Tuesday 13 February 2024 05:18 PM IST : By Pariva Sinha

शादी से ज्यादा महंगा है प्रपोज करनाः लाखों खर्च कर रहे हैं कपल्स

proposal-4

प्यार के इजहार के कई आइकॉनिक फिल्मी सीन हैं। एअरपोर्ट पर लाइन तोड़ कर हीरो प्रपोज कर रहा हो या हीरोइन के इंटरव्यू के बीच उसे रोक कर घुटने पर बैठा हीरो अपने दिल की बात कह रहा हो या फ्रीजिंग पानी में कूद कर हीरोइन को प्रपोज करता हुआ हीरो। ये सभी प्रपोजल सीन यादगार हैं, लेकिन इनकी इमोशनल वेल्यू बहुत ज्यादा थी। आजकल प्रपोजल शादी जितना ही जरूरी और ग्रैंड होता है। कई प्लानिंग कंपनीज हैं, जो आपके प्रपोजल को सुंदर और यादगार बना देती हैं।

अब प्रपोजल की अहमियत वेडिंग से ज्यादाः वर्निका अग्रवाल

प्रपोजल और डेट प्लानिंग कंपनी ऑल अबाउट लव की फाउंडर वर्निका अग्रवाल बता रही हैं प्रपोजल ट्रेंड्स और प्लानिंग के बारे में।

क्या हैं प्रपोजल ट्रेंड्स?

डबल प्रपोजल है हिट: आजकल कपल्स में डबल प्रपोजल किया जा रहा है। डबल प्रपोजल में पार्टनर के प्रपोजल करने के बाद उन्हें सरप्राइज देने के लिए आप भी प्रपोज करते हैं। मेरे ही क्लाइंट ने अपने पार्टनर को यूएस से इंडिया ला कर प्रपोज किया था और उन्होंने फिर अपनी पार्टनर को पेरिस में प्रपोज किया था।

पर्सनलाइज्ड प्रपोजलः लोग बॉलीवुड में से अपनी पसंद की फिल्मों से प्रपोजल कस्टमाइज करा सकते हैं और ज्यादातर अपनी लव स्टोरी या अपनी जर्नी को प्रपोजल का हिस्सा जरूर बनाते हैं।

अरेंज्ड मैरिज प्रपोजलः लव तो अपनी जगह अरेंज्ड मैरिज में भी बना लेता है। हमारे 50% क्लाइंट अरेंज्ड मैरिज कपल ही हैं।

एक्सपर्ट टिप लेंः अब अपना ड्रीम प्रपोजल प्लान करने के लिए लोग प्रोफेशनल हेल्प लेने लगे हैं। अपने प्रपोजल को खास बनाने के लिए बहुत सारी प्लानिंग और मेहनत करने लगे हैं।

आपने 5 साल में क्या बदलाव देखे हैं?: पहले प्री वेडिंग शूट बहुत महत्व रखते थे, लेकिन अब प्रपोजल की उससे ज्यादा अहमियत हो गयी है। प्रपोजल सेटअप के लिए लोग अपने ऑप्शन एक्सप्लोर करने लगे हैं। लोग डिजाइन और सेटअप नए चाहते हैं, कस्टमाइज करके या अपनी पसंद और बजट के हिसाब से एक्सपेरिमेंट करते हैं। प्रपोजल की प्लानिंग में भी लोग शादी जितना ही समय इन्वेस्ट कर रहे हैं।

क्या बजट है प्रपोजल के लिए? : कोई भी प्रपोजल सिर्फ महंगा होने की वजह से अच्छा नहीं होता, उसमें इमोशन, पर्सनल टच और फीलिंग होनी जरूरी है। 30 हजार के शुरू होने वाले पैकेज 50 लाख तक भी जाते हैं, जहां कपल्स को किसी भी कंट्री ले जाना जैसे मालदीव्ज, बोरा बोरा या पेरिस, एक्सक्लूसिव प्राइवेट प्राॅपर्टी पर प्रपोजल सेटअप करना। आप प्राइवेट जेट, फेवरेट शेफ, म्यूजिक बैंड सब अपनी पसंद का कर सकते हैं। अगर आप हाईएंड पैकेज चुनते हैं तो मेकअप आर्टिस्ट, फोटोग्राफर, वीडियो शूट और कई सर्विसेज आपको मिलती हैं।

नितिन और कल्पना की खास प्रपोजल प्लानिंग

proposal-3 नितिन और कल्पना

हमारा सफर 9 साल पहले कॉलेज में शुरू हुआ था। कल्पना और मैं कॉलेज में मिले थे और वहीं से हमारी लव स्टोरी शुरू हुई। हम दोनों की स्टोरी बहुत ज्यादा ड्रामेटिक तो नहीं है, सिर्फ एक-दूसरे का सपोर्ट हमेशा से रहा है, जिस वजह से हम साथ हैं। हमारी शादी फरवरी में हो रही है और उससे पहले कुछ स्पेशल तो बनता है।

आपको प्रपोजल आइडिया कैसे आया?: कॉलेज में कल्पना ने पहले प्रपोज किया था और मैं बहुत संकोची था। उस प्रपोजल का जवाब भी एक-दो दिन में दे पाया था। मैं इस बार कल्पना के लिए कुछ स्पेशल करना चाहता था। उन्हें हमेशा से प्रपोजल चाहिए था, इसलिए मैंने यह प्लान किया।

कितनी प्लानिंग करनी पड़ी? : मैं पहले ही करना चाहता था, लेकिन हमारी इंगेजमेंट प्लान हो गयी तो मुझे इंतजार करना पड़ा। मैंने 28 दिसंबर की डेट चुनी, क्योंकि पहली बार कल्पना ने भी इसी डेट को मुझसे अपनी फीलिंग्स शेअर की थीं। मैंने कई प्लानर्स को सोशल मीडिया पर सर्च किया, कुछ से मिला भी। मुझे आइडिया नहीं था कि इतनी ठंड में कल्पना इंडोर चाहेंगी या आउटडोर, लेकिन मैंने बातों में पता लगाया और कई मीटिंग्स के बाद अपना प्लानर फाइनल किया।

आपकी पार्टनर का रिएक्शन कैसा था? : प्रपोजल के बारे में कल्पना को पहले से हिंट था तो वे उतनी सरप्राइज्ड नहीं थीं। जब भी मैं कुछ करता हूं और कुछ मिसिंग रह जाता था। लेकिन इस बार कल्पना को देख कर लग रहा था कि वे बहुत खुश थीं। वे ज्यादा नहीं बोलीं, लेकिन प्रपोजल के बाद उन्होंने जो कॉम्प्लीमेंट मुझे दिया, वह बहुत खास था। मैं हमेशा कुछ ना कुछ भूल जाता हूं। कल्पना को फूल बहुत पसंद हैं और इस प्रपोजल में सब था। वे बहुत खुश हुईं कि मैं कुछ नहीं भूला, उन्हें पक्का उम्मीद थी कि मैं कुछ भूल जाऊंगा। यह प्रपोजल बहुत परफेक्ट था।

5 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस प्रपोजल के

1962984175

पेरिस, कैपाडोसिया टर्की, बोरा बोरा, मॉलदीव्स, प्राग

इंडिया के 5 खास प्रपोजल डेस्टिनेशंस

बीच प्रपोजल- अगाती लक्षद्वीप

मिल्की वे प्रपोजल- लद्दाख, कश्मीर

यॉट प्रपोजल- गोवा, मुंबई

रॉयल प्रपोजल- उदयपुर