
1 बेकिंग
अगर दोनों को केक या तरह-तरह के ब्रेड्स पसंद हैं, तो घर पर बेकिंग कर सकते हैं। बारिश में साॅफ्ट म्यूजिक लगा कर किचन में बेकिंग करें, जिससे घर में एक धीमी सी अच्छी खुशबू भी भरेगी और बेकिंग को दोनों ही एंजाॅय करेंगे। आप कप केक, केक, बनाना ब्रेड्स या मीठे से बचना चाहें, तो फुकाशिया ब्रेड भी बना सकते है। बेकिंग स्टैंडर्ड कुकिंग से अलग होती है, इसे आप एंजाॅय करेंगे।

2 इंडोर गेम्स
बारिश में बाहर जाने का मन नहीं हो, तो इंडोर डेट के लिए बोर्ड गेम्स भी खेल सकते हैं। अगर आप दोनों गेमिंग फैन हैं, तो कई ऑप्शन हैं जैसे बोर्ड गेम्स में चेस, जेंगा या स्क्रैबल। और डिटिल गेमिंग फैन हैं और अगर आपके पास प्लेस्टेशन है, तो उस पर कई गेम्स खेल सकते हैं। बारिश में गरमागरम स्नैक्स और गेम्स परफेक्ट डेट आइडिया है।

3.लॉन्ग ड्राइव
अगर आप बारिश में घर में बंद रहना पसंद नहीं करते तो लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना सकते हैं। घर के आसपास सुन्दर सी लोकेशन और काम ट्रैफिक वाले रूट पर निकल पड़ें। कपल्स के लिए लॉन्ग ड्राइव और म्यूजिक बहुत अच्छी डेट हो सकती है। ये बजट फ्रेंडली डेट बारिश में आपके लिए आउटडोर डेट बन सकती है।

4. डेट नाइट
बारिश में घर से ज्यादा दूर डेट पर निकलने में ट्रैफिक जैसे कई कारणों से देरी हो जाती है, जिससे बचने के लिए एक मिनी डेट प्लान करें। अगर आपके घर के पास कोई अच्छा रेस्टोरेंट या कैफे है, तो आप वहां एक छोटी सी डेट के लिए जा सकते हैं। मिनी डेट के लिए बहुत दूर ट्रेवल नहीं करना पड़ेगा। टाइम भी बचेगा और आप दोनों का अच्छा सा डिनर या लंच भी हो जाएगा।

5. चाय-पकौड़े
बारिश में चाय और पकौड़े के फैन सभी होते हैं। अगर आ पको भी ये पसंद हैं, तो बारिश में अपने पार्टनर के साथ चाय डेट पर जाएं या घर पर गरमागरम चाय के साथ समोसे और पकौड़े का प्लान बनाएं और पसंद की फिल्म लगा कर एंजॉय करें।

6. इंडोर डेट
बाहर हो रही बारिश को बिना बाहर जाए एंजॉय करना चाहते हैं, तो अपने घर की बालकनी में एक छोटी सी गार्डन टेबल और चेअर सेटअप करें। थोडे से फ्लावर्स और पार्टनर की पसंद की डिश के साथ उन्हें इस इंडोर डेट से सरप्राइज करें और बारिश को साथ में एंजाॅय करें।

7. मूवी नाइट
मूवी नाइट को पॉपकार्न से बनाएं खास। बारिश में पसंद की नयी या पुरानी मूवी लगाएं और गरम स्नैक्स के साथ एंजाॅय करें। आप अगर हॉरर या कॉमेडी पसंद करते हैं, तो वे भी ट्राई कर सकते हैं या कोई क्लासिक रॉम कॉम देखेंं। मूवी नाइट के लिए स्नैक्स और लाइट्स की सेटिंग करके रखें, फोन साइलेंट करें और बिना किसी डिस्टर्बेंस के मूवी डेट नाइट को एंजाॅय करते हुए पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करें।

8. गेमिंग आर्केड
बारिश में आउटडोर डेट्स के ऑप्शन कम हो जाते हैं। ऐसे में मॉल में घूमने जा सकते हैं, जहां शाॅपिंग, फूड कोर्ट में लंच और गेमिंग आर्केड में कई तरह के मजेदार गेम्स खेल कर टाइमपास कर सकते हैं। इसमें बारिश से भी बचे रहेंगे और आउटडोर डेट भी हो जाएगी।

9 मिनी वेकेशन
अगर वीकेंड रेनी हो जाए, तो घर के आसपासवाले डेस्टिनेशन पर मिनी वेकेशन भी कर सकते हैं। वीकेंड पर बैग्स पैक करें और घर के पास किसी वाॅटर फॉल या ग्रीन डेस्टिनेशन पर घूमने चले जाएं, जिससे लॉन्ग ड्राइव भी हो जाएगी और घूमना भी। हॉलीडे पर फोन का इस्तेमाल ना करें, अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करें और मौसम को एंजाॅय करें।