Tuesday 30 June 2020 04:40 PM IST : By Nisha Sinha

इन 20 बातों का ध्यान रखेंगी, तो अापका घर भी दिखेगा सुंदर

1 गोल्डन कलर इंटीरियर वर्ल्ड में खूब पसंद किया जा रहा है। कमरे के कर्टन्स खरीदते समय गोल्डन कलर मिक्स फैब्रिक खरीदें। गोल्डन अौर मैरून, रेड, ब्लू जैसे ब्राइट कलर के कुशन कवर को ड्रॉइंगरूम में जगह दें।
2 अाजकल लैंप्स अौर लाइट्स का इस्तेमाल करके घर की खास जगहों को हाईलाइट किया जा रहा है। अपने घर के किसी खूबसूरत कोने की अोर सबका ध्यान अाकर्षित करना चाहती हैं, तो वहां किसी अच्छी डिजाइन की हैंगिंग लाइट लगवाएं।

Beautiful and modern living room interior design.


3 घर को सुंदर दिखाने के लिए दृश्य समरूपता यानी एक जैसी दिखनेवाली चीजों को सजाने में लोग खूब रुचि ले रहे हैं। इंटीरियर डिजाइनर्स के अनुसार समान लंबाई या समान अाकार की चीजों से कमरों को सजा कर दृश्य समरूपता दी जा सकती है।
4 फेंग शुई के अनुसार घर में बेकार पड़ी चीजों का जमावड़ा नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसलिए महीने में कम से कम एक बार बेकार चीजों, डिब्बों, टूटी-फूटी मशीनों या कबाड़ को बाहर निकालें। इसे रूटीन बना लें, तो घर हमेशा साफ होगा। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा भी अाएगी।
5 बेड के दोनों तरफ का हिस्सा खुला रहने दें। बेड के किसी भी किनारे को दीवार से सटा कर नहीं लगाएं। इससे दोनों तरफ सोनेवाले के बीच स्पेस का संतुलन बना रहेगा। अकेले सोनेवाले भी अपने बेड पर चीजों की भरमार नहीं करें, इससे दूसरे व्यक्ति को यह संदेश जाता है कि अाप किसी का वेलकम करने को तैयार नहीं हैं।

ingterior-5


6 बेड के पीछे की तरफ कोई बेड स्टैंड लगाएं या फिर कोई खूबसूरत सा पोस्टर या पेंटिंग भी लगा सकते हैं। फेंग शुई के अनुसार इससे स्थायित्व का बोध होता है। फोटो का चयन सोच-समझ कर करें। उदास चेहरे या वाइल्ड लाइफ की तसवीर नहीं लगाएं। बहते झरने अौर उगते हुए सूरज की तसवीर लगाना अच्छा है।
7 डिजाइनर हरप्रीत अहलूवालिया के अनुसार लोहे अौर रस्सी की कुरसियों  से अपने घर को नया अंदाज दिया जा सकता है। रॉट अायरन की एक स्टेटमेंट चेयर को घर के उस कॉर्नर में जगह दें, जहां नेचुरल लाइट अाती हो। चेयर के साथ ही रॉट अायरन की छोटी टेबल लगाएं। टेबल को एंटीक डिजाइन की स्टैच्यू से सजाएं।
8 रसोईघर में अोपन शेल्फ बनाने का चलन अाजकल जोरों पर चल रहा है। यह घर को सुंदर लुक देता है, साथ ही जगह की कमी को भी दूर करता है। इस शेल्फ का इस्तेमाल प्लेट्स, कप अौर जरूरत की सुंदर चीजों को रखने के लिए किया जा सकता है। इससे कम जगह में भी चीजें व्यवस्थित दिखेंगी।
9 ड्रॉइंगरूम को अाकर्षक दिखाने के लिए अाजकल लोग अल्युमीनियम के फर्नीचर का भी जम कर इस्तेमाल कर रहे हैं। अल्युमीनियम मटीरियल के फर्नीचरों की अच्छी-खासी रेंज उपलब्ध है। इसकी झूलनेवाली कुरसियां अौर चौड़े झूले लगा कर भी घर के लिविंग रूम को नयी शक्ल दी जा सकती है।
10 फेंग शुई में घर में प्लांट्स रखने को अच्छा माना गया है। लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि किस जगह पर कौन सा प्लांट लगाया जाना चाहिए। रसोईघर में कभी भी बड़े पौधे नहीं रखने चाहिए, क्योंकि फेंग शुई में किचन को फायर एलिमेंट की जगह माना जाता है। बड़े प्लांट्स रखने से इस एनर्जी को बल मिलेगा अौर नेगेटिविटी अाएगी।
11 प्रवेशद्वार से लगा कक्ष हो या फिर लिविंग रूम, यहां पर लंबे पौधे लगाएं। ऐसा पूरे परिवार के लक के लिए अच्छा माना गया है। डाइनिंग रूम में फलों के पौधों को रखना सही होगा। इसे रखने से पूरे परिवार के लिए लाभ होने की संभावना रहती है। साथ ही इंडोर भी देखने में अच्छा लगता है।
12 छोटे फ्लैट्स में स्लाइडिंग डोर खूब लगाया जा रहा है। ये कई तरह के डिजाइन में मिल रहे हैं। ऐसे डोर को लगाने से कमरा बड़ा दिखता है। अगर डोर बहुत बड़ा है, तो इसके दोनों किनारों पर पाम प्लांट्स लगाएं। साथ ही ट्रांसपेरेंट या फ्लोरल प्रिंट के परदे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
13 डिजाइनर अर्पिता भंडारी ने थीम टाइम एंड स्पेस में बताया है कि छोटी जगह को स्पेस सेविंग फर्नीचर्स से सजाया जा सकता है। इन दिनों ऐसे फर्नीचर का इंटीरियर में भरपूर उपयोग हो रहा है।

