Tuesday 29 December 2020 12:57 PM IST : By Nisha Sinha

वीडियो कॉल या ऑनलाइन सेशंस के लिए कैसा हो होम इंटीरियर

video-home-interior

ऑफिस की मीटिंग हो या बच्चों की पेरेंट्स-टीचर मीटिंग, इन्हें ऑनलाइन अटेंड करना आज का नया शगल है। फिल्म स्टार्स भी वीडियो कॉलिंग के लिए अपनी पसंद का बैकड्रॉप बनाते हैं। अब सैफ और करीना कपूर को ही लें, उन्होंने अपने वीडियो कॉल लाइव सेशन के लिए बुक शेल्फ को बैकड्रॉप की तरह इस्तेमाल किया है। वीडियो कॉल्स के लिए बैकड्रॉप डिजाइन करना आज का नया शौक बन कर उभरा है। ऐसा ही कुछ वर्क फ्रॉम होम करनेवालों के साथ भी है। आइए जानें, किस तरह से आप अपने घर को वीडियो कॉल्स या लाइव सेशन के लिए आकर्षक और फ्रेंडली बना सकते हैं।

अगर आपका प्रोफेशन एजुकेशन फील्ड से जुड़ा है, जैसे टीचिंग, पब्लिकेशन हाउस एंप्लॉइज, राइटर्स, ऐसे प्रोफेशन से जुड़े लोग बैकग्राउंड में बुक शेल्फ को रखें। छोटे बुक शेल्फ भी बैकग्राउंड में सजाए जा सकते हैं। फ्लोर पर ज्यादा स्पेस नहीं है, तो हैंगिग बुक शेल्फ इस्तेमाल में लाएं। आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो किसी चेस्ट ऑफ ड्राॅअर्स को भी अपना बैकड्रॉप बना सकते हैं। उस पर किताबों को सजाएं। किताबों को उसके साइज या सब्जेक्ट के हिसाब से रखें। ऑनलाइन क्लासेज करनेवाले सीनियर क्लास के बच्चों के लिए भी पेरेंट्स एेसी ही खास सीटिंग अरेंजमेंट कर सकते हैं। कई बार क्लास के दौरान, ओरिएंटेशन के दौरान या फिर ऑनलाइन पीटीएम में पेरेंट्स को कैमरे के सामने बैठना होता है। ऐसे में वे चाहते हैं कि कैमरे के उस पार बैठे टीचर व दूसरे पेरेंट्स को उनके घर का सुंदर व क्लीन लुक ही नजर आएं। मिसेज कीर्ति वाजपेयी को ही देख लें। उन्होंने अपने 9 साल के बेटे की लाइव क्लास के लिए डाइनिंग एरिया को सलेक्ट किया है। वे कहती हैं, ‘‘क्लास का लुक देने के लिए डाइनिंग चेअर के पीछे की दीवार पर मैंने ब्लैक बोर्ड टांगा है। क्लास एक्टिविटीज के कट आउट्स लगाए हैं। इंडिपेंडेंस डे, टीचर्स डे जैसे मौके पर हुई क्लास एक्टिविटीज में उसके लुक और प्रेजेंटेशन की तसवीरें लगायी हैं। इससे वह एरिया गंभीर लगता है, बच्चे को लगता है कि वह क्लास में ही बैठा है और उसे क्लास के रूल्स फॉलो करने हैं।’’

video-3

एक बात का खास ध्यान रखें कि वीडियो कॉलिंग करने की स्पेस हमेशा कंफर्टेबल हो। रोज वीडियो कॉल या ऑनलाइन मीटिंग करने की जरूरत पड़ती है और लैपटॉप के बजाय अगर आप टैब या फिर मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए एक कैमरा होल्डर की व्यवस्था करें। बेडरूम से बातचीत करने के दौरान होल्डर को बेड पर एक छोटी सी मेज पर लगाएं। उसमें फोन को फिक्स कर लें और आराम से लंबी बात करें। चाहें, तो इसके लिए साइड टेबल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास लंबा ट्राईपॉड है, तो इसे रखने के लिए बेडरूम का एक एेसा कॉर्नर चुनें, जहां फिक्स कर देने के बाद वह गिरे नहीं। कॉर्नर एेसा चुनें, जहां कोई बार-बार आता-जाता नजर ना आए, इससे ट्राईपॉड डिस्टर्ब नहीं होगा।

