Thursday 15 October 2020 04:57 PM IST : By Nisha Sinha

आपकी ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगाता है दुपट्टा

dupatta-5-oct-19

इंडियन फैशन में बनारसी दुपट्टे ने फिर एंट्री ले ली है। बनारसी सिल्क दुपट्टे में जाल, बूटी, बूटा, ड्रॉप डिजाइन हमेशा से सबके फेवरेट रहे हैं। ऐसे दुपट्टे के साथ यूनीकलर अनारकली सूट व हेवी झुमके जंचते हैं।

dupatta-4-oct-19

- सीक्वेंस वर्क का नेट दुपट्टा वॉर्डरोब में हो, तो मजा आ जाता है। चौड़ी लेस और मिरर वर्कवाले एेसे नेट दुपट्टों की भी खूब डिमांड है। यह सिंपल से सूट को भी शानदार बना देता है।

- यंग लड़कियों को शिफॉन फैब्रिक का फॉइल प्रिंटेड दुपट्टा बेहद पसंद आ रहा है, क्योंकि इसे आसानी से संभाला जा सकता है। चंदेरी और कॉटन में भी फॉइल प्रिंटेड दुपट्टे बाजारों में खूब मिल रहे हैं।

dupatta-fashion-oct-19

- पंजाब का रंगबिरंगा फुलकारी दुपट्टा बैसाखी में ही नहीं, पारंपरिक तीज-त्योहारों में खूब पहना जाता है। रंगीन धागों से बने इस दुपट्टे के साथ सिल्क का सूट पहनें। ये दुपट्टे, कॉटन, सिल्क और क्रेप में मिलते हैं।

- दुपट्टे के साथ-साथ एप्लीके वर्क का स्टोल आकर्षक दिखता है। ऐसे एप्लीके पर रेशमी और सूती धागों की एंब्रॉइडरी होती है, जिससे ऐसे स्टोल को ट्रेडिशनल टच मिलता है।

dupatta-2-oct-19

- चुनरी प्रिंट का सिंपल सूट है, तो उसके साथ गोटापट्टी वर्क का दुपट्टा लें। इससे ड्रेस की खूबसूरती और भी बढ़ेगी। आप और भी आकर्षक दिखेंगी।

dupatta-3-oct-19

- कच्छ वर्क का मिरर वर्क दुपट्टा हर पारंपरिक मौके के लिए खास है। छोटे के बजाय बड़े-बडे़ मिरर वर्क वाले दुपट्टे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसे लॉन्ग कुरतियों या चोली के साथ पहन कर देखें।

- एलीगेंट लुक के लिए प्रिंटेड चंदेरी, सोबर लुक के लिए कलमकारी, ऑफिस लुक के लिए मधुबनी पेंटिंग का, बॉस लुक के लिए चिकनकारी का दुपट्टा अपने पास जरूर रखें। हर मौके को नए दुपट्टे से हसीन बना दें।