Thursday 15 June 2023 12:26 PM IST : By Ruby Mohanty

क्या पब्लिक टॉयलेट यूज करते समय इन्फेक्शन का डर रहता है

uti

एचपीवी इन्फेक्शन सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज है। सिर्फ पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से इसके होने की संभावना कम ही होती है। जानिए अपने कई सवालों का वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सुषमा सिन्हा से सीधा जवाब- 

प्रश्नः क्या किसी महिला को एचपीवी इन्फेक्शन पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने पर हो सकता है? इससे किस तरह बचा जाए?

fruit-plate

उत्तरः एचपीवी इन्फेक्शन सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज है, जो सेक्स संबंधों के कारण होती है। सिर्फ पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से इसके होने की संभावना बहुत कम है। इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन उपलब्ध है। इसके छह महीने में 2 या 3 टीके लगते हैं। मल्टी सेक्सुअल पार्टनर से बचें, क्योंकि इससे एचपीवी हो सकता है।

प्रश्नः मेरा मेनोपॉज हुए 2 साल हो चुके हैं। इस महीने मुझे पहले की तरह 5 दिनों तक पीरियड्स हुए। यह सामान्य है या चिंता की बात है?

अगर आपका मेनोेपॉज हो गया है और 2 साल बाद आपको ब्लीडिंग होती है, तो यह बहुत चिंता की बात है। यह सामान्य तो बिलकुल नहीं है, आप तुरंत अपनी डॉक्टर से मिलें। वे आपका अल्ट्रासाउंड और जरूरी जांच कराएंगी। आपको बायोप्सी की सलाह भी दे सकती हैं।

प्रश्नः मुझे पीसीओडी है। मैं रेगुलर दवाएं ले रही हूं। सब कंट्रोल में है, पर अभी मेरी शादी नहीं हुई। क्या शादी के बाद प्रेगनेंसी में दिक्कत हो सकती है?

उत्तरः पीसीओडी की रेगुलर दवाएं लेने से पीरियड्स नियमित रहेंगे। निश्चित रूप से पीसीओडी के मामलों में कंसीव करने की संभावना कुछ कम हो जाती है, क्योंकि हर महीने अंडा रिलीज नहीं होता है। इसके अलावा हो सकता है, अंडे की क्वॉलिटी अच्छी ना हो। इसका मतलब यह हरगिज नहीं है कि आप प्रेगनेंट नहीं हो सकतीं। फर्टिलिटी की ऐसी दवाएं आती हैं, जिन्हें शादी के बाद लेने से आप प्रेगनेंट हो सकती हैं, इसलिए घबराएं नहीं, अच्छे डॉक्टर से मिलें। इसके अलावा अपनी डाइट और वजन पर कंट्रोल रखने की कोशिश करें। 

प्रश्नः प्रेगनेंसी का सातवां महीना चल रहा है। पति का ट्रांसफर हो गया है। मुझे ट्रेन से 12 घंटे का सफर करना होगा। क्या इतना लंबा सफर करना ठीक रहेगा?

उत्तरः अगर कोई कॉिम्प्लकेशन नहीं है, तो आप 12 घंटे का सफर कर सकती हैं। ट्रेन में वैसे भी आराम करने की सुविधा होती है, तो कोई दिक्कत नहीं है।

प्रश्नः पिछले 6 महीने से मुझे सेक्स के दौरान बहुत दर्द होता है, पहले ऐसा नहीं था। मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तरः अगर आपको सेक्स के समय दर्द होता है, तो इसकी कई वजह हो सकती हैं। सबसे अच्छा होगा कि आप गाइनीकोलॉजिस्ट से सलाह लें। वे आपसे पूरी जानकारी लेंगी, आपकी जांच करेंगी। इसके बाद वे आपको कुछ जांच कराने को कहेंगी। इसकी इन्फेक्शन या एंडोमीट्रियोसिस के अलावा कोई और वजह भी हो सकती है, जिसका पता चलना बहुत जरूरी है। उसी के आधार पर आपका इलाज होगा।

प्रश्नः मुझे वाइट डिस्चार्ज की समस्या है। क्या सही डाइट ले कर इसे कंट्रोल किया जा सकता है?

उत्तरः यह एक लोकल इन्फेक्शन है, इसे डाइट से कंट्रोल नहीं किया जा सकता। आपको इसके लिए दवाइयां लेनी होंगी, उसके बाद यह ठीक हो जाएगा। वैसे आप अपनी डाइट में दही शामिल कर सकती हैं। अपनी अच्छी सेहत के लिए हर महिला का अपने खानपान में दूध, दही, हरी सब्जियां, अंडे व सोयाबीन शामिल करना अच्छा रहता है। इससे कमजोरी और थकान की समस्या काबू में रहती है। लेकिन पहले अपना इलाज कराएं।