Wednesday 23 September 2020 04:46 PM IST : By Nisha Sinha

स्लीवलेस ड्रेस पहन रही हों, तो इन फैशन टिप्स को फॉलो करें

स्लीवलेस ड्रेस में अपनी पर्सनेलिटी को अौर भी स्मार्ट अौर ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें-

sleeves-2


⇛ स्लीवलेस ड्रेस में बांहें लंबी दिखती हैं। अगर अापकी बांहें थोड़ी भारी हैं, तो इस तरह की ड्रेस में अापकी बांहें पतली नजर अाएंगी। अगर अापकी बांहें पतली हैं, तो अाप मोटा ब्रेसलेट या चूड़ियां पहनें।
⇛ स्लीवलेस ड्रेस पहनते समय इस बात का ध्यान रखें कि अंडरअार्म्स के पास से शरीर ज्यादा नजर ना अाए। ड्रेस खरीदते समय ध्यान रहे कि अार्म होल का कट सही हो।
⇛ किसी पार्टी के लिए प्लेन स्लीवलेस कुरती या शर्ट पहन रही हैं, तो स्टडेड या बीडेड नेकपीस पहनें। अापकी ड्रेस बेहद खूबसूरत नजर अाएगी।
⇛ हेवी वर्क की नेकलाइन वाली स्लीवलेस ड्रेस पहन रही हैं, तो कानों में अच्छे से मैचिंग टियर ड्रॉप पहनें, इससे अाप अौर भी अाकर्षक लगने लगेंगी।
⇛ शॉर्ट स्लीवलेस ड्रेस पहनते समय कॉन्फिडेंस में रहें, ज्यादा कॉन्शस होने की जरूरत नहीं।

sleeves-3


⇛ ब्राइट कलर की नी लेंथ वनपीस स्लीवलेस ड्रेस अाजकल फैशन में है। इस ड्रेस के साथ अच्छा फुटवेअर जरूर पहनें। टी स्ट्रैप फुटवेअर स्मार्ट लगेगा।
⇛ अगर अाप स्लिम हैं, तो स्लीवलेस वन पीस शॉर्ट ड्रेस के साथ टोट बैग लें अौर अापकी बॉडी हेवी है, तो इस ड्रेस के साथ कंधे पर स्लिंग बैग लें।
⇛ बटनडाउन स्लीवलेस ट्यूनिक, फ्रंट स्लिट लॉन्ग स्लीवलेस ड्रेस, पॉकेटवाली स्लीवलेस ड्रेस इन दिनों यंग गर्ल्स खूब पसंद कर रही हैं।
⇛ गरमी में ऐसी ड्रेस खरीदने का प्लान है, तो फैब्रिक का जरूर ध्यान रखें। इस मौसम के लिए कॉटन अौर शिफॉन बेस्ट है। नरम-मुलायम अहसास कराने वाले रेयान फैब्रिक की स्लीवलेस ड्रेस भी खरीद सकती हैं।  
⇛ स्लीवलेस ड्रेस में पर्सनेलिटी थोड़ी बोल्ड नजर अाती है। ऐसे में चाहें, तो गले में सॉफ्ट स्कार्फ डालें।