Monday 25 October 2021 11:53 AM IST : By Ruby Mohanty

अगर आप भी चाहती हैं, चमचमाता हुआ साफ सुथरा घर, तो 30 Days का होम क्लीनिंग कैलेंडर आजमाएं

cleaning-calendar

दीवारों के जाले: सभी कमरों, बाथरूम, टॉयलेट, आंगन, बालकनी, दीवारों के कोने और जालों को लंबी झाड़ू से अच्छी तरह साफ करें। वैक्यूम क्लीनर के लंबे अटैचमेंट की मदद से भी मकडि़यों के जाले साफ हो जाते हैं और दीवारों के कोने साफ दिखते हैं। 

पंखे और एग्जॉस्ट फैन: एक मग में लिक्विड डिटरजेंट पानी के साथ घोल लें। इसमें डस्टिंग वाला कपड़ा डाल कर निचोड़ें। पंखों को इस कपड़े से साफ करें। एग्जॉस्ट फैन को तारपीन के तेल से साफ करें। कई बार लोग पेट्रोल वॉश भी करते हैं। 

घर के दरवाजे: घर के सभी दरवाजों को पहले सूखे कपड़े से पोंछें, जिससे दरवाजों से धूल निकल जाए। फिर गीले कपड़े से पोंछें। दरवाजों के कब्जों पर सामान्य तेल या मशीन अॉइल लगाएं, जिससे उसकी मूवमेंट सही रहे, जंग ना लगे और ना ही वे आवाज करें।

विंडो ब्लाइंड्स की सफाई:  चिक, विंडो ब्लाइंड्स या परदे, जिससे भी आपने विंडो को कवर किया है, उसे महीने में एक बार जरूर साफ करें। चिक अगर वॉशेबल है, तो धो सकते हैं। वॉशेबल नहीं है, तो वैक्यूम क्लीन कर सकते हैं। इससे घर को साफ-सुथरा लुक मिलेगा। 

बुक शेल्फ की सफाई: पत्रिका, किताबों व अखबार की रद्दी अगर इकट्ठी हो गयी है, तो उसे बेच दें। अखबार या पत्रिका से कोई खास कटिंग काटनी है, तो उसे काट कर फाइल बनाएं। बुक शेल्फ साफ करने के लिए स्प्रे का प्रयोग करना सही है। अंत में गीले कपड़े से पोंछ लें। 

घर का कबाड़: घर में इकट्ठे हुए कबाड़ पर भी नजर डालें। समय रहते इसे बेच दें। कबाड़ घर में नेगेटिविटी पैदा करता है। अच्छा होगा कि घर में कम सामान रखें, जिससे चलने-फिरने में आसानी हो और घर साफ व हवादार लगे। 

हेवी फर्नीचर क्लीनिंग: हेवी फर्नीचर जैसे बेड, सोफा, डाइनिंग टेबल सभी को एक बार हटा कर नीचे से अच्छी तरह से वैक्यूम क्लीन करें। पूरे फर्नीचर को अच्छी तरह से हल्के गीले कपड़े से पोंछें। इससे फर्श पर एक ही जगह फर्नीचर के रहने से दाग नहीं पड़ेंगे।

वुडन फर्नीचर क्लीनिंग: सरसों का तेल, विनेगर और तारपीन तेल बराबर मात्रा में मिला लें। इसे लकड़ी के फर्नीचर पर लगा कर अच्छी तरह से मलें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। फिर मुलायम सूती कपड़े से पोंछ लें। फर्नीचर नए जैसे चमकने लगेंगे। 

इंडोर प्लांट और साफ-सफाई: इंडोर प्लांट और बाकी गमलों की सफाई करें। मिट्टी के गमले हैं, तो उस पर गेरू लगाएं। पॉटरी के गमलों को भी गीले कपड़े से साफ करें। ऐसा करने से पेड़-पौधे खुश होंगे और गमले अगर बालकनी में हैं, तो बालकनी भी सुंदर दिखेगी। 

फिक्स डेकोरेटिव पीस: कोई ऐसा शो पीस, जो कमरों की दीवारों या कोने में फिक्स कर रखा है, तो उसे भी महीने में कम से कम एक बार पूरी तरह से हटा कर सफाई करने के बाद लगाएं। फोटो फ्रेम, छोटे-बड़े सभी डेकोरेटिव पीस की भी अच्छी तरह से सफाई करें। 

