Thursday 24 September 2020 10:03 PM IST : By Nisha Sinha

मोबाइल पर क्यों ना करें ये 5 बातें

Upasana

लंबी-लंबी बातें नहीं करें ः अनलिमिटेड टॉक टाइम होने के कारण लोग मोबाइल पर लंबी-लंबी बातें करने लगे हैं। लेकिन लंबी बातें करते समय अकसर वे भूल जाते हैं कि दूसरे लंबी बात करने में बोरियत तो महसूस नहीं कर रहे हैं। अापको किसी बात का दुख है अौर उसे किसी से शेअर करके मन हल्का करना चाहती हैं, तो बिलकुल बात करें।
जरा सोचें ः बात करते समय ब्रेक लें, ताकि दूसरा रिलैक्स हो जाए। उनकी भी सुनें, जिससे वह बोरियत महसूस नहीं करे। इस बात का भी ध्यान रखें कि अापके लिए जो समय खाली है, वह समय दूसरे के लिए काम का तो नहीं है।
जगह का ध्यान रखें ः कई बार कुछ शेअर करने की उत्सुकता इतनी होती है कि यह ध्यान ही नहीं रहता कि हम कहां पर बात कर रहे हैं। अॉफिस में हो या मार्केट एरिया में, बात शेअर करने की उत्तेजना में ऊंची अावाज में बोलना शुरू कर देते हैं। कई बार बाथरूम में भी लोग ऐसी बातों को शेअर करने लगते हैं, जो अशोभनीय लगता है।
जरा सोचें ः अगर कोई अापातकालीन सूचना जैसे किसी करीबी की दुर्घटना की या फिर मृत्यु की सूचना देनी हो, तो बेशक फोन करके सूचना दें लेकिन जल्दबाजी ना करें। अकसर जल्दबाजी में इस बात का ख्याल नहीं रहता कि अाप अपने वर्क स्टेशन पर बैठ कर ही ऐसी गंभीर बातें तो नहीं कह रहे हैं। इन जरूरी सूचनाअों को देने के लिए वर्क स्टेशन से हट जाएं। अॉफिस का कोई खाली कोना, गार्डन, पार्किंग लॉन्ज इस तरह के मैसेज के अादान-प्रदान के लिए सही रहेगा। अगर बहुत बिजी हैं, तो बॉस से अनुमति ले कर मैसेज करें। बाथरूम भी एेसी बातों को बताने की सही जगह नहीं है।
पब्लिक प्लेस पर ः ट्रेन, बस, मेट्रो या शेअरिंग कैब जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते समय फोन पर बात करने में लोग इतने खो जाते हैं कि उन्हें होश ही नहीं रहता कि उनके मुंह से क्या निकल रहा है। दोस्तों के लिए शर्मनाक गालियां, महिला सहकर्मियों के लिए छिछोरी बातें निकल जाती हैं। बोलते समय महसूस नहीं होता है कि क्या बोल गए।
जरा सोचें ः पब्लिक प्लेस पर जोर-जोर से बातें नहीं करें। इससे मुंह से कुछ अजीब शब्द भी निकल जाए, तो अापको क्या शर्मिंदगी महसूस नहीं होगी।
बैंक या प्रॉपर्टी की बात ः कभी भी अपनी संपत्ति जैसे घर में कहां कितने पैसे रखे हैं, ज्वेलरी को कहां रखना है वगैरह-वगैरह या फिर बैंक संबंधी जैसे अकाउंट नंबर, कस्टमर अाईडी, पासवर्ड जैसी महत्वपूर्ण बातों को किसी अपरिचित से या अनजाने कॉल अाने पर मोबाइल पर बातचीत के दौरान शेअर नहीं करें।
जरा सोचें ः कई बार फोन पर दी गयी इस तरह की जानकारियां नुकसानदायक हो सकती हैं। कोई इसका गलत फायदा उठा सकता है।
सहकर्मियों की बातें ः सहकर्मियों की बातों को अॉफिस के ही दूसरे स्टाफ से फोन पर नहीं करें। कोई अापकी बातों का गलत फायदा उठा सकता है। इससे अापकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है, सीनियर्स की नजरों में अापकी इमेज खराब हो सकती है। सहकर्मी अाप पर भरोसा कम करेंगे।  
जरा सोचें ः सहकर्मियों की बुराई करने के बजाय फोन पर उनकी तारीफ करके देखें। अापके अासपास का माहौल सुधरेगा।