Thursday 24 September 2020 09:01 PM IST : By Nishtha Gandhi

बच्चों की पढ़ाई में मदद करेंगे ये स्मार्ट टीचिंग एप्स

मॉडर्न पेरेंटिंग के रूप कई तरह से बदले हैं। स्मार्ट पेरेंट्स बच्चों को पढ़ाने के लिए भी स्मार्टफोन की मदद ले रहे हैं।

teaching-apps-1


अगर अाप भी किसी छोटे बच्चे की मम्मी हैं, तो जरूर अाप भी यह सोचती होंगी कि कैसे अापका बच्चा जल्दी से जल्दी अक्षरों की पहचान करना अौर शब्द पढ़ना सीख जाए। मोबाइल से चिपके रहनेवाली जनरेशन के लिए अाप भी कुछ स्मार्ट एप्स डाउनलोड कर सकती हैं जैसे-
फनब्रेन जूनियर ः यह प्री स्कूल के बच्चों के लिए है। इससे वे नंबर्स, अल्फाबेट्स अौर शेप्स बनाना सीखते हैं, जैसे पूल को भरने के लिए अल्फाबेट्स लिखे पाइप्स को अरेंज करना, सबसे बड़े नंबर्सवाले गुब्बारों को फोड़ना, कोई पैटर्न पूरा करने के लिए सही पिक्चर सलेक्ट करना।
एबीसी किड्स- ट्रेसिंग एंड फोनिक्स ः इस एप से प्री स्कूल के बच्चों को लिखने की प्रैक्टिस होती है। इसके द्वारा बच्चे अल्फाबेट्स पर ट्रेसिंग करके लिखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।
एल्मो लव्स 123 ः बच्चों को 1-20 तक गिनती याद कराने, अासान एडिशन अौर सब्सट्रैक्शन की प्रैक्टिस कराने में यह एप मददगार है। बच्चे इस एप की मदद से गिनती लिखने की प्रैक्टिस भी कर पाते हैं। इसके द्वारा वीडियोज, पजल्स अौर कलरिंग के लिंक पर भी जा सकते हैं।  
अल्फा टॉट्स एप ः यह अवॉर्ड विनिंग एप है। इसके द्वारा बच्चों को अल्फाबेट्स अौर उनसे बननेवाले शब्दों की जानकारी मिलती है। इसमें पजल्स, इंटरेक्टिव मिनी गेम्स अौर कविताएं हैं।
किड्स एबीसी लेटर्स लाइट ः इस एप में बच्चे मजेदार गेम्स की मदद से ए, बी, सी, डी सीख सकते हैं। स्लाइडिंग कलरफुल पजल्स, शब्दों में छिपे अल्फाबेट्स की पहचान करने में भी बच्चों को मदद मिलती है। इसके फ्री वर्जन में ए से एस तक अल्फाबेट्स मौजूद हैं। पूरी वर्णमाला के लिए यह एप खरीदना होगा।

teaching-apps


प्ले 123 ः बच्चों को कलर्स, नंबर्स अौर विभिन्न शेप्स की जानकारी देने के लिए इस एप में फ्रेंडली वॉयस गाइडेंस मौजूद हैं।
एंडलेस अल्फाबेट ः यह 3 साल से ऊपर के बच्चों के लिए मददगार है। इस एप से बच्चे नए-नए शब्द बनाना अौर उनकी स्पेलिंग याद करना सीखते हैं। इन गेम्स में कोई टाइम लिमिट नहीं है अौर ना ही स्कोरिंग का कोई झंझट है, इसलिए बच्चे स्ट्रेस फ्री हो कर इसे एंजॉय कर सकते हैं।
रीड मी स्टोरीज ः बच्चों को कहानियां सुनना हमेशा से पसंद अाता है। इस एप में रोजाना एक ई बुक एड की जाती है अौर जैसे-जैसे कहानी अागे बढ़ती है, हर शब्द हाईलाइट होता चला जाता है, ताकि बच्चों को पढ़ने का भी अभ्यास हो सके।
ड्यूलिंगो ः यह एप 6 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए है। अगर स्कूल में बच्चे कोई फॉरेन लैंग्वेज सीख रहे हैं, तो इस एप से उन्हें बहुत मदद मिलेगी। स्पैनिश, फ्रेंच, जरमन, इटैलियन, पोर्टुगीज अादि भाषाअों की बेसिक जानकारी इस एप से अापको मिलेगी।
एप्स के अलावा भी बच्चों के लिए कई एजुकेशनल टेबलेट अौर अाईपैड उपलब्ध हैं, जिनसे बच्चे खेल-खेल में बहुत कुछ सीख सकते हैं, जैसे कि सीजी स्लेट टेबलेट। इस टेबलेट में एनसीईअारटी पाठ्यक्रम के अनुसार ही एक्टिविटीज बनायी गयी हैं, जिसमें इंटरेक्टिव बुक्स, एनिमेशन, वर्कशीट, गेम्स अादि शामिल हैं।