Monday 05 October 2020 04:19 PM IST : By Meena Pandey

भावी जीवनसाथी से जरूर पूछें ये 5 सवाल

marriage-1

लव मैरिज हो या अरेंज्ड, शादी जिंदगी का खूबसूरत पड़ाव है, जहां हर पल रिश्ता कसौटियों से गुजर कर मजबूत होता है। भोपाल में सीनियर रिलेशनशिप काउंसलर अौर पर्सनेलिटी डेवलपमेंट ट्रेनर इंदु इंदिरा लाला का मानना है, ‘‘शादी के लिए तैयार युवक या युवती सबसे पहले अपने आपसे कुछ सवाल करें। मसलन मैं शादी से क्या चाहती या चाहता हूं? पहले खुद को समझ लूं। मैं जिससे मिल रही/रहा हूं, उससे अपना कितना सच शेअर करने को तैयार हूं? अगर उसका कहीं अफेअर रहा है, तो उसे पचा पाऊंगी/पाऊंगा या नहीं? कहीं मन ही मन उसके बारे में कोई गलत राय तो नहीं बना लूंगी/लूंगा? दोनों पहले खुद को समझें, फिर शादी के बारे में सोचें।’’ जब शादी से पहले किसी लड़के या लड़की से मिलने जाएं, तो ये 5 सवाल जरूर पूछें।
1 एक-दूसरे के बारे में क्या जानें ः काउंसलर इंदु की सलाह है कि पहली मुलाकात में जरूरी है कि वे एक-दूसरे की पर्सनेलिटी के हर पहलू के बारे में गहराई से जानें। उसकी जॉब, सैलरी, फैमिली, धर्म, जाति अौर संस्कारों के बारे में तो जान ही लेंगे, लेकिन क्या वे एक-दूसरे के लाइफस्टाइल में घुलमिल पाएंगे? वे बातचीत के दौरान ही दूसरे के समझदारी के स्तर को छोटी-छोटी बातों से जान सकते हैं। अलग राय होने पर कोई भड़क उठता है या पूरी बात सुन कर अपना पक्ष रखता है या कतरा कर निकल जाना चाहता है। आपको कुछ अौर बातें भी जाननी हैं, जैसे वह स्मोक या ड्रिंक करता है या नहीं। अगर वह नॉन वेजिटेरियन है अौर आप टोटल वेजिटेरियन, तो क्या उसके साथ एडजस्ट कर पाएंगी? आपको पार्टी में जाना पसंद है, उसे अकेले बैठ कर पिक्चर देखना भाता है। इन अंतरों के बावजूद मन में यह भी महसूस हो कि बंदा सही है, अच्छा तो लग रहा है, तो खुद से सवाल करें कि क्या अपनी अादत को अगर वह नहीं छोड़ता है, तो भी उसे पसंद कर पाएंगी? उसकी अादतें बदले बिना उसको जिंदगीभर स्वीकार कर पाएंगी?    
2 शादी से क्या उम्मीदें हैं ः शादी एक लंबा गठबंधन है। इसके कॉन्सेप्ट को समझें। शादी में रिश्ते हैं, बच्चे हैं, दोस्त हैं। अाप हाउसवाइफ रहना चाहती हैं या जॉब करना चाहती हैं। जिससे शादी कर रही हैं, वह क्या चाहता अौर समझता है? वह हाउसवाइफ चाहता है या जॉबवाली। अगर नौकरी करनेवाली पत्नी चाहता है, तो क्या जिससे शादी हो रही है, वह नौकरी करने को तैयार है? क्या वह दबाव में ऐसा करने को मजबूर की जाएगी? फिर क्यों शादी करे?
3 पसंद-नापसंद क्या है ः जब थोड़ी अंतरंगता बन जाए, तो सबसे जरूरी है, एक-दूसरे की चॉइस जानने की कोशिश करना। दोनों की चॉइस बिलकुल एक है या कुछ अलग है या एकदम विपरीत? क्या दोनों ही थोड़ा-थोड़ा एडजस्ट करने को तैयार हैं? अगर दोनों की पसंद एकदम अलग हैं, लड़की घरघुस्सू है अौर लड़का पार्टियों का दीवाना, तब तो शादी बहुत सोच-समझ कर करें। यह शादी बहुत स्ट्रगलिंग अौर चैलेंजिंग साबित होगी। हर दिन नयी जद्दोजहद मुंह बाए खड़ी होगी, मुकम्मल जिंदगी का ख्वाब तो भूल ही जाएं। इंदु कहती हैं कि एक बात जान लें कि बिलकुल एक जैसी पसंद-नापसंद होने पर शादी भले बहुत ईजी हो, पर उतनी ही बोरिंग हो जाएगी। जहां लगे कि दोनों की शख्सियत में लचीलापन है, दोनों ही थोड़ा-थोड़ा खुद को बदलने अौर कंप्रोमाइज करने को तैयार हैं, तो जिंदगी खट्टी-मीठी, नमकीन यानी रंगारंग रहेगी। अगर बातचीत के बाद आपस में कई बातें अच्छी नहीं लग रहीं, तो एडजस्टमेंट मुश्किल ही समझिए। कहीं दोनों दिल सन्नाटे में हैं, कहीं एक दिल ताली बजा रहा है, कहीं दो दिल मिल कर ताली बजा रहे हैं, फर्क है ना ! एक-दूसरे से अब यह जानना है कि इज इट अोवर? या आप जिससे मिले हैं, उससे कुछ जुड़ाव जैसा महसूस कर रहे हैं? क्या वे लड़का-लड़की स्टेपनी की तरह जिंदगीभर साथ चलनेवाले हैं। वे आपस में रोजमर्रा की जिंदगी में कितना दखल देनेवाले हैं? यह साफ-साफ जानना जरूरी है, क्योंकि वहां से दोनों की जिंदगी शुरू होगी। यह समझने की कोशिश दोनों ओर से हो कि आपस में एक-दूसरे के दखल को कुछ महत्व दे कर या इग्नोर करके कितना साथ चल पाएंगे?
4 डू यू लाइक मी ः दो लोग जब एकदूसरे को पसंद करना शुरू कर देते हैं, तभी एकदूसरे के साथ लंबा समय बिताना शुरू करते हैं। बिना अच्छा लगे कोई देर तक साथ नहीं बैठ सकता। अब वक्त सवाल करने का है, डू यू लाइक मी? यह पूछते समय सामनेवाले की बॉडी लैंग्वेज पर गौर करें। उसके शब्दों पर नहीं जाएं, उसके दिमाग को पढ़ें, उसकी अांखों के भावों को देखें। वह इस सवाल को सुन कर कंफर्टेबल है या बेचैन। वह उंगलियां चटका रहा है, बार-बार रुमाल से चेहरा पोंछ रहा है, ज्यादा हिलडुल रहा है यानी पसोपेश में है। बेचैनी का मतलब मन में यह शक होना कि शायद जिंदगीभर निभाना मुश्किल हो जाए। ऐसी राय बन रही है, तो शादी करने से पहले 10 बार सोचें। अगर शादी करने का मन बना लिया है, तो शादी के बाद कब फैमिली प्लान करेंगे, कितने बच्चे होंगे या पेरेंट की जिम्मेदारी लेंगे ही नहीं यानी बच्चा नहीं करेंगे, ये सारी बातें पहले तय कर लें, ताकि बाद में इसे ले कर कोई मनमुटाव या झगड़ा ना हो।
5 कैरिअर डिस्कस करें ः अपने कैरिअर को ले कर जो अापने लक्ष्य तय किए हैं, उसके बारे में शादी से पहले बताएं कि बीच-बीच में कुछ महीनों के लिए विदेश जाना पड़ सकता है या ट्रांसफर होने पर शहर बदलना पड़ सकता है। यह भी डिस्कस करें कि वर्किंग वाइफ चाहते हैं या नहीं, ताकि बाद में कैरिअर को ले कर मनमुटाव ना हो। लड़की भी पहले बता दे कि वह अपने कैरिअर को ले कर बहुत संजीदा है। उसे डोमेस्टिक हेल्प की जरूरत रहेगी। वह घर के सारे काम नहीं कर पाएगी। वह जिम जाना शादी के बाद भी जारी रखेगी। दोनों को एक-दूसरे के दिनभर के शेड्यूल की जानकारी रहेगी।

