Wednesday 12 January 2022 05:07 PM IST : By Nishtha Gandhi

ज्वेलरी ऐसी कि दिल आ जाए

हालांकि कोविड के बढ़ते केसेज की वजह से त्योहारों और आने वाले वेडिंग सीजन का रंग थोड़ा फीका ही है, पर फिर भी अपने घर में आप पूरे उत्साह के साथ इन मौकों को सेलिब्रेट कर सकती हैं। चाहे लोहड़ी हो, मकर संक्रांति हो या फिर कोई और खुशी का मौका हो, इन्हें आप घर में ही सज संवर कर अच्छी तरह सेलिब्रेट कर सकती हैं। जानिए किस तरह के ज्वेलरी कैसी ड्रेसेज के साथ आप टीम अप करके तैयार हो सकती हैं। 

लोहड़ी के मौके पर अगर आप शरारा सूट या नॉर्मल पटियाला सूट पहन रही हों, तो इसके साथ पीपल पत्ते के डिजाइन वाला कुंदन का नेकपीस पहन सकती हैं, इसके साथ चांद बाली, मांग टीका औरर कुंदन के कंगन पहनें, ये कंगन आपके चूड़े के लुक और भी ज्यादा इन्हैंस कर देंगे। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बोल्ड आई मेकअप करें।

kalyan-6 ज्वेलरीः कल्याण ज्वेलर्स

वहीं बात मकर संक्रांति की करें, तो इस दिन अपने लुक को ट्रेडिशनल ही रखें। इस दिन ट्रेडिशनल साड़ी के साथ आप मां लक्ष्मी के डिजाइन वाले कासूमलाई चोकर पहनें या फिर रूबी के फ्लोरल डिजाइन वाला सोने के चपटे मोटी वाला लंबा हार, दोनों ही खूबसूरत लगेंगे।

kalyan-3 ज्वेलरीः कल्याण ज्वेलर्स

लोहड़ी पर अगर आप सिल्क की हेवी साड़ी या लहंगा पहन रही हों, तो अपने लुक को बैलेंस करने के लिए लाइटवेट चोकर पहन सकती हैं। फ्लोरल डिजाइन वाला गोल्ड का चोकर लोहड़ी के उत्साह और उमंग का प्रतीक भी है। वैसे आजकल ज्वेलरी में कुंदन और फ्लोरल वर्क काफी फैशन में है।

kalyan-2 ज्वेलरीः कल्याण ज्वेलर्स

कल्याण ज्वेलर्स के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर रमेश कल्याणरमन का कहना है, ‘‘ ट्रेडिशनल ज्वेलरी में जो चीज सबसे ज्यादा यंग वुमन को लुभा रही है, वह है चांद बाली। इसका फैशन लौट-लौट कर आ रहा है। सिंपल चांद बाली हो या फिर फ्लोरल डिजाइन वाली स्टोंस से सजी चांद बाली, किसी सिंपल आउटफिट को पार्टी लुक में तब्दील कर सकती है।’’ 

kalyan-1 ज्वेलरीः कल्याण ज्वेलर्स

अगर आपका इरादा सूट या अनारकली पहनने का हो, तो इस तरह की चांद बाली आप ट्राई कर सकती हैं। 

kalyan-4 ज्वेलरीः कल्याण ज्वेलर्स

अगर आपको कलरफुल स्टोंस वाली ज्वेलरी पसंद हो, तो आपके लिए बेस्ट हैं ये हेवीवेट कफ ब्रेसलेट और कॉकटेल रिंग। रूबी और एमेराल्ड का कलर कॉम्बिनेशन बहुत खूबसूरत लगता है, साथ ही ये दोनों चीजें आजकल न्यूली मैरिड महिलाओं को खूब लुभा भी रही हैं। यही वजह है कि रियल ज्वेलरी पहनने की शौकीन महिलाएं इस तरह के ज्वेलरी पीसेज को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहती हैं। 

kalyan-5 फ्लोरल डिजाइन वाला गोल्ड का चोकर लोहड़ी के उत्साह और उमंग का प्रतीक भी है। ज्वेलरीः कल्याण ज्वेलर्स