तक्षणी की फाउंडर रिचा उप्पल के अनुसार आपका इंटीरियर आपकी पर्सनेलिटी बताता है। इसलिए यह जरूरी है कि जिस भी एरिया या स्पेस से आप कॉल करें, वहां नेचुरल या आर्टिफिशियल लाइट की सुविधा हो, क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा आएगी। सूनी दीवार पर ब्राइट कलर्स की पेंटिंग्स लगाएं।

आर्ट के लिए आइडिया

आपका प्रोफेशन आर्ट फील्ड से जुड़ा है, तो घर के उस हिस्से को चुनें, जहां आप अपनी कलाकृतियों को सजा कर रख सकें, ताकि उनका शानदार डिस्प्ले हो सके। अगर जगह छोटी है, तो ओपन ड्रॉअर की अलमारी में इसे सजाएं। एक जैसी कलाकृति ना सजाएं। अपने सुंदर आर्टवर्क्स को शेल्फ में रखें। यहां नेचुरल लाइट आती हो, तो बहुत ही अच्छी बात है, वरना वहां लाइट की बढ़िया व्यवस्था करें। अगर आप आर्ट टीचर हैं और घर से ही ऑनलाइन क्लासेज लेे रहे हैं, तो यह और भी जरूरी हो जाता है।

video-home-1

अगर ज्यादा स्पेस नहीं है, तो कुछ प्लेन लेकिन मजबूत ओपन रैक्स लगवाएं, जो आसानी से वॉल में फिक्स हो जाते हों। आजकल एब्सट्रैक्ट या आड़े-तिरछे डिजाइन के रैक खूब पसंद किए जा रहे हैं। ये कम से कम 10 से 12 हो सकते हैं। ऐसी मेज भी रख सकते हैं, जिसमें बहुत सारे छोटे बड़े ड्रॉअर हों, ताकि आप अपने आर्ट टूल्स आप उसमें रख सकें।

रूमानी कॉल

आप रोमांटिक मूड के हैं या फिर हसबैंड और वाइफ अलग-अलग शहर में जॉब करते हैं, तो उनके बैकड्रॉप का बेहद रूमानी दिखना जरूरी है। इसके लिए बेडरूम में एेसी जगह चुनें, जहां वॉल पर उनकी रोमांटिक तसवीरें लगी हों। तकिए का सहारा ले कर बेड पर बैठ कर बातचीत कर रहे हैं, तो बगल की साइड टेबल पर उनके दिए खास गिफ्ट्स भी कमरे में रखें, जिससे आपसी प्यार भरी यादें ताजा बनी रहें। साइड टेबल एेसी होनी चाहिए कि जिस पर लैंप शेड रखने की जगह हो, ताकि देर तक बात करने के बाद रात होने पर तुरंत लाइट ऑफ कर दें।

कैसा हो सिंगल व्यक्ति का बेडरूम

पेरेंट्स से दूर वन बेडरूम फ्लैट में रहते हैं, तो बेड को कॉल की जगह बनाएं। दिनभर की स्टडी या जॉब से थकने के बाद बेड पर आराम से लेट कर आप उनसे वीडियो कॉल पर बातें कर सकते हैं। हो सके, तो ब्राइट परदों, कुशन और बेड लिनन से रूम को कूल लुक दें। नेचर लवर हैं, तो अपने बेडरूम की विंडो के पास प्लांट लगे पॉट्स रखें।