मॉडर्न इंटीरियर में नियॉन कलर्स का क्रेज काफी बढ़ गया है। घर को ऐसे ब्राइट रंगों से खूबसूरती बढ़ाना युवाअों को काफी लुभा रहा है। यही वजह है कि अब नियॉन कलर्स में ना सिर्फ परदे, कुशन कवर, मैट्स, शोपीस की अच्छी खासी वेराइटी मिल रही है, बल्कि पेंट निर्माता कंपनियां अपने शेड कार्ड में इन्हें शामिल कर रही हैं। अाप भी घर को ब्राइट रंगों से सजाना चाहती हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें-

⇛ घर के किसी भी कमरे को अलग लुक देना चाहती हैं, तो उस कमरे में नियॉन कलर का कोई भी एक अाइटम रख दें, जैसे सोफे के कुशन कवर, सेंटर मैट, दीवार पर कोई फोटो फ्रेम या शोपीस, घर अानेवाले सभी मेहमानों का ध्यान इस तरफ जाएगा।
⇛ घर अगर किराए का है, तो इसमें अाप दीवारों के रंग के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते। चाहें, तो दीवार पर कोई वॉल पेपर, वॉल स्टीकर लगा सकते हैं। इससे भी बेहतर है कि एक कोने में कोई डेकोरेटिव अाइटम लगाएं, जैसे लैंप शेड, कॉर्नर टेबल अादि।
⇛ अकसर किराए के घरों में अाप दीवारों अौर इंटीरियर में अपनी पसंद नहीं अाजमा पाते। अामतौर पर इनकी दीवारों के रंग, अलमारियों अौर कैबिनेट्स के रंग भी न्यूट्रल, हल्के, सफेद जैसे ही होते हैं। इन्हें ब्राइट लुक देने के लिए अाप एक से ज्यादा नियॉन कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे सोफे पर अलग-अलग रंग के कुशन, कमरे में एक से ज्यादा डेकोरेटिव अाइटम्स अादि। इससे कमरा ब्राइट लगेगा।

⇛ कमरे में सिर्फ एक या दो चीजें ही नियॉन कलर्स की रखें, जिससे अापके मन को सुकून मिले, बोरियत दूर हो अौर इंटीरियर में ब्राइटनेस अाए।
⇛ बागवानी का शौक है, तो कलरफुल नियॉन गमलों या कांच की बोतलों में इनडोर प्लांट्स लगाएं। सेहत अौर सुंदरता दोनों साथ मिलेंगे।
⇛ घर से बाहर की तरफ अगर गार्डन एरिया है, तो इसमें नियॉन बेंच, लाइट्स, हैंगिंग पॉट्स, कंदील अौर लाइटें लगवा सकती हैं। इनसे अाप बालकनी भी सजा सकती हैं।
⇛ घर के फ्रंट डोर को सजाने के लिए ब्राइट कलर के गमले, नियॉन नेमप्लेट, कांच की कलरफुल लालटेन, कंदील का इस्तेमाल कर सकती हैं।
⇛ अगर अाप इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते, तो इस कलर का कोई फर्नीचर भी अाप खरीद सकती हैं, जैसे कोई बीन बैग, सैटी, स्टूल, साइड टेबल अादि।

⇛ घर बड़ा है अौर अापका बजट ज्यादा है, तो किसी कोने को नियॉन लाइटिंग से रोमांटिक कॉर्नर, किड्स कॉर्नर, फ्रेंड्स कॉर्नर भी बना सकते हैं।
⇛ अगर घर की दीवारें पूरी सफेद हैं, तो सीलिंग पर नियॉन ग्रीन पेंट करवाएं।
⇛ किचन में वाइट मार्बल स्लैब्स हैं, तो रेड अौर अॉरेंज नियॉन इफेक्ट से उसे मॉडर्न लुक दें।

⇛ ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते अौर थोड़ा सोबर लुक चाहते हैं, तो वाइट दरवाजे के चारों किनारों पर नियॉन पेंट करवा सकते हैं। इसे घर के मेन गेट पर, बच्चों के कमरे के दरवाजे पर या ड्रॉइंगरूम के किसी दरवाजे पर करवाएं।