Wednesday 23 September 2020 04:46 PM IST : By Nishtha Gandhi

प्लस साइज ड्रेस खरीदने के 10 रूल्स याद रखें

मोटी महिलाएं अगर वेस्टर्न ड्रेसेज पहनने की शौकीन हैं, तो इन 10 बातों का ध्यान जरूर रखें-

plus-size-2


1 सिंगल कलर में शॉर्ट ड्रेस पहन रही हैं, तो भरे हुए प्रिंट पहनें। इससे अापकी बॉडी का बल्ज छिप जाएगा। अगर पैर भी मोटे हैं, तो ड्रेस की लेंथ घुटनों से थोड़ा नीचे तक रखें। ड्रेस के साथ मैचिंग एक्सेसरीज भी पहनें, लेकिन वे ज्यादा भारीभरकम ना हों। बेहतर होगा कि स्लीक लुक वाले इयररिंग्स अौर हाथ में एक स्मार्ट रिस्ट वॉच पहनें।
2 अगर बस्ट एरिया हेवी है, तो वी नेकवाली ड्रेस पहनें, जिसमें कमर के पास गैदर्स हों। इससे पेट की चरबी भी छिप जाएगी। अगर ड्रेस सिंगल कलर की है, तो इसके साथ न्यूड कलर का बैग अौर सैंडल पहनें। इससे सारा फोकस ड्रेस पर रहेगा।
3 मोटी महिलाएं लगभग 1-2 इंच की हाई हील पहनें। इससे उनकी टांगें पतली दिखेंगी अौर फिगर हाईलाइट होगी। हील पहन कर चलते समय बैलेंस बनाए रखें, वरना अाप सबके बीच हंसी की पात्र बन जाएंगी।
4  कपड़ों की सही फिटिंग होनी भी बहुत जरूरी है। ये ना ज्यादा ढीले अौर ना ज्यादा टाइट हों। टाइट कपड़े पहनने से शरीर की चरबी यहां-वहां से झांकेगी अौर ढीले कपड़े पहनने से अाप ज्यादा मोटी नजर अाएंगी।
5  सही फिटिंग के अंडरगारमेंट्स पहनने से अापके कपड़ों की फिटिंग भी ठीक रहेगी अौर यहां-वहां से चरबी लटकती हुई नहीं दिखेगी। किसी एक्सपर्ट की मदद से ब्रा के सही नाप की जानकारी लें।
6  पेट पर चरबी हो, तो लो वेस्ट पैंट पहनें, यह हिप्स अौर पेट की चरबी को छिपा लेगी। वेस्ट से पेपलम ड्रेस भी पेट की चरबी छिपाने में मदद करेगी।

plus-size


7  जींस या ट्राउजर्स पहनने का शौक हो, तो उसके साथ कमर के नीचे तक की लेंथ का टॉप या कुरता पहनें। हिप्स की चरबी भी छिप जाएगी।
8  नीचे से चौड़ी जींस या ट्राउजर्स पहनने से थाईज की चरबी पर ज्यादा ध्यान जाएगा। बेहतर होगा कि मोटी महिलाएं स्ट्रेट कट जींस या ट्राउजर्स पहनें।
9 अकसर मोटी महिलाएं बटनवाली शर्ट पहनने से डरती हैं। उनका सोचना होता है कि इससे वे अौर मोटी लगेंगी, लेकिन यह गलत है। इससे अाप पतली अौर लंबी नजर अाती हैं। अगर इसे जैकेट या ब्लेजर के नीचे पहना जाए, तो इससे कमर पतली अौर लंबी नजर अाती है।
10  ड्रेस पर अगर स्ट्राइप्स पसंद हैं, तो अाड़ी रेखाअों के बजाय खड़ी अौर पतली स्ट्राइप्स वाली ड्रेस पहनें। एसिमिट्रीकल स्ट्राइप्स से अाप दुबली नजर अाती हैं। अगर खड़ी स्ट्राइप्स पहन रही हैं, तो चौड़ी के बजाय पतली स्ट्राइप्स पहनें।