Monday 05 October 2020 03:29 PM IST : By Nisha Sinha

क्या करें जब सहेली को भा जाए आपका एक्स बॉयफ्रेंड

अगर सहेली को इत्तफाकन आपका एक्स बॉयफ्रेंड भा जाए, तो आपका रवैया कैसा होना चाहिए?


खुद पर काबू रखें  

ex-boyfriend


आपका दिल ताजा-ताजा टूटा है। अब कोई दूसरा भी आपकी भावनाअों के साथ खेले, तो यह कतई आपको बर्दाश्त नहीं होगा। इसलिए जब आपको पता चले कि आपका एक्स बॉयफ्रेंड आपकी सहेली का बॉयफ्रेंड बन गया है, तो कोफ्त कैसी ! यह जरूरी नहीं है कि अगर एक्स से आपकी नहीं बनी, तो उसकी भी नहीं बनेगी। इसलिए उससे मुंह फुलाने की जरूरत नहीं है। अपने मन को समझाएं अौर ऐसा कोई भी ख्याल दिल में ना लाएं, जो आपसे एक अच्छा दोस्त छीन ले। बेहतर होगा आप उन लमहों को याद करें, जब इस खास दोस्त ने मुसीबत के वक्त आपका साथ दिया था।    

सहेली को सुझाव जरूर दें


अगर खुद अागे बढ़ कर फ्रेंड राय मांगे, तभी सुझाव दें। मसलन अगर आपका एक्स आपकी फ्रेंड को एकांत स्थान पर घुमाने ले जाना चाहता है अौर आपको लगता है कि वह इसका गलत फायदा उठा सकता है, तो यह कहने के बजाय कि मत जाअो, उसे ऐसी जगह जाने का सुझाव दें, जो सुनसान ना हो। पार्क या मॉल में घूमने का सुझाव दे सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आपका एक्स केवल उसका इस्तेमाल कर रहा है, तो तब तक ही शांत रहे जब तक मामला गंभीर नहीं लगे। गंभीर मामलों पर बेबाक सुझाव दें।
यह सोच कर मन को उदास ना करें कि ब्रेकअप के पहले आप भी इन जगहों में घूमा करती थीं। उन बातों को याद करें कि जिन वजहों से अापके बीच तनाव हुए। मोबाइल पर होनेवाले झगड़े कैसे सार्वजनिक जगहों पर होने लगे, जिसके बाद अाप दोनों ने अलग होने का फैसला किया। बेहतर होगा कि उन जगहों पर रोमांस की बीती बातों को याद करने के बजाय कहां-कहां आप लोगों के बीच तूतू-मैंमैं हुई यह याद करें।

जब किसी पार्टी में मिलें


कई ऐसे मौके मिलेंगे, जब आपकी फ्रेंड अाप अौर आपका एक्स किसी पार्टी में टकरा जाएं। इन मौकों पर मुंह ना चुराएं। अपनी फ्रेंड से जोशखरोश से मिल रही हैं, तो अपने एक्स बॉयफ्रेंड से भी हाथ मिलाएं या उसे हेलो बोलें। इस मुलाकात को छोटा रखने की कोशिश करें। अगर मुलाकात लंबी खिंचनेवाली हो, तो अपनी जबान पर काबू रखें। अपने पुराने अच्छे-बुरे अनुभवों को जबान पर नहीं अाने दें।
जिस पार्टी में ऐसी मुलाकात के मौके हो, वहां खूब अच्छी तरह तैयार हो कर जाएं। अच्छी ड्रेस पहनें अौर अात्मविश्वास के साथ रहें। अपनी प्रशंसा से आप प्रोत्साहित होगी अौर किसी भी नेगेटिव फीलिंग से दूर रहेंगी।

गलतफहमी से बचें


ऐसी चीजों से बचने की कोशिश करें, जो आपके अौर सहेली के बीच गलतफहमी कायम कर सकती हैं। इसके बावजूद किसी तरह की गलतफहमी कायम हो भी जाती है, तो उसे अपनी तरफ से दूर करने का हरसंभव प्रयास करें। फिर भी सहेली को यकीन ना अाए, तो कुछ देर के लिए इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दें। कई बार समय समस्याअों का समाधान कर देता है। अापकी फ्रेंड जैसे ही समझेगी, तुरंत अापको कॉल करेगी।