Tuesday 15 June 2021 11:10 AM IST : By Hemlata Matta

पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के हैं ये 25 फायदे

ppf

पीपीएफ अकाउंट यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड खाता खोलना कितना फायदेमंद है, यह बात जानना महिलाअों के लिए बेहद जरूरी है। यह अकाउंट खोलना और चलाना बहुत आसान है। आइए, जानते हैं पीपीएफ अकाउंट के 25 फायदे क्या हैं- 

1 कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है। 

2 प्रमुख बैंकों और पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की सुविधा उपलब्ध है।

3 सरकारी बचत योजना होने से सुरक्षा की पूरी गारंटी मिलती है। 

4 यह खाता खोलने के लिए अधिकतम उम्र का कोई बंधन नहीं है। 

5 अभिभावक के संरक्षण में बच्चों का खाता भी खुलवा सकते हैं।

6 10 साल से बड़ा बच्चा खुद स्वतंत्र रूप से अपना खाता खुलवा सकता है।

7 कम से कम 500 रुपए शुरुआती जमा के साथ खाता खुल सकता है। 

8 हर साल न्यूनतम 500 रुपए जमा करना अनिवार्य। 

9 हर वित्तीय वर्ष के दौरान 1.50 लाख रुपए तक की रकम जमा कर सकते हैं।

10 अपनी सुविधानुसार कभी भी कम या ज्यादा जमा कर सकते हैं। 

11 हर साल अधिकतम 12 बार तक पैसा जमा करने की छूट है। 

12 नेट बैंकिंग से ऑनलाइन रकम जमा करने की भी सुविधा है। 

13 जमाराशि, ब्याज और निकासी तीनों पर पूरी टैक्स छूट मिलती है।

14 5 साल बाद अांशिक निकासी की रकम भी पूरी तरह टैक्स फ्री है। 

15 पीपीएफ खाते में जमा राशि पर इस समय सबसे बढि़या, सबसे ज्यादा ब्याज दर प्राप्त होती है। 

16 पोस्ट ऑफिस और बैंकों में एक ब्याज दर है।

17 सभी ब्याज दर बदलने का पुराने खातों पर असर नहीं होता। उन पर पुरानी दर पर ब्याज मिलता है। 

18 हर महीने की 5 तारीख तक रकम जमा कराने पर पूरे माह का ब्याज मिलेगा। 

19 5 साल बाद इमरजेंसी में पीपीएफ खाता बंद करने की सुविधा है।

20  तीसरे साल से पीपीएफ में जमा रकम के अगेंस्ट लोन ले सकते हैं। 

21 7वें साल से पीपीएफ खाते से अांशिक निकासी की सुविधा मिलती है।

22 15 साल पूरे होने के बाद अकाउंट परिपक्व हो जाता है और ब्याज सहित पूरी रकम मिलती है।

23 चाहें तो 15 साल के बाद भी 5-5 साल अवधि बढ़ा सकते हैं। 

24 पीपीएफ खाता खुलवाने पर उसमें नॉमिनी बनाने की भी सुविधा मिलती है।

25 पोस्ट ऑफिस या बैंक में कभी भी खाता ट्रांसफर हो सकता है।