टोस्टर और मिक्सी: विनेगर, पानी और लिक्विड सोप मिक्स करें, किचन क्लॉथ को पानी में भिगो दें और टोस्टर को साफ करें। टोस्टर के नीचे की प्लेट निकाल कर साफ करें। सैंडविच टोस्टर है, तो उसकी प्लेट साफ करें। मिक्सी की भी अच्छी तरह सफाई करें। 

किचन टॉप: लिक्विड डिटरजेंट और एंटीसेप्टिक लिक्विड की 2-3 बूंदें मिक्स करें। इस लिक्विड को क्लीनिंग स्पंज में डालें और स्लैब पोंछें। फिर दो-तीन बार साफ स्पंज से पोंछ लें। अगर कोई दाग है, तो वहां पर विनेगर व बेकिंग सोडा मिक्स करके कुछ देर रखें और साफ कर लें। 

माइक्रोवेव और अवन: एक कटोरी में पानी, नीबू का रस, दो बूंदें लिक्विड डिटरजेंट की मिलाएं और माइक्रोवेव में एक मिनट तक चलाएं। माइक्रोवेव खोल कर अंदर से अच्छी तरह से पोंछ लें। इस पानी से माइक्रोवेव को बाहर से भी साफ कर लें।

फ्रिज की सफाई: एक कटोरी पानी में नीबू के छिलके उबाल कर लिक्विड डिटरजेंट मिलाएं। नीबू वाले पानी से फ्रिज अंदर से साफ करें, फिर एंटीसेप्टिक लिक्विड से पोंछें। एग ट्रे व वेजिटेबल कैबिनेट डिटरजेंट बार से धोएं। फ्रिज अंदर से अच्छी तरह सूखने के बाद कैबिनेट लगाएं। 

आटा-चावल स्टोरेज कैबिनेट: कंटेनर से बाहर निकालते समय कई बार आटा या चावल बिखर जाते हैं। उस जगह को अच्छी तरह से साफ करें, वरना वहां चींटी या कीड़े लगने की आशंका बनी रहती है। एक बार आटा व चावल के डिब्बों को धूप भी दिखाएं।

एक्सपायरी मसाले और पैकेट फूड: पापड़, मसाले, जूस आदि चीजों पर एक नजर जरूर दौड़ाएं, जिनकी एक्सपायरी डेट निकल गयी हैं,उन्हें निकाल लें। मेयोनीज, बटर, चटनी, सॉस जैसी चीजें भी देखें, समय रहते इन्हें इस्तेमाल कर लें, तो बेहतर होगा। 

किचन सिंक और अंडर सिंक: वैसे तो किचन सिंक रोज बरतन धोते समय धुल जाता है, पर खारे पानी की परेशानी है, तो पानी के भी दाग पड़ने लगते हैं। इसीलिए हार्ड वॉटर स्टेन रिमूवर से किचन सिंक के दाग साफ करें। अगर यह नहीं है, तो सोडा व विनेगर का प्रयोग करें। 

किचन वॉल व गारबेज बिन: किचन टाइल्स को साफ करने के लिए गरम पानी में 2 बूंद सिरका और डिटरजेंट पाउडर मिलाएं। इसमें स्क्रबर डालें और निचोड़ कर किचन टाइल्स साफ करें। गारबेज बिन को भी डिटरजेंट से अच्छी तरह से साफ करें। 

मेडिसिन कैबिनेट और स्टोरेज: क्लीनिंग स्प्रे से मेडिसिन कैबिनेट साफ करें और एक्सपायर टेबलेट्स फेंक दें। स्टोरेज कैबिनेट को भी साफ करें। कोई लिक्विड दवा आधी खत्म करके रखी हुई और वह एक्सपायर्ड हो चुकी है, तो उसे भी फेंक दें।

टेबल की दराजें: टेबल की सभी दराजों में रखे सामान को व्यवस्थित रखें। एक्स्ट्रा चीजें हटा दें। पेन, पेंसिल जैसी चीजें भी चेक करें, जो खराब हो चुके हैं, उन्हें फेंकें। पेन केस में व्यर्थ का सामान ना भरें। पेंसिल को शार्प करें और पेन चलता है कि नहीं, यह भी चेक कर लें। 