शादी से पहले इन बातों को डिस्कस करना भी जरूरी है  


➤ शादी से पहले बताएं कि एक-दूसरे से आर्थिक उम्मीदें क्या हैं? खुल कर आपस में बात करें। अगर दोनों जॉब कर रहे हैं, तो किस तरह घर चलाएंगे, ताकि झगड़ा ना हो।  
➤ अगर हेल्थ को ले कर कोई समस्या है, तो शादी से पहले बता दें। हो सकता है, जिस बात को आप छिपा रहे हों, वह दूसरे के लिए महत्व ही ना रखती हो। जैसे गाल पर थोड़े बड़े सफेद दाग को क्रीम से ढकनेवाली रंगोली ने शादी से पहले वह दाग अपने मंगेतर को दिखाया, तो उसने लापरवाही से कहा कि ना भी बताती, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। एक दिन शादी के बाद बहुत थकान से बेहोश होने पर जब सास ने उसका चेहरा पोंछा, तो क्रीम से छिपा दाग उभर अाया। शॉक्ड सास ने बेटे से कहा, ‘हमारे साथ धोखा हुअा,’ पर उसने पत्नी का पक्ष लेते हुए बताया कि मैं इस बात को जानता हूं। बात आयी-गयी हो गयी। एक-दूसरे की फिजिकल अौर मेंटल हेल्थ की जानकारी दोनों को होना जरूरी है।
➤ कोई लोन पहले से ले रखा है, तो उसके बारे में जरूर बताएं।
➤ अगर अलग जाति या धर्म में शादी कर रहे हैं, तो पहले तय कर लें कि एक-दूसरे की अास्थाअों का सम्मान करेंगे।