Friday 22 December 2023 04:40 PM IST : By Gopal Sinha

इलेक्ट्रिक उपकरणों की मेंटेनेंस

605519435

आज इलेक्ट्रिसिटी हमारी मॉडर्न लाइफ की लाइफ लाइन है और बिजली से चलनेवाले घरेलू उपकरण हमारे सच्चे दोस्त। चैन से गरमी में सोना हो, तो पंखा-एसी-कूलर, ठंड में छपाछप नहाना हो, तो गीजर ! किचन में काम करना हो, तो लिस्ट जरा लंबी है- मिक्सर-ग्राइंडर, अवन, इंडक्शन कुकटॉप, चिमनी, एग्जास्ट फैन, इलेक्ट्रिक बीटर वगैरह-वगैरह। लेकिन हर उपकरण की तरह ये इलेक्ट्रिक गैजेट्स भी देखभाल मांगते हैं, जाकि आपके हमेशा आपका साथ देते रहें। आइए, जानते हैं कैसे करें इन उपकरणों की समय-समय पर देखभाल-

कुछ जरूरी एहतियात

इन उपकरणों को पानी व नमी से बचा कर रखें, क्योंकि इनकी वायरिंग में पानी हो, तो झटका लग सकता है और ये खराब हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक गैजेट्स को इस्तेमाल करने में सबसे बड़ा खतरा बिजली के झटके लगना है।

अगर किसी उपकरण के तार कटे-फटे हों, स्विच खराब हो गया हो, तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है। समय-समय पर इन उपकरणों के तारों की जांच करते रहें। कहीं से कटे-फटे दिखें, तो बदलवा लें।

गीजर, चिमनी, एसी, स्टीम आयरन जैसे अधिक वॉट के उपकरणों को हमेशा पावर प्लग से ही कनेक्ट करें।

एक ही प्लग पर कई सारे इलेक्ट्रिक उपकरण ना चलाएं। लोड अधिक पड़ने पर प्लग गरम हो कर खराब हो सकता है।

एसी-कूलर की सर्विसिंग उन्हें चलाने से पहले करा लें। इससे वे बेहतर परफॉर्म करते हैं और वे ज्यादा दिनों तक आपका साथ देते हैं। पंखों की ग्रीसिंग भी कराना जरूरी है।

हालांकि आजकल नए इलेक्ट्रिक उपकरणों में वोल्टेज स्टेबिलाइजर की जरूरत नहीं पड़ती, पर अपने पुराने उपकरणों को वोल्टेज स्टेबिलाइजर पर ही चलाएं। वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से बचे रहेंगे, तो ये बेहतर काम करेंगे।

टीवी, वाईफाई मॉडेम या कोई भी बिजली का उपकरण लंबे समय तक इस्तेमाल ना करना हो, तो इनके प्लग स्विच बोर्ड से निकाल दें।

चिमनी की सफाई नियमित तौर पर कराएं, ताकि इसमें जमा तेल गिर-गिर कर आपको परेशान ना करे। साफ चिमनी की परफॉर्मेंस भी अच्छी होती है।

इन्वर्टर की बैटरी का पानी समय-समय पर चेक करते रहें और लेवल से कम होने पर डिस्टिल्ड वॉटर डालें। पानी डालने या चेक करने से पहले उसे ऑफ कर दें।

मिक्सी या फूड प्रोसेसर के जार को इस्तेमाल के बाद साफ कपड़े से पोंछ कर ही रखें। पानी रह जाने पर इनका ब्लेड खराब हो सकता है।

अंत में सबसे जरूरी बात, एक बिजली मैकेनिक का फोन नंबर हमेशा पास में रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे तुरंत बुलाया जा सके।