Thursday 24 September 2020 09:00 PM IST : By Nisha Sinha

बच्चों की पार्टी के लिए मस्त खेल

kids-games

नेचर टूर ः अगर बर्थडे पार्टी गार्डन में रखी है, तो बच्चों को नेचर टूर का गेम खेलने को दें। सभी बच्चों को एक-एक पेपर बैग दें अौर कुछ अॉप्शन दें जैसे सबसे बड़ी पत्ती, सबसे छोटी पत्ती, हरी दूब, सूखे फूल जैसी चीज को फटाफट कलेक्ट करने को कहें। जैसे ही सभी बच्चे अपने-अपने टारगेट को पूरा करें। सबको शाबाशी देें अौर साथ में टॉफियों का डिब्बा रखें।
कलरफुल बॉटल ः बच्चों को सॉफ्ट ड्रिंक की छोटी-छोटी खाली बोतलें दें। इसके साथ ही रंगबिरंगे अबीर के कुछ पैकेट दें। सभी बच्चों को VIBGYOR पैटर्न पर बोतल को भरने को कहें। बच्चे बारी-बारी से अपनी बोतल में अबीर भर कर यह पैटर्न तैयार करेंगे। जो सबसे जल्दी अौर सबसे सही यह कमाल कर दिखाए, उसे विजेता घोषित करें। विनर को स्पेशल गिफ्ट देने के साथ ही दूसरों को भी छोटी चीजों से पुरस्कृत करें, क्योंकि मेहनत तो सबने की ही है।
क्रिएटिव किड्स वर्ल्ड ः बच्चों को अाइसक्रीम स्टिक दें। उनके सामने एक बास्केट में कॉटन, स्टिकर, रिबन, कलर, ग्लू जैसी अार्ट अौर क्राफ्ट से जुड़ी ढेरों चीजें रख दें। अब बच्चों को इस सारे सामान से अाइसक्रीम स्टिक पर अपने मम्मी, पापा, बहन, भाई, दादा-दादी या किसी की भी शक्ल या बॉडी शेप बनाने को कहे। बच्चों की कलाकारी अापको चकित कर देगी। अंत में हर बच्चे की कलात्मकता की एक-एक करके तारीफ करें अौर उनके दोस्तों से तालियां बनाने को कहें। सबको खूब मजा अाएगा।
रिसाइकिल माइंड्स ः खेल-खेल में बच्चों को कुछ मैसेज मिल जाए, तो क्या परेशानी है। प्लास्टिक की पुरानी चूड़ियां, पुराने डिब्बे, सीडी, अंडे का डिब्बा दे दें। अब ग्लू, कलरफुल स्टोन्स, अॉरिगेमी शीट्स, कलरफुल टेप जैसी ढेरों चीजें बच्चों को दे कर उनको पुरानी चीज को नयी शक्ल देने को कहें। उन्हें यह भी कहें कि वे इन पुरानी चीजों से इस्तेमाल में लायी जानेवाली चीजें बनाएं जैसे एग ट्रे से फ्लावर, पुराने डिब्बे से पेन होल्डर, चूड़ियों का स्केच पेन स्टैंड। इस मौके पर बच्चों को रिसाइकिलिंग का मतलब भी समझाएं। उनके प्रयास की सराहना करें। वे बेहद उत्साहित हो कर घर जाएंगे अौर अपने पेरेंट्स को अपना कमाल खूब बढ़-चढ़ कर बताएंगे। पेरेंट्स को अच्छा लगेगा कि बच्चों ने एंजॉय किया।
भिंडी बाजार ः बच्चों को अालू, मटर, गाजर, हरे पत्ते, चुकंदर, लोबिया जैसी चीजें से भरी सब्जियों की बास्केट दें। एक टूथपिक का पैकेट भी इसके साथ रख दें। इन बच्चों को कहें कि वे टूथपिक अौर सब्जियों की मदद से चेहरे बनाएं। काटने अौर छीलने में इनकी मदद करने के लिए अाप या किसी बड़े को इनके साथ बैठने दें। मदद के लिए पीलर, चाकू, सलाद कटर जैसी चीजों को भी अपने पास रखें। जरूरत पड़ने पर बच्चों की डिमांड के अनुसार इन सब चीजों से उनकी मदद कर दें। सब्जियों के साथ ऐसा खेल-खेलने में बच्चों को खूब मजा अाएगा। इनकी क्रिएटिविटी को एक टेबल पर कलेक्ट करें। बच्चों के साथ इसकी फोटो खींचें, वे भी खुश अाप भी खुश।
कोलाज स्टोरी ः बच्चों को पुरानी चिल्ड्रन कॉमिक बुक्स या मैगजीन दें। अब उन सबको पेपर कटिंग सीजर, ग्लू अौर एक ए4 साइज वाइट शीट दें। सबको जानवरों की एक अाम कहानी सुनाएं अौर कहानी से मिलता-जुलता कोलाज बनाने को कहें। उनके सामने कुछ पेपर प्लेट्स में चटपटे स्नैक्स अौर चिप्स रख दें। खाते-पीते कोलाज बनाने में उनको खूब मजा अानेवाला है।
अाई लव यू फ्रेंड ः सभी बच्चों को कहें कि वे अपने सभी दोस्तों के लिए एक-एक स्लोगन लिखें। बाद में एक-एक को बुलाएं अौर उसको अपने अलग-अलग दोस्तों के लिए लिखे स्लोगन पढ़ने को कहें। यकीन मानिए, इनके मजेदार स्लोगन सुन कर इनके सभी दोस्त हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। एक-दूसरे को देख कर सभी कई दिनों तक मुसकराएंगे।

kids-games-5