Monday 09 November 2020 02:48 PM IST : By Gopal Sinha

वाई-फाई राउटर घर में कहां लगवाएं

My_Template

इंटरनेट के इस्तेमाल में जितनी तेजी कोरोना के कारण आयी, शायद  ऐसी रफ्तार आने में सालों लग जाते। जरा सोचिए, ऑफिस का काम घर से करना है, तो इंटरनेट चाहिए। बच्चों के स्कूल ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दीं, तो इंटरनेट के बिना काम नहीं चलने वाला। किसी के घर जा नहीं सकते, तो मेलमिलाप का एकमात्र जरिया वीडियो कॉल्स, इसके लिए भी इंटरनेट तो चाहिए ही। थोड़े दिनों तक तो लोगों ने अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट से काम चलाया, लेकिन इन सबके लिए हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत होती है, जो मोबाइल हॉटस्पॉट से संभव नहीं। एेसे में अपने एरिया में मौजूद किसी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करके इंटरनेट कनेक्शन लेना पहली जरूरत बन चुकी है। इंटरनेट उपलब्ध करानेवाली कंपनियां केबल और राउटर के जरिए हाई स्पीड इंटरनेट आपके घर तक पहुंचाती हैं।

सवाल है कि इंटरनेट के राउटर को हमें घर में कहां लगवाना चाहिए, जिससे पूरे घर में इंटरनेट की हाई स्पीड मिल सके। इसके लिए हमें इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए-

- राउटर के माध्यम से निकलने वाले वाई-फाई सिगनल काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं और किसी एक दिशा में नहीं, बल्कि चारों ओर ब्रॉडकास्ट होते हैं। इसीलिए इसे घर के सेंटर प्लेस पर लगवाएं, तो बेहतर है। अगर आप इसे घर के किसी कोने में रखेंगे, तो इसकी कवरेज आधी हो सकती है।

- राउटर को किसी ऊंची जगह पर रखवाएं। राउटर से निकलने वाले सिगनल हॉरिजोंटल ही नहीं, वर्टिकल डाइरेक्शन में भी जाते हैं। इससे कवरेज अच्छी मिलेगी। अगर आपका घर टू-स्टोरी यानी दोमंजिला है, तो इसे या तो पहली मंजिल की छत के पास लगवाएं या दूसरी मंजिल के फ्लोर के पास, इससे दोनों जगहों पर बेहतर कवरेज मिलेगी।

- वाई-फाई सिगनल आमतौर पर साधारण दीवारों के आरपार हो जाते हैं, लेकिन फ्रीक्वेंसी थोड़ी कम हो सकती है। एेसे में ख्याल रखें कि राउटर और डिवाइस के बीच बहुत अधिक दीवारें ना हों।

- राउटर को खिड़की के पास लगवाने से बचें। कांच वाई-फाई सिगनल को रोक नहीं पाता और बहुत मुमकिन है कि यह आपके पड़ोसी के घर तक भी पहुंच जाए।

- वाई-फाई को सबसे अधिक रोकता है मेटल। चाहे स्टील की अलमारी हो, रेफ्रिजरेटर हो या कोई मेटल की डेस्क, इनके आरपार ये सिगनल नहीं जाते। ध्यान रखें कि राउटर और आपके डिवाइस के बीच मेटल की कोई चीज रुकावट ना बने।

- वाई-फाई सिगनल का एक और दुश्मन आपके घर में हो सकता है और वह है पानी। बेहतर हो इसे एक्वेरियम के पास ना रखें, वरना दूसरी ओर सिगनल नहीं मिलेंगे।

- घर में बहुत अधिक डिवाइस हों, तो उन सबसे निकलनेवाली वेव्स भी राउटर के वाई-फाई सिगनल में रुकावट पैदा करती हैं। राउटर माइक्रोवेव के 10 फीट के दायरे में हो, तो जब भी आप माइक्रोवेव को ऑन करेंगे, तो वाई-फाई सिगनल कमजोर पड़ जाएगा।

- आपको बेहतर सिगनल के लिए राउटर के एंटीना को भी एडजस्ट करने की जरूरत पड़ सकती है।

वाई-फाई को सिक्योर करें

आपने इंटरनेट कनेक्शन लिया और पड़ोसी या हैकर अपने डिवाइस आपके वाई-फाई से कनेक्ट करके मजे ना करें, एेसे में आपको अपने वाई-फाई को पासवर्ड से सिक्योर करने की जरूरत है। दरअसल इंटरनेट कनेक्शन के लिए 2 डिवाइस होते हैं - राउटर नेटवर्क एक्सेस करता है और दूसरा डिवाइस वायरलेस एक्सेस के लिए है, जो आपको वाई-फाई कनेक्शन देता है।

- अपने राउटर के डिफॉल्ट पासवर्ड को बदल डालें। एक कंपनी के ज्यादातर राउटर के डिफॉल्ट पासवर्ड एक ही होते हैं। ऐसा पासवर्ड बनाएं, जो लंबा और मुश्किल हो।

- राउटर के रिमोट मैनेजमेंट को डिसेबल करें, वरना कोई भी इंटरनेट के माध्यम से आपके राउटर से छेड़छाड़ कर सकता है।

- युनिवर्सल प्लग एंड प्ले को टर्न ऑफ करें। इससे आपका राउटर सेफ रहेगा।

- अपने वायरलेस कनेक्शन में WPA2 key एड करें। इससे आपका कनेक्शन सिक्योर और एनक्रिप्ट हो जाएगा। इसे बस एक बार डालना होता है फिर जिस डिवाइस को कनेक्ट करना हो उसमें भी वही key डालनी होती है।

- राउटर को फिजिकली सिक्योर करना भी जरूरी है। अधिकांश राउटर में फैक्टरी डिफॉल्ट पर रीसेट करने का ऑप्शन होता है। एेसे में कोई आपके राउटर तक पहुंच कर उसमें चिपका डिफॉल्ट एडमिनिस्ट्रेटिव पासवर्ड पढ़ लेता है, तो आपके राउटर को रीसेट कर उससे अपना डिवाइस कनेक्ट कर सकता है।

- राउटर एक सॉफ्टवेअर जिसे फर्मवेअर कहते हैं, के जरिए काम करता है। अपने राउटर के फर्मवेअर को अपडेट रखें।