Wednesday 23 September 2020 04:46 PM IST : By Ruby Mohanty

सीखें स्कार्फ बांधने के स्टाइलिश तरीके

scarf-4

⇛ ब्लेजर पहनें। गरदन पर डबल टाई नाट की तरह स्कार्फ बांध लें ।
⇛ प्लेन सिल्क स्कार्फ सिर से अोढ़ते हुए ठोड़ी के नीचे गरदन के ऊपरी हिस्से पर बांधें। दूसरे स्कार्फ को तिकोना करें, सिर पर अोढ़ें अौर गरदन के पीछे बांधें। स्कार्फ के दाएं तरफ के सिरे को बायीं तरफ अौर बाएं तरफ के सिरे को दायीं तरफ करते हुए सामने ठोड़ी के नीचे ला कर नॉट लगाएं। 
⇛ कलरफुल शिफॉन के रेक्टेंगुलर स्कार्फ को सिर से अोढ़ते हुए गरदन के पिछले हिस्से पर बांधें अौर छोड़ दें। कोशिश करें कि रेक्टेंगुलर स्कार्फ का बॉर्डर सिर के ऊपर हेअर बैंड की तरह दिखे।
⇛ बड़े कलरफुल सिल्क स्कार्फ को तिकोना करें। फिर सिर से अोढ़ते हुए गरदन के पिछले हिस्से के ऊपर नॉट बांध कर छोड़ दें।
⇛ नेट स्कार्फ को सिर से अोढ़ते हुए सिर के पीछे अौर गरदन के ऊपर नॉट लगाएं।
⇛ सिल्क के स्कार्फ से कान को कवर करते हुए गदरन के पिछले हिस्से को कवर करें अौर सिर के ठीक ऊपर फ्लावर नॉट बना कर छोड़ दें, जो लहराता नजर अाए।
⇛ सिल्क के स्कार्फ को गरदन के पीछे नॉट लगा कर छोड़ दें। फुल साइज स्कार्फ होना चाहिए। यह कैजुअल अाउटफिट पर अच्छा लगेगा।      

scarf-5

हिजाब की अदा भी अलग
इन दिनों मुंबई अौर केरल की कुछ मुस्लिम लड़कियां हिजाब को कुछ नए अंदाज में पहन रही हैं। इंस्टाग्राम में उनके कई फॉलोअर्स हैं। ये लड़कियां ड्रेस से मैचिंग कलरफुल हिजाब भी बना रही हैं अौर यूट्यूब में इन्हें पहनने के अंदाज भी बता रही हैं। हिजाब रेशमी, मलमल अौर प्योर शिफॉन के भी बनाए जा रहे हैं। हिजाब कुछ अौर नहीं, बल्कि फुल साइज स्कार्फ ही है। बड़े होने की वजह से इसे अलग-अलग अंदाज में पहना जा सकता है। शिमरी हिजाब डेनिम जैकेट, जींस अौर स्नीकर्स के साथ पहनने पर सिर्फ पॉल्यूशन से ही बालों को सेफ नहीं रखता, बल्कि फैशन स्टेटमेंट भी बन जाता है। सरदियाें में फुल बॉडी कवर वेस्टर्न अाउटफिट के साथ शिमरी हिजाब को स्कार्फ की तरह अपने सिर पर बांध कर पहनें अौर स्टाइलिश दिखें।