Thursday 25 March 2021 10:32 AM IST : By Nisha Sinha

ऑनलाइन हो गयी सब्जी मंडी

online-vegetable-shopping

आजकल व्यस्तता के कारण लोग फल-सब्जियों को ऑनलाइन साइट्स से मंगाने लगे हैं। आइए, जानें कि ऑनलाइन वेजिटेबल और फ्रूट्स की खरीदारी करने के क्या-क्या फायदे हैं-

लोकल मार्केट की तुलना में ऑनलाइन खरीदारी में डिस्काउंट स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है। ऑफर्स भी मिलते हैं जैसे कैशबैक।

ऑनलाइन स्टोर से सब्जी और फल के साथ-साथ डेयरी प्रोडक्ट की भी शॉपिंग कर सकते हैं।

कुछ ऑनलाइन स्टोर्स पर आपको ऑर्गेनिक फल और सब्जियां आसानी से मिल जाती हैं, जो लोकल सब्जी मंडी में नहीं मिलती हैं।

ऑनलाइन फलों और सब्जियों की ढेरों किस्में मिलती हैं। अपनी जेब के हिसाब से किस्मों की तुलना करते हुए पसंद की खरीदारी करें।

कुछ साल पहले तक कैश पेमेंट करना होती थी, लेकिन आज पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे पेमेंट एप, वॉलेट या यूपीआई का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है। आज नेट बैंकिंग के साथ-साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी ऑनलाइन पेमेंट करने के विकल्प मौजूद हैं।

आसपास के सब्जी बाजार में ताजी सब्जियों को देख कर अकसर लोग ढेर सारी खरीद लेते हैं। लेकिन ढेरों थैलों को ढो कर लाने में पसीने छूट जाते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में फ्री होम डिलीवरी मिल जाती है।

ज्यादातर ऑनलाइन स्टोर्स में फलों और सब्जियों को अल्ट्रासोनिक प्रोसेस से साफ किया जाता है। इस प्रक्रिया से गुजरने वाले फल और सब्जियों को खाने से शरीर पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं पड़ता है। शुरुआत में क्लोरीन वाॅटर से इनकी क्लीनिंग की जाती थी, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स होते हैं।

सब्जी मंडी घर से दूर है, तो वहां तक जाने में रास्ते का व्यस्त ट्रैफिक परेशान करता है। साथ ही साथ भीड़भाड़ में इतमीनान से खरीदारी नहीं हो पाती, दूसरे उठाईगीरों और जेबकतरों का भी भय बना रहता है।

अगर आपको शॉपिंग में परेशानी हो, तो अपनी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

दूसरे शहर से वापस अपने घर लौट रहे हैं और वेजिटेबल शॉपिंग का समय नहीं है, तो आप दूसरे शहर से भी ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं। घर आते ही सब्जियां लाने के लिए दुकान दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके आने के पहले ऑर्डर आ जाता है, तो फल-सब्जियां आप पड़ोसियों के यहां रखवा सकते हैं। कुछ ऑनलाइन स्टोर्स क्विक डिलीवरी भी करते हैं।