Monday 05 July 2021 12:10 PM IST : By Nisha Sinha

क़र्ज़ में न डुबो दे क्रेडिट कार्ड

credit

अगर आप भी हैं इन आदतों के गुलाम, तो क्रेडिट कार्ड आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

सैलरी खर्च करने में जान जाती है, ... कुछ लोगों को सामान खरीदने और क्रेडिट कार्ड से अदायगी करने में कोई झिझक नहीं हाेती है। खरीदारी करते समय बड़े शान से क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके वे भुगतान कर देते हैं और सोचते हैं कि सैलरी आते ही चुका देंगे। लेकिन महीने की 30 तारीख को उनकी नीयत बदल जाती है। क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गए पैसे को चुकाने में टालमटोल करने लगते हैं। इससे उनका ही नुकसान होता है। ध्यान रहे क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर आमतौर पर 45 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है। अगर समय पर बिल चुकाया नहीं गया, तो आप पर कर्ज हो सकता है और बेवजह पॉकेट से ब्याज के रूप में अधिक पैसे निकल सकते हैं। आगे आप समझदार हैं...।

जितनी चादर हो उतनी पैर पसारें... कहावत पुरानी है, लेकिन आज के जेनरेशन में भी गाहे-बगाहे इस्तेमाल कर ली जाती है। इस जेनरेशन को क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की लत लग चुकी है। कुछ युवाओं के पर्स में तो ढेर सारे रंगबिरंगे क्रेडिट कार्ड्स दिख जाते हैं। ऐसे में वे अपना शौक पूरा करने के लिए महंगे सामानों को झट खरीद लेते हैं। अगर आप भी ऐसे हैं, तो क्रेडिट कार्ड से महंगी खरीदारी की सोच को कसें। अपने मासिक वेतन के हिसाब से खर्च की एक लिमिट निर्धारित कर दें, मसलन आप अपने कार्ड से महीने में या सालभर में एक खास निश्चित रकम से ज्यादा नहीं खर्च करेंगे।

शौकिया तौर पर क्रेडिट कार्ड मत लें... कुछ लोग बैंक प्रोफेशनल के जोर देने पर क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं, लेकिन इस कार्ड का इस्तेमाल ना के बराबर करते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि बैंक क्रेडिट कार्ड देने के बदले में सालाना कुछ रकम चार्ज करते हैं। ऐसे में आप डेबिट कार्ड से ही खर्च करें। आजकल तो कई ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल और दुकानें डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई दे रहे हैं। इसका इस्तेमाल आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है।

रोज के सामान को ले कर नो-नो... क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बेहद जरूरी सामानों को ले कर किया जाए, तो इसका लेना सार्थक होता है। कुछ लोग ग्रोसरी शॉपिंग के लिए भी इसका उपयोग करते हैं। ऐसे मामलों में लोगों काे कर्ज का शिकार होते देखा गया है। महीने के आखिरी दिनों में चावल, दाल, आटे... पर पैसे खर्च करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही नहीं है। यह आपकी आर्थिक स्थिति को और भी कमजोर करता है।

कम करके पैसे चुकाना... कुछ लोगों की यह आदत बन जाती है कि वे किसी तरह से कार्ड के न्यूनतम बिल का भुगतान करके काम चलाते हैं। यह भुगतान भी इसलिए किया जाता है, ताकि उनका क्रेडिट स्कोर खराब नहीं हो। ऐसा करके आप एक परेशानी से तो बच जाते हैं, लेकिन हर दिन बीतने के साथ बढ़ रही ब्याज की राशि आपको ही चुकानी पड़ेगी, यह नहीं भूलना चाहिए। बेहतर होगा कि न्यूनतम रकम अदा करने की स्थिति को कभी आदत नहीं बनाएं।

मानसिक शांति की ऐसी की तैसी... क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करके सोसाइटी में शानपट्टी दिखाते समय कभी इस बात का अहसास नहीं रहता है कि क्रेडिट कार्ड की रकम का चूहा जब ब्याज के साथ जुड़ जाएगा, तो शेर बन कर कितना डराएगा। कई लोगों ने स्वीकारा है कि यह उनकी मानसिक शांति को छीन लेता है। रातों को दिन नहीं आती और दिन में आपका मन शांत नहीं रह पाता।

इस खरीदारी को तो तौबा ही कहें... कुछ लोग इन्वेस्टमेंट करने के लिए भी इस प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल करते हैं जैसे शेअर खरीदने के लिए। इसमें रिस्क शामिल है। मार्केटवॉच की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा के एक फाइनेंशियल एनालिस्ट ने ऐसा करके अपना भारी नुकसान उठाया।