Tuesday 09 March 2021 12:59 PM IST : By Neelam Sikand

कैसे पहचानें ब्रांडेड सामान असली है या नकली

brand-1

ज्यादातर लोग ब्रांडेड ड्रेसेज खरीदते हैं, इन्हें पहन कर भीड़ में बिलकुल अलग दिखते हैं। ब्रांडेड कंपनियां बेहतरीन क्वॉलिटी का सामान मार्केट में ले कर आती हैं। इनकी डिमांड को देखते हुए डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स भी बाजार में खूब बिकने लगे हैं। सरसरी तौर पर असली और नकली में फर्क कर पाना मुश्किल होता है। कुछ बातों का ध्यान रख कर इस अंतर को पहचाना जा सकता है।

फैब्रिक

ब्रांडेड कंपनी अच्छी क्वॉलिटी का कपड़ा प्रयोग में लाती है। कपड़ा कहीं से खिंचा या फटा नहीं होता। अकसर डिजाइनर ब्रांड अपना लोगो प्रोडक्ट के बाहर की तरफ तो लगाते ही हैं, अंदर की तरफ लगी लाइनिंग पर भी लोगो प्रिंट करा कर लगा देते हैं। डुप्लीकेट कंपनियां आमतौर पर ऐसा नहीं करतीं। इसे नजरअंदाज ना करें।

स्टिचिंग

ब्रांडेड ड्रेसेज में पक्की, सीधी व टाइट सिलाई होती है। डुप्लीकेट ड्रेसेज की स्टिचिंग एक सीध में ना हो कर ऊंची-नीची और लूज होती है।

लोगो

brand-2

डुप्लीकेट सामान का डिजाइन ब्रांडेड सामान की कॉर्बन कॉपी हो सकता है। जरूरी नहीं है कि इस पर लोगो लगा हो। ज्यादातर ब्रांडेड सामान में मेटल या लेदर का लोगो होता है। कई नकली ब्रांड प्रोडक्ट पर स्टैम्प की तरह लोगो लगा देते हैं। लोगो के डिजाइन से नकली चीजें आसानी से पहचान सकते हैं।

स्पेलिंग

ब्रांडेड कंपनियों के नाम की स्पेलिंग व लोगो रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क होता है। इसकी नकल करना अपराध है। नकली सामान बेचनेवाली कंपनियां ब्रांडेड आइटम की स्पेलिंग में थोड़े से फेरबदल से कस्टमर को बेवकूफ बनाती हैं।

जिपर्स-पुल्स

डिजाइनर बैग और जैकेट में लगे जिपर्स और पुल्स मैट फिनिश के होते हैं। इस्तेमाल करते समय ये भारी और मजबूत महसूस होते हैं। जिसर्प आसानी से ऊपर-नीचे किए जा सकते हैं। नकली चीजों में इस्तेमाल की गयी चीजें ग्लॉसी व हल्के वजन की होती हैं और कुछ समय के इस्तेमाल के बाद खराब हो जाती हैं।

बटन

सूट्स, शर्ट्स या ड्रेस में असली या नकली ब्रांड की पहचान उनके बटन से की जा सकती है। ब्रांडेड कंपनियों का नाम बटन पर लिखा होता है। नकली ब्रांड में प्लास्टिक के सस्ते बटन लगे होते हैं। ।

लेदर

लेदर के सामान की पहचान उसे छू कर की जा सकती है। सामान की सतह एकसार, मुलायम और चमकदार है, तो वह नकली हो सकता है। असली लेदर की सतह थोड़ी खुरदरी होती है और फिनिश ग्लॉसी नहीं होती। डिजाइनर प्रोडक्ट में सिलाई बारीक व मजबूत होती है।

ऑथोराइज्ड सेंटर

ब्रांडेड चीजें जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लाएंसेज, गैजेट्स आदि ऑथोराइज्ड सेंटर से ही खरीदें। खरीदते समय इनकी पैकिंग और कीमत पर भी ध्यान दें।