शावर, शावर कर्टन और बाथरूम टाइल्सः इन्हें साफ करने के लिए हार्ड वॉटर स्टेन रिमूवर, ब्लीचिंग लिक्विड, वाॅशिंग पाउडर और एंटीसेप्टिक लिक्विड चाहिए। शावर कर्टन को डिटरजेंट में डाल कर कुछ देर भिगो कर रखें और ब्रश से रगड़ कर अच्छी तरह साफ करें।

टॉयलेट, मिरर और फ्लोरः टॉयलेट क्लीनर से टॉयलेट क्लीन करें। चाहें तो, कुछ देर ब्लीचिंग लिक्विड भी लगा कर रखें। एंटीसेप्टिक लिक्विड का भी इस्तेमाल करें। बाथरूम मिरर को साफ करने के लिए न्यूजपेपर में विनेगर डाल कर साफ करें।

खिड़कियां और फ्रेमः कांच की खिड़कियां और ड्रेसिंग टेबल का मिरर जैसी चीजेें विनेगर और अखबार से साफ करें। अगर खिड़कियों के फ्रेम लकड़ी के हैं, तो तारपीन के तेल से खिड़कियों के फ्रेम साफ करें। खिड़कियों की जाली को वैक्यूम क्लीन करें। 

अलमारी को व्यवस्थित करेंः महीने में एक बार कपड़ों की अलमारी को व्यवस्थित करें। जो बहुत पुराने कपड़े हैं, उन्हें किसी को दे दें। वेस्टर्न आउटफिट और ट्रेडिशनल आउटफिट को अलग-अलग रखें। इसके अलावा ज्वेलरी व एक्सेसरीज भी सेट करके रखें। 

cleaning-calendar-1

मैट्रेस, तकिए, परदे की डीप क्लीनिंगः आजकल छोटे वैक्यूम क्लीनर बाजार में मिलते हैं। इससे मैट्रेस, सोफा, तकिए, कुशन और परदों की डीप क्लीनिंग करें। इससे घर में किसी को भी एलर्जिक कंडीशन का सामना नहीं करना होगा और कमरा साफ दिखेगा। 

कुशन और सोफा कवरः कुशन और सोफा कवर धोएं या बदलें। अगर ये बहुत पुराने हो गए हैं, तो इसको दूसरे काम में लें। कुशन को महीने में एक बार कड़क धूप दिखाएं। अगर सोफे की गदि्दयां डिटैचेबल हैं, तो इन्हें भी महीने में एकाध बार धूप दिखाएं। 

टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणः लिक्विड क्लीनर से टीवी और मोबाइल जैसी चीजें साफ करें। अगर रिमोट की बैटरी बदलनी है या उसे साफ करना है, तो कोताही ना बरतें। लैपटॉप, कंप्यूटर के की पैड को भी समय-समय पर साफ करें। 

रग्स की सफाईः अगर घर में कारपेट या रग्स है, तो इन्हें वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। महीने में एक बार इन्हें धूप में भी रखें। इससे ये डस्ट फ्री रहेंगे और इनमें फंगस भी नहीं पनप पाएगी। अगर रग्स वॉशेबल हैं, तो इन्हें महीने में एक बार वॉश भी कर सकती हैं। 

वॉशिंग मशीनः वॉशिंग मशीन को लिक्विड स्प्रे से अच्छी तरह से साफ करें। डोर खोल कर सुखा कर बंद करें। इससे वॉशिंग मशीन से बदबू नहीं आएगी। डिटरजेंट कैबिनेट को भी अच्छी तरह से क्लीन करें, क्योंकि यहां पर डिटरजेंट जम जाता है और कैबिनेट खराब होने लगती है।

कार और टूवीलरः कार की सीट को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें और कार को अंदर से भी साफ करें। चाहें, तो कार को अंदर-बाहर अच्छी तरह से वॉश भी करा सकते हैं। कार को कुछ देर धूप में रखें। टूवीलर की सीट, हैंडल, फ्रंट और बैक सीट भी अच्छी तरह से साफ करें।