अपनी सेक्सी इमेजेस सोशल मीडिया पर शेअर करती हैं।

इस ब्लैक ड्रेस में भी यह बंगाली बाला किसी कयामत से कम नहीं लग रही है।

वहीं सोनम कपूर पति आनंद आहुजा के साथ लंदन में सेटल भले ही हो गयी हों, लेकिन वहां से भी उनका काम लगातार जारी है। वे अकसर किसी नए कलेक्शन को एंडोर्स करती हुई नजर आ जाती हैं। यह फोटोशूट किसी फ्रेंड के यहां डिनर में जाने से पहले का है। सोनम की लूज फिटेड ड्रेस पर आर्टिस्टिक वुमन इमेज बनी हुई है।