Tuesday 24 November 2020 05:09 PM IST : By Neelam Sikand

कपड़े धोने का सही तरीका आप भी जानें

laundry-1

दाग-धब्बे चेक करेंः कपड़ों को मशीन में डालने से पहले कपड़ों के दाग-धब्बे चेक करें। इन्हें निकालने के बाद ही कपड़े वॉशिंग मशीन में डालें, वरना दाग पक्के हो जाते हैं।

डिटरजेंट चेक करेंः आप अपनी वॉशिंग मशीन के लिए सही डिटरजेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं, यह जानना जरूरी है। सेमी ऑटोमेटिक मशीन के लिए झागदार डिटरजेंट इस्तेमाल में ला सकते हैं, लेकिन नयी ऑटोमैटिक मशीन में कम झाग पैदा करनेवाले डिटरजेंट प्रयोग में लाए जाने चाहिए।

डिटरजेंट की मात्रा का ध्यान रखेंः मशीन में सही मात्रा में डिटरजेंट डालें। कुछ महिलाएं यह सोच कर अधिक मात्रा में डिटरजेंट डाल देती हैं कि इससे कपड़े ज्यादा साफ होंगे। लेकिन ज्यादा साबुन गंदगी पकड़ लेता है और वह कपड़ों के अंदर रह जाता है। मशीन में ज्यादा की जगह कम डिटरजेंट डालना सही रहता है।

वाशिंग मशीन में धुले कपड़ों पर कई बार सफेद धारियां नजर आती हैं। इसका मतलब है कि धुलाई के समय डिटरजेंट पाउडर पूरी तरह से घुल नहीं पाया। ऐसा ज्यादातर तब होता है, जब मशीन में जरूरत से ज्यादा कपड़े धोने के लिए डाले जाएं और डिटरजेंट भी अधिक मात्रा में डाला जाए। बेहतर है कि डिटरजेंट पाउडर की जगह लिक्विड डिटरजेंट का इस्तेमाल करें। पाउडर इस्तेमाल ही करना है, तो उसकी मात्रा सही रखें।

कपड़ों को अलग करेंः सफेद, गहरे और मल्टीकलर के कपड़ों को अलग करें। मशीन का लोड पूरा हो जाने पर ही मशीन में डालें। इससे पानी,डिटरजेंट और िबजली, सबकी बचत होगी। लोड पूरा हाेने का मतलब यह नहीं है कि मशीन में कपड़े ठूंस-ठूंस कर भरे जाएं। मशीन में इतनी जगह तो होनी चाहिए कि उसमें कपड़े आराम से घूम सकें और उन पर जमा गंदगी छूट सके।

सही सेटिंग करेंः कपड़ों पर ठंडे, गरम और हल्के गरम पानी का अलग-अलग तरीके से असर पड़ता है। कपड़े पर लगे लेबल को ध्यान से पढ़ें। उसमें दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार ही मशीन में गरम या ठंडे पानी की सेटिंग करके कपड़े वॉश करें।

गरम पानीः बहुत गंदे व पसीने से भरे कपड़े, जिम के माइक्रोफाइबर कपड़े व सफेद शीट्स को धोने के लिए गरम पानी अच्छा है। लेकिन इससे कपड़े का रंग हल्का पड़ जाता है और वे श्रिंक हो जाते हैं। इससे कई दाग-धब्बे निकलने के बजाय सेट हो जाते हैं, जैसे खून व खाने-पीने की चीजों के धब्बे।

हल्का गरम पानीः यह नाइलोन, पोलिएस्टर, पहले से धुले सफेद कपड़े और रेयान के लिए सही है। हल्के गरम पानी में डिटरजेंट प्रभावी ढंग से काम करता है और उसमें दाग निकल जाते हैं।

ठंडा पानीः एक्रेलिक, डेनिम, कॉटन, जर्सी, लिनेन, सिल्क, वूल, लॉन्जरी, गहरे और ब्राइट रंग के कपड़ों को ठंडे पानी की सेटिंग पर धोना सही रहता है। ठंडे पानी में कपड़े धोने से श्रिंक नहीं होते। लेकिन हल्का गरम पानी कपड़ों के बैक्टीरिया को मार देता है और कपड़े सैनिटाइज हो जाते हैं। इसके अलावा दाग-धब्बे भी दूर होते हैं।

कपड़ों में से बदबू आने परः फ्रंट लोडिंग मशीन में कपड़े धोने पर यह शिकायत आती है। ऐसा स्पिन बास्केट के पीछे की तरफ के कपड़ों में से साबुन का सारा पानी ना निकल पाने की वजह से होता है। बेहतर यही है कि 3-4 धुलाई के बाद खाली मशीन को गरम पानी के साथ चलाएं। इससे ड्रम में फंसे साबुन के अंश बाहर निकल जाते हैं और तब साबुन के कपड़ों पर चिपकने का खतरा कम हो जाता है। मशीन के फिल्टर पॉइंट को खोल कर सारा पानी ड्रेन आउट करें। फिल्टर को धो कर अच्छी तरह साफ करके फिट करें। इससे पुराना साबुन का पानी निकल जाएगा। कपड़े धोने पर उनमें से बदबू नहीं आएगी।

गहरे रंग के कपड़ों को फेड होने से बचाएंः ठंडे पानी में एक कप नमक मिला कर कपड़े कुछ घंटे के लिए इसमें भिगो कर रखें, ताकि इनका रंग पक्का हो जाए। बेहतर होगा इसके बाद इन्हें उल्टा करके हल्के डिटरजेंट से धोएं, ताकि इनका रंग हल्का ना पड़े। इन्हें धूप में भी ना सुखाएं। सुखाना ही पड़े, तो उल्टा करके सुखाएं।