Friday 16 October 2020 03:50 PM IST : By Nisha Sinha

घर को कैसे दें नया लुक

interior-new-look-oct-19-6

जैसे-जैसे फेस्टिवल नजदीक आते जा रहे हैं, घर की सजावट में थोड़ा और जोड़ने का मन करता है। मन की इस भावना को काबू में रखने की कोई जरूरत नहीं है। अपने सजे-संवरे घर को देखने में और भी खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो इन टिप्स को आजमाएं-

बेडरूम को बनाएं और भी बेहतरीन

- क्यों ना शुरुआत बेडरूम को सजाने से करें। बेडरूम वह जगह है, जहां आप हर मेहमान को नहीं ले जाते। इसके बावजूद बात फेस्टिवल की हो, तो ड्रॉइंगरूम से भी पहले हम बेडरूम को सजाने की सोचते हैं। सही भी है, आखिर खुद को खुश रखने में कोताही क्यों की जाए।

- अो’माय की डिजाइनर अंजू गोयल के अनुसार फेस्टिव सीजन में बेडरूम को सजाने में सबसे अहम रोल बेडरूम लिनन का होता है। कई नए बेडरूम लिनन मार्केट में आ गए हैं। इस खास मौकों के लिए क्विलटेड रिवर्सिवल एंब्रॉइडर्ड बेडस्प्रेड बेहद ट्रेंडी साबित होंगे।

- बेड लिनन ब्राइट कलर के ही लें, इससे घर में और भी रौनक नजर आएगी। फ्लोरल प्रिंट हमेशा ही युवतियों को ज्यादा पसंद आते हैं और फ्रेश लुक भी देते हैं।

interior-new-look-oct-19-2

- बेड शीट्स लेते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आपने बेडरूम में कौन सा कलर करा रखा है।

ड्रॉइंगरूम दिखेगा बेहद स्पेशल

- बेडरूम के बाद बारी आती है ड्रॉइंगरूम की। त्योहारों के दिनों में सबसे ज्यादा चहलपहल यही होती है। रिश्तेदार हो या फिर ऑफिस के साथी जब मिलने आते हैं, तो उनको यहीं बैठाया जाता है। इसलिए ड्रॉइंगरूम का फेस्टिव मेकअोवर शानदार होना जरूरी है।

- थीम बेस्ड एंब्रॉइडरी के टेबल रनर को सेंटर टेबल पर बिछाएं। आजकल एनवॉयरमेंट को ले कर लोग काफी सजग हो गए हैं, एेसे में पेड़-पौधे, पशु-पक्षी की कशीदाकारी के रनर लें।

interior-new-look-oct-19-4

- घरों में मेहमानों का स्वागत चाय से किया जाता है। फेस्टिवल के समय नयी अच्छी क्रॉकरी और टी-सेट का इस्तेमाल करें। टी-सेट को स्मार्ट लुक देने के लिए कलरफुल टीकोजी खरीद कर लाएं।

- ड्रॉइंगरूम पहले से ही फर्नीचर्स से सजा हुआ है और ज्यादा की गुंजाइश नहीं है, तो न्यू लुक देने के लिए कलरफुल सिंगल चेअर का इस्तेमाल करें। आजकल एेसी सिंगल चेअर से कमरे में रौनक लायी जा रही है।

interior-new-look-oct-19-5

- ड्रॉइंगरूम के एक कॉर्नर को बोनसाई और सक्कुलेंट्स प्लांट से सजाएं। सदाबहार पेड़ों के बोनसाई लगाने से वे सालभर हरे-भरे दिखेंगे।

interior-new-look-oct-19

- इन दिनों थीम बेस्ड पॉटरी प्लेट्स को कमरे की दीवार पर खूब सजाया जा रहा है। पहले इस तरह की प्लेट्स में पत्ते और फूल की पेंटिंग अधिक नजर आती थी, जो अकसर राउंड शेप लिए प्लेट्स में बनी होती थी। लेकिन आजकल मार्केट में बहुत सारी वेराइटी की वॉल प्लेट्स मिल रही हैं। एपल शेप की प्लेट, पेस्टल कलर्स में हार्ट शेप प्लेट, मछलियों के शेप की प्लेट भी खूब पॉपुलर हो रही हैं।

- मेटैलिक लूप के स्टैंड को भी टेबल के ऊपर सजाया जा सकता है। इस दीवाली में इस तरह के कैंडल स्टैंड को आप भी घर ले आएं और इसे कलरफुल कैंडल्स से सजाएं।

Shimmer Console by I_m, The Centre of Applied Arts by Punam Kalra.tif

- लिविंग एरिया में सुंदर सी वुडन चेस्ट अॉफ ड्रॉअर रखी है, तो एक बड़े मिरर को इसके ऊपर लगाएं। इससे वह और भी सुंदर दिखेगी।