interior-2


14 फेंग शुई की मानें, तो कभी भी अपने बेडरूम में स्टडी से जुड़ा फर्नीचर जैसे स्टडी टेबल, कार्ड बोर्ड नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा अॉफिस के काम से जुड़ी चीजों  जैसे लैपटॉप टेबल को भी शयनकक्ष से दूर ही रखना चाहिए। इस तरह की चीजें रहने से कपल के बीच की दूरियां बढ़ने की अाशंका रहती है। इतना ही नहीं, फेंग शुई यह भी कहता है कि बेडरूम में किसी रिश्तेदार या दोस्त की फोटो नहीं लगाएं, इससे भी कपल के बीच की नजदीकियों में दूरी अा सकती है।
15 बाथरूम को मॉडर्न लुक देना चाहते हैं, तो तरह-तरह की बाथरूम फिटिंग्स व एनक्लोजर्स से इस जगह को अाकर्षक लुक दे सकती हैं। छोटे बाथरूम में वॉश बेसिन के नीचे कैबिनेट लगाएं, अच्छा दिखेगा।
16 बड़े बाथरूम को एक्सेसरीज से सजाया जा सकता है। बाजार में अाज तरह-तरह के कलरफुल वेस्ट बास्केट, माउंटेड बास्केट, बाथरूम सोप डिश, सोप डिस्पेंसर मिल रहे हैं। यहां अॉर्किड प्लांट भी रखें। बाथरूम के स्लैब या शेल्फ पर छोटे-छोटे ग्लास पॉट रखें। बाथरूम में डेकोरेटिव कैंडल, पॉटपुरी अौर बाथरूम डिफ्यूजर भी रखें। इन सबसे यहां का माहौल पॉजिटिव रहेगा।

interior-4


17 सनबेबी की डाइरेक्टर सोनाली अग्रवाल कहती हैं कि अाजकल ब्राइट कलर के चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर्स का चलन बढ़ा है। ऐसे फर्नीचर्स के कोने नुकीले नहीं होते। इसे सफाई करते समय अासानी से खिसकाया जा सकता है। इस पर बैठनेवाले बच्चों का बॉडी पोश्चर हमेशा सही रहता है। इसका ब्राइट कलर बच्चों को अाकर्षित करता है।
18 शेल्फ में किताबों को खड़ा करके रखें। लिटा कर रखने का मतलब है कि इन्हें पढ़ा नहीं जा रहा। इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है। जो किताबें नहीं पढ़नी हों, उन्हें बुक शेल्फ से हटा दें।

interior-3


19 किसी कमरे के इंटीरियर में अाधुनिक बदलाव लाना चाहते हैं, तो बिल्ट इन बुककेस, मल्टी ड्राअर चेस्ट, हैंगिंग लाइट्स, ब्राइट वॉल पेपर्स का लगवाएं। सुंदर काउच या सोफे से भी कमरे को स्टाइलिश अौर नया रूप दिया जा सकता है।
20  घर के कमरे छोटे हों तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए हल्के रंगों जैसे पिंक, मोव, ब्लू कलर से पेंट करवाएं। अाजकल वाइट कलर भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कमरे में डिजाइनर मिरर का इस्तेमाल करने भी यह बड़ा दिखेगा।