Wednesday 30 June 2021 03:08 PM IST : By Poonam

शादी में इस अंदाज में खिंचवाएं तसवीरें, तो दुलहन लगेगी सबसे अलग

bridal-album-3

इस खास दिन के हर एक पल को कुछ ऐसे कैद कर लें कि कई बहारों के गुजरने के बाद भी इनको निहारने से जी ना भरे। रेडी हो जाएं ब्राइडल फोटोशूट के लिए। कभी हंसते, तो कभी बलखाते हुए !

- फोटो खिंचवाते समय दुलहन को बहुत सजग होने की जरूरत नहीं है। खुद को नॉर्मल रखने के लिए अपने दोस्तों से बातें करती रहें और इसी बीच फोटोग्राफर को फोटो लेने को कहें। वैसे आमतौर पर वेडिंग फोटोग्राफर इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि दुलहन को किस तरह से बातों में उलझाए रखना है। बहुत सारे फोटोग्राफर शूट के समय ब्राइड से मजेदार बातें करते हैं। उनको जोक्स सुनाते हैं, ताकि उनको हंसी आए। ऐसे पलों में अचानक से फोटो क्लिक कर ली जाती है। मुंबई के वेडिंग फोटोग्राफर मानस सोमपुरा कहते हैं कि आजकल ऐसे ही नेचुरल पोज क्लिक करने का ट्रेंड चल रहा है। 

- फोटो लेने के समय दुलहन का कंफर्ट लेवल ध्यान में रखा जाता है मसलन वह किस तरह की ड्रेस और ज्वेलरी पहने हुए है। अगर शादी का लहंगा बहुत भारी है, तो इस बात को ध्यान में रखें कि दुलहन को किसी अच्छे बैकग्राउंड के सामने बिठा कर फोटो ली जाए। ब्राइड को अपनी वेडिंग ड्रेस स्पेशल लगती है, ऐसे में इस बात का खयाल रखें कि फोटो में उसकी ड्रेस की खूबसूरती अच्छी तरह से हाईलाइट हो। अगर मेंहदी या संगीत जैसे मौकों पर ब्राइड ने लाइट ड्रेस पहन रखी है, तो फंक्शन के वेन्यू पर दोस्तों के साथ मस्ती करते, नाचते, गोल-गोल घूमते हुए फोटो क्लिक की जाए। इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस चेअर या सोफे पर बिठा कर फोटो ली जा रही हो, वह भी सुंदर दिखे। 

wedding-album

- शादी के वेन्यू पर वॉक करते हुए, कानों के पास कुछ कहते हुए, मिरर में देखते हुए, फ्रेंड्स या बहनों का दुलहन की ड्रेस ठीक करते हुए, दूल्हे का दुलहन का नेकपीस को सही करते हुए ली गयी तसवीरें काफी नेचुरल और खूबसूरत दिखती हैं। ऐसी फोटोग्राफ्स शादी के अलबम को सुंदर बनाती हैं। 

- क्लोजअप फोटोग्राफ्स में मेकअप की डिटेलिंग साफ नजर आती है। मानस बताते हैं कि इस समय यह बात खास ध्यान देने की होती है कि ज्वेलरी सही जगह पर हो जैसे मांग टीका अपनी जगह से ना खिसके, नेकपीस का पेंडेंट उल्टा ना हो। आई लाइनर या लिप कलर फैला ना हो। मेकअप को टचअप करने की जरूरत भी पड़ती है।

- दूल्हा और दुलहन को आज के ट्रेंड के अनुसार इन खास फोटोग्राफ्स को अपने अलबम में जगह देनी चाहिए जैसे दुलहन वाॅर्डरोब में सजी अपनी ड्रेस को देख कर इतरा रही हो, दूल्हा आईने में देखते हुए अपनी शेरवानी का ब्रोच ठीक कर रहा हो, उड़ते हुए घूंघट को संभालते हुए, माथे को चूमते हुए, शादी के दिन दोनों की नजरें जब एक-दूसरे को पहली बार देखें, जोरदार तरीके से हंसते हुए... ऐसे कई पोज अलबम में जान डाल देते हैं। 

bridal-album-2

- इन दिनों भीड़भाड़वाले बैकग्राउंड चलन में नहीं हैं। ज्यादा फोकस एक्सप्रेशंस पर दिया जाता है। अपनी बॉडी को ले कर किसी तरह की हिचकिचाहट हो, तो उसे फोटोग्राफर से शेअर करें, उनके पास कई तरह की ट्रिक्स होती हैं, जिनसे आपके मनचाहे पोज को बिना किसी कमी के शूट किया जा सकता है।

- कुछ फोटोज में किसी खास एलिमेंट या बैकग्राउंड को हाईलाइट करके फोटो लें जैसे झूला, खूबसूरती से सजी वेडिंग कार, पालकी या डोली को बैकग्राउंड में रख कर ली गयी तसवीर, ढेर सारे कलरफुल बैलून को हाथों में थामे हुए दोनों कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रहे हों। ऐसे सिंगल एलिमेंट फोटो को इंटरेस्टिंग बना देते हैं।

- अपने फोटोग्राफर को अपनी ड्रेस, ज्वेलरी, बटुआ, फुटवेअर, वेन्यू के अलग-अलग एंगल की अलग से फोटो लेने को कहें। 

- वेडिंग अलबम में फोटो लगाते समय दोनों साथ बैठें और सोच-समझ कर निर्णय लें। हो सकता है आपकी सारी तसवीरें एक से बढ़ कर एक हों, ऐसे में कुछ टफ डिसीजन लेने पड़ सकते हैं। फोटोज इस तरह लगाएं कि शादी का पूरा माहौल एक बार फिर से जीवंत हो जाए।

bridal